संतोष राजपूत, डोंगरगढ़. जिले में हुए 24 घण्टे से भी ज्यादा हुए बारिश के बाद तापमान में लगातार गिरावट हो रहा है. तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास आने के बाद ठंड बड़ गई है. जिससे बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है, तो कई घर में ही रहने को मजबूर हो गए है.
वहीं सुबह-सुबह ठिठुरते स्कूल जा रहे बच्चों को राहत देने शासन प्रशासन ने अब तक विद्यालयों के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया है. जिसके कारण दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से पढ़ने आ रहे बच्चों को शरीर अकड़ा देने वाली ठंड में स्कूल आने को मजबूर है. जिसके कारण कई बच्चे बीमार पड़ रहे है.
वहीं इस सम्बंध में उच्च अधिकारी से चर्चा करने पर बताया कि अभी तक कोई स्कूलों को बंद करने या समय में परिवर्तन करने जैसे आदेश नहीं आया है.
एका एक मौसम में आई गिरावट ने सभी को प्रभावित कर दिया है. लोग शाम होते ही अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे है. जिसके कारण समय से पहले दुकाने बंद हो रहे है. वहीं कई लोग ठंड से बचने अलाव का सहारा ले रहे है. सबसे ज्यादा खुले आसमान में काम करने वालों के लिए दिक्कत बड़ गई है.