रायपुर. इन दिनों छत्तीसगढ़ में राजधानी समेत कई इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट आई है. रायपुर के तापमान में नार्मल से 3 डिग्री तक का गिरावट आया है. वहीं साउथ छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में वृद्धि का अनुमान है.

अम्बिकापुर का तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम हुआ है. पेंड्रा के तापमान में सबसे अधिक गिरावट 7 डिग्री कम हुआ है. रायपुर का तापमान नार्मल से 3 डिग्री कम हुआ. पेंड्रा रोड का आज का न्यूनतम तापमान 6.9, अम्बिकापुर 7.1, रायपुर का तापमान 12.1 है.

हिमालय में हुई बर्फबारी के बाद उत्तर की तरफ से आ रही है ठंडी हवा के कारण प्रदेश में ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान कल से न्यूनतम तापमान बढ़ेगा. नार्थ में न्यूनतम तापमान में कमी रहेगी.