रायपुर. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी मांगों के लिए आंदोलन की चेतावनी दिए जाने को लेकर. सरकार गंभीर हो गई है. इसी मसले पर आज पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एएन उपाध्याय ने एक हाई लेवल मीटिंग ली.
इस बैठक में डीजीपी के साथ सभी एडीजी भी मौजूद थे. बैठक में फैसला लिया गया है कि जो पुलिस कर्मी और उनके परिजन इस प्रदर्शन में शामिल होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उनका सपोर्ट करने वाले पुलिस अधिकारी को भी बर्खास्त किया जाएगा. सभी पर इंटेलिजेन्स द्वारा पैनी नज़र रखी जा रही है.