मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज दोपहर तेज आंधी-तूफान के चलते बड़ा हादसा हो गया. यहां घाटकोपर इलाके में पेट्रोल पंप पर लोग अपनी गाड़ियों में तेल भरवा रहे थे. तभी आंधी-तूफान के चलते एक बड़ी होर्डिंग लोहे के एंगल समेत पेट्रोल पंप पर गिर गई. इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग अपने जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

जानकारी के मुताबिक, इस खौफनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर NDRF की टीम ने 67 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि हादसे में 100 से ज्यादा लोग होर्डिंग के मलबे के नीचे फंसे हुए थे. पेट्रोल पंप में होर्डिंग गिरने की घटना कैमरे में भी कैद हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

पुलिस ने बताया कि पेट्रोल पंप में होर्डिंग गिरने की घटना घाटकोपर के रमाबाई इलाके की है. हादसा होते ही पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया. कई कार और बाइक सवार होर्डिंग के नीचे दब गए. होर्डिंग लोहे के एंगल के सहारे टिका हुआ था. इस वजह से हादसे में ज्यादा नुकसान हुआ है.

BMC ने दर्ज कराया पुलिस में केस

इस हादसे में गंभीरता दिखाते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने घाटकोपर में हुई होर्डिंग दुर्घटना मामले में पुलिस में केस दर्ज कराया है. रेलवे और होर्डिंग लगाने वाली प्राइवेट कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक