हेमंत शर्मा,रायपुर. नगर निगम रायपुर में आज महापौर प्रमोद दुबे की अध्यक्षता में मेयर इन कॉउंसिल  (एमआईसी ) की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. जिसमें प्रमुख रूप से तालाब सौंदर्यीकरण ,बलबीर जुनेजा इनडोर स्टेडियम ऑपरेशन और मेंटेंनेंस हेतु द्वितीय निविदा और सफाई व्यवस्था का मुद्दा भी शामिल था. वहीं बैठक में आये सफाई के बदले यूजर चार्ज लेने के प्रस्ताव को सदस्यों ने गिरा दिया.

इसके अलावा सरदार बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम के ऑपरेशन और मेंटेनेंस के लिए इसे एमएस बंसल इंफ्राप्रॉजेक्ट कंपनी को 61 लाख रुपये में भाड़ा में दिया गया. निगम ने इस कम्पनी को दस साल के लिए भाड़े में दिया है.जिसका हर तीन साल में भाड़े का रिव्यू होगा. साथ ही  बैठक में चर्चा के बाद स्ट्रीट लाइट लगाने का ठेका लेने वाली कम्पनी को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है और इस कंपनी को 48 घंटे में 50 कर्मचारी नियुक्त करने के आदेश दिए है.

 

निगम ने ऑफेसट मूल्य किया कम…

इसके अतिरिक्त निगम में चर्चा के बाद अपनी दुकानों का ऑफसेट मूल्य कर दिया है. जिसमें सुभाष स्टेडियम,सिविल लाइन कंकाली पारा की दुकानों का ऑफसेट मूल्य कम किया गया है. वहीं इस एमआईसी की बैठक में स्ट्रीट लाइट लगाने में देरी और कंपनी द्वारा धीमे काम करना का मुद्दा भी उठा. जिसके कारण निगम ने ईईएसएल कंपनी को फटकार भी लगाई है. निगम ने कंपनी को कहा है कि वे अपना काम जल्द पूरा करें.

बता दें कि इस महत्वपूर्ण बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर के पीछे होने को लेकर चर्चा हुई. साथ ही यह फैसला लिया गया कि अब मशीनों से हाइवे और आउटर के वार्डों की सफाई की जाएगी. हालांकि बैठक के पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि खारून नदीं के गिरते जलस्तर को लेकर भी इस बैठक में चर्चा होगी परंतु ऐसा नहीं हुआ.

ज्ञात हो कि खारून नदी का एनीकेट सूखने से शहर में पानी सप्लाई बुरी तरह प्रभावित रहा था. जिससे लोगों को उम्मीद थी की इस बैठक में इस विषय को लेकर जरूर चर्चा होगी. इस बैठक में 24 महत्वपूर्ण एजेंडो पर चर्चा हुई. बैठक में मुख्यरूप से महापौर प्रमोद दुबे के अलावा, निगम कमिश्नर रजत बंसल, एमआईसी सस्दय सहित अधिकारी मौजूद रहे.