Bihar News: वैशाली जिले के देसरी प्रखंड के गनियारी टोला गंगा नदी से करीब एक किलोमीटर दूर बांध किनारे बसा हुआ है. गंगा नदी में लगातार जल स्तर में बढ़ोतरी होने से गांव की संपर्क पथ पर करीब 08 फीट पानी लग गया है, जिसके कारण बाढ़ की स्थिति को देखते हुए लोग अब गनियारी टोला छोड़कर ऊपरी इलाके के तरफ मूव कर रहे हैं.

हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी 

गनियारी टोला करीब 500 से अधिक आबादी का गांव है. करीब 65 घर हैं. सभी परिवार किसान हैं. सभी खेती बाड़ी और पशु पालन कर परिवार भरन पोषण करते हैं. गंगा की जल स्तर में बढ़ोतरी होने से किसान की सारी फसलें डूब गई हैं. पशु के लिए खेत में उपजे चारा डूब गए हैं. पशुपालकों को अब परेशानी हो रही है. इसको लेकर किसान पशु को ऊपरी इलाके में लेकर पहुंच रहे हैं. लोग अपने अपने घरों से सारे सामान लेकर दूसरे स्थान पर जाने को विवश हो गए हैं. गांव के चारों तरफ गंगा का पानी ही पानी नजर आ रहा है. 

गंगा नदी के गोद में समा गया सब कुछ 

जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर है. बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामदौली सूरदास घाट की जहां 3 दिनों के भीतर अचानक से पानी में वृद्धि हुई है और सड़क के संपर्क में गंगा नदी पहुंच चुका है. किनारे पर बसें किसानों को भी गंगा नदी ने मुश्किल बढ़ा दिया है. किसान अपने पशुओं को अलग शिप्ट कर रहे हैं. चारों तरफ गंगा नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है. पशुओं का चारा के साथ-साथ फसल को भी किसान नहीं बचा पाए, सभी गंगा नदी के गोद में समा गया है. 

ये भी पढ़े- Bihar News: कांवड़ियों से भरी बस पेड़ से टकराई, 40 लोग हुए घायल, सभी की हालत गंभीर…