भिलाई. वैशाली नगर थाना क्षेत्र में चाचा ने अपनी ही गूंगी (मूक बधिर) भतीजी को हवस का शिकार बना डाला. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी चाचा ने सोचा की वो किसी को कुछ बता नहीं पाएगी इसलिए दो साल पहले घर में अकेला पाकर उसने अपनी ही भतीजी की आबरू लूट ली. साथ ही किसी को कुछ बताने पर जान से मार देने की धमकी दी. डर के मारे युवती ने किसी को कुछ नहीं बताया तो चाचा की हिम्मत बढ़ गई. पिछले दो सालों से जब भी मौका पाता भतीजी के साथ दुष्कर्म करता था.
वैशाली नगर थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने उनकी 18 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई है. उनकी बेटी की आबरू किसी और ने नहीं बल्कि खुद उसके चाचा ने लूटी है. उसका यह घिनौना कार्य पिछले दो सालों से चलता आ रहा है. लड़की जब 16 साल की थी तब पहली बार घर में अकेला पाकर चाचा ने उससे रेप किया था. उसने उसे धमकी दी थी कि यदि वो किसी को कुछ बताएगी तो वह उसे जान से मार देगा.
डर के मारे बेटी ने किसी को कुछ नहीं बताया. इससे आरोपी की हिम्मत बढ़ गई. उसने सबसे पहले 2020 में उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद 2021 में और फिर 19 अप्रैल 2022 को अपनी हवस का शिकार बनाया. जब पीड़िता को लगा कि चाचा की गंदी हरकतें नहीं रुकने वाली तो उसने अपने माता-पिता को इशारों में और लिखकर सारी सच्चाई बताई. वैशाली नगर पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मो. असलम खान (40 साल) के खिलाफ धारा मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें –
छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई : IAS समीर विश्नोई समेत तीन की गिरफ्तारी
CG NEWS : मनरेगा कार्यों में भरा फर्जी हाजिरी, दो रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त
गेंदे का फूल है चमत्कारी, पिंपल दूर करे, चेहरा चमकाए
Family Trip में जाने की कर रहे हैं Planing तो इस तरह करें लाइट Packing
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक