महासमुंद. नवरात्रि के अवसर पर माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए. तेज रफ्तार बोलेरो और ट्रक की आपस में जोरदार भिडंत हो गई, जिसमें कार में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक श्रद्धालु कोमना स्थित माता के मंदिर से दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे. उसी समय उनकी कार ट्रक से जा टकराई जिससे यह भयावह हादसा हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार घटना नुआपाड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात कोमना से माता के दर्शन कर लौट रहे थे. तभी उनकी बोलेरो नुआपाड़ा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई, जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि बोलेरो में 10 लोग सवार थे. हादसे के दौरान कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ कि अस्पताल में पहुंचते ही मौत हो गई है. इस तरह सभी 10 लोगों की हादसे में मौत हो गई.

बोलेरो इतना जबरदस्त सड़क हादसे का शिकार हुई है कि उसके परखच्चे उड़ गए है. श्रद्धलु उसमें फंस गए, उन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. मृतकों का नुआपाड़ा जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई. इसकी जानकारी लगते ही परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इस घटना से सभी स्तब्ध हो गए.

दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर छत्तीसगढ़ के केबीनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अक्षय ऊर्जा, बोर्ड अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा, उडीसा प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष एंव विधायक बंसतपंडा, महासमुंद जिला भाजपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गोल्डी, बागबाहरा जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू बसना नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता सम्पत अग्रवाल पहुंच गए.

हादसे में मरने वालों में सांकरा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह पप्पू, डॉ दिनेश व उसकी पत्नी व दो बच्चे, बलदीडीह के सरपंच पति मेघनाथ निषाद, अंसुला के मुकेश अग्रवाल, सांकरा के पूर्व सरपंच झुमुक नेताम के भांजी-भांजा व अन्य 1 की मौत हुई है. इसी तरह बलदीडीह के 5 व सांकरा के 4, अंसुला के 1 शामिल है जिनकी मौत हुई है.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=sWR_Jkju264[/embedyt]