Duleep Trophy 2024 : दलीप ट्रॉफी 2024 का आज से आगाज हो चुका है. पहले दिन 2 मैच हो रहे हैं. इंडिया ए टीम मुकाबला बेंगलुरु में टीम बी से हो रहा है, जबकि इंडिया टीम सी अनंतपुर में टीम डी से खेल रही है. टीम ए के कप्तान शुभमन गिल और टीम सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीते हैं. दोनों ने ही पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों मैचों को मिलाकर कुल 5 स्टार खिलाड़ी पहली पारी में फ्लॉप हुए हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.

दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले ही मैच में फ्लॉप हुए ये 5 स्टार

यशस्वी जायसवाल (Duleep Trophy 2024)

दलीप ट्रॉफी में यह खिलाड़ी इंडिया बी का हिस्सा है. उनकी टीम का मैच इंडिया ए से चल रहा है. अपनी टीम के लिए जायसवाल ओपनिंग करने आए. शुरुआत बढ़िया की और 6 चौके लगाकर 30 रन बनाए, वो अपनी पारी को आगे बढ़ाते इससे पहले खलील अहमद ने उन्हें शाश्वत रावत के हाथों कैच आउट करा दिया. जायसवाल ने पहली पारी में 59 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया.

सरफराज खान

सरफराज भी इंडिया बी का हिस्सा हैं, जो जायसवाल की टीम के लिए चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. उन्होंने 35 गेंदों में एक चौके की मदद से सिर्फ 9 रन बनाए और आउट हो गए. सरफराज को इंडिया ए के तेज गेंदबाज आवेश खान ने LBW किया.

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर इंडिया डी के कप्तान हैं, उनकी टीम का मैच इंडिया सी से चल रहा है. टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी अय्यर की टीम ने 77 रनों पर अपने 8 विकेट खो दिए हैं. कप्तान अय्यर ने 16 गेंदों पर एक चौके की मदद से सिर्फ 9 रन बनाए. वो पहले ही मैच में फ्लॉप हो गए.

देवदत्त पडिक्कल

बाएं हाथ का यह बल्लेबाज भी अय्यर की टीम का हिस्सा है, जो चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए थे. उन्हें विजय कुमार बैशाख ने अपना शिकार बनाया. पडिक्कल पहली पारी में बिना खाता खोले लौट गए. उन्होंने सिर्फ 4 गेंदों का सामना किया.

श्रीकर भरत

टीम इंडिया के लिए खेल चुका यह विकेटकीपर बल्लेबाज अय्यर की टीम के लिए खेल रहा है. पहली पारी में वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 42 गेंदों पर सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए. भरत के बल्ले से सिर्फ 2 चौके ही निकले.

    दलीप ट्रॉफी 2024 में कुल टीमें

    दलीप ट्रॉफी में कुल 4 टीमों में सभी खिलाड़ियों को बांटा गया है. 5 सितंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक चलेगा. भारत के लोकल और नेशनल प्लेयर अलग-अलग टीमों से खेल रहे हैं.