Most runs in Duleep Trophy : दलीप ट्रॉफी अगले महीने यानी 5 सितंबर से शुरू होने वाली है. इस टूर्नामेंट का इतिहास काफी पुराना है. जानिए इसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज कौन हैं.
दलीप ट्रॉफी 2024/25 का आगाज 5 सितंबर से होने जा रहा है. इस बार इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी भी दिखने वाले हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर भी इस घरेलू टूर्नामेंट में खेल सकते हैं. साल 1961 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट ने 63 साल पूरे कर लिए हैं. इस दौरान कई खिलाड़ी आए और छाए. हम आपके लिए इस टूर्नामेंट के उन 6 बल्लेबाजों की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने रनों की बारिश की है. वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर भी हैं.
दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 6वें नंबर पर भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं. गावस्कर अपने जमाने के दिग्गज बैटर थे. वो बिना हेलमेट पहने क्रीज पर डटकर बैटिंग करते थे. उनके सामने दिग्गज गेंदबाज डेनिस लिली और माइकल होल्डिंग भी पानी भरते थे.
दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज?
वसीम जाफर
वसीम जाफर ने 1997 से लेकर 2013 तक दलीप ट्रॉफी में 30 मैच खेले. उन्होंने 54 पारियों में 55.32 की औसत से 2545 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 8 शतक, 13 फिफ्टी निकलीं.
विक्रम राठौर
दाएं हाथ के बल्लेबाज रहे विक्रम राठौर ने दलीप ट्रॉफी में जलवा दिखाया था. उन्होंने 25 मैचों की 45 पारियों में 51.47 की औसत से 2265 रन हैं. जिनमें 6 शतक, 11 फिफ्टी शामिल हैं.
अंशुमान गायकवाड़
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमान ने 1974 से 1987 तक दलीप ट्रॉफी के 26 मैचों की 42 पारियों में 2004 रन बनाए हैं. उनका औसत 52.73 रहा है. उनके बल्ले से 9 शतक, 4 फिफ्टी निकली हैं.
अजय शर्मा
दाएं हाथ के इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने 26 मैचों की 37 पारियों में 1961 रन बनाए हैं. जिसमें 7 शतक और 9 फिफ्टी हैं. यह रन 57.67 की औसत से आए हैं, उन्होंने 249 चौके और 3 छक्के भी जमाए थे.
आकाश चोपड़ा
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 1997 से 2011 तक 24 मैचों की 43 पारियों में 1918 रन बनाए हैं, जिनमें 6 शतक और 8 फिफ्टी शामिल हैं. उनका बैटिंग औसत 53.27 का रहा है. उनका हाई स्कोर 205* रहा.
सुनील गावस्कर
भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ने 1972 से 1986 तक 22 मैचों की 34 पारियों में 1859 रन बनाए हैं. जिसमें 6 शतक और 8 फिफ्टी शामिल हैं. गावस्कर का बैटिंग औसत 61.96 का रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक