देश के आज भी बेटियों को कोख में मारा जा रहा है, लेकिन ऐसे लोगों के लिए पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले राज कुमार शर्मा ने एक संदेश दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बेटियां भी किसी से कम नहीं है. संदेश केवल यही नहीं है, असल संदेश ये है कि उन्होंने अपने बेटी की शादी में उसे घोड़ी पर चढ़ाया और पूरे महोल्ले में दूल्हे जैसे बैंड-पार्टी के साथ बारात भी निकाली.
BIGBOSS 13 : हिमांशी बोली- असिम रियाज का प्रपोजल पूरा फिल्मी
आपने अब तक दूल्हे को ही घोड़ी पर चढ़ते देखा होगा, लेकिन पंजाब के होशियारपुर के शक्तिनगर में शादी से एक दिन पहले दुल्हन ने घोड़ी चढ़ी. इस बेटी का नाम आरती शर्मा है और 1 फरवरी को वे शादी के बंधन में बंधी. उनकी शादी अमेरिका में रहने वाले अनमोल विजय पाटिल के साथ हुआ है.
बता दें कि बेटी ने अपने पिता से दूल्हे की तरह घोड़ी पर चढ़कर मोहल्ले का फेरा लगाने की इच्छा जताई थी. इसी के चलते शुक्रवार को बेटी आरती ने घोड़ी पर चढ़कर मोहल्ले का चक्कर लगाया, इसे लोगों ने खुब सराहा है और अब धीरे-धीरे पूरे देश में ये बेटी मीडिया की सुर्खियां भी बन रही है.
अपनी दोस्त आरती की शादी में पहुंची उनकी सहेलियों ने भी अब ठान लिया है कि वे भी अपनी शादी में घोड़ी पर ही सवार होकर जाएंगी.
पैसे लेकर सेक्स कर चुकी है ये एक्ट्रेस… ये हैं उन्हें ऑफर करने का पता…