दंतेवाड़ा। एनएमडीसी बचेली में बनने वाले डायवर्सन मार्ग पर पालिका एनओसी के चलते महीनों से सड़क लटकी पड़ी है, जिसकी वजह से लौह अयस्क से लदी गाड़ियों को बीच शहर से गुजरना पड़ रहा है. बीटीओए संघ में चलने वाली गाड़ियों को पर्याप्त लोडिंग नही मिल पा रही है. टाउनशिप के लोग धूल-धुएं से परेशान हैं.
मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में लौह अयस्क की गाड़ियां टाउनशिप इलाके से होकर गुजरती है. जिसके चलते बचेली शहर के मुख्यमार्गो में दिनभर सैकड़ो गाड़ियों का जमघट हो सकता है.एनएमडीसी कार्यालय बचेली से मिली जानकारी के मुताबिक 13 जुलाई को दंतेवाड़ा कलेक्टर के माध्यम से एनएमडीसी ने निगम प्रशासन को अवगत कराया है. उसके बावजूद नगरपालिका बचेली के अड़ियल रवैये के चलते अब तक एनओसी नही मिल पाई है. जिसके चलते सड़क का निर्माण कार्य लटका हुआ है।
वनभूमि के हिस्से में पालिका बन रही रोड़ा
जिस मार्ग पर डायवर्सन सड़क का निर्माण होना है, उसकी दूरी लगभग 2 किलोमीटर है, जो कि किरन्दुल से सीधे बचेली के पुराने मार्केट के पिछले हिस्से से लोडिंग प्लांट की तरफ जाती है. जबकि यह सड़क वनभूमि में आती है. जिसके लिए वन विभाग ने एनएमडीसी को प्राम्भिक चरण की अनुशंसा करके सड़क मार्ग बनाने की अनुमति भी दे चुकी है. साथ ही पालिका में पत्राचार के माध्यम से 4 अगस्त 16 अगस्त को अवगत करा चुकी है. मगर पालिका प्रशासन द्वारा कोई जबाब नही दिया जा रहा. बीटीओए अध्यक्ष गौरांग शाह, जो बचेली नगरपालिका के अध्यक्ष भी है, कोई खासी रुचि नहीं दिखा रहे हैं.
जानकारी के लिए यहां यह बताना जरूरी है कि अभी हाल में ही गौरांग शाह बीटीओए के नेतृत्व में ट्रक मालिकों ने 16 दिनों तक हड़ताल किया था. जिसके चलते गाड़ी मालिकों की मांगों पर लोडिंग को लेकर सहमति बनी थी. लेकिन यह डायवर्सन पर अगर जल्द एनएमडीसी को पालिका सहमति देती है तो निश्चित ही ट्रक मालिकों को भी लौह अयस्क की लोडिंग भी अधिक मिल सकेगी. क्योकि वर्तमान में जिस जगह से गाड़िया भरकर निकल रही है.
वर्तमान में वह इलाका ट्रैफिक से भरा होता है. उस पर अधिक ट्रैफिक की वजह से दुर्घटना की सम्भावनाएं भी बढ़ जाती है.यहां साफतौर पर नजर आ रहा है कि पालिका नगरवासियों के हितों को लेकर कितनी गम्भीर है.