फतेहपुर. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बक्सर मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मिनी बस को एक डंपर ने टक्कर मार दी. मिनी बस में श्रद्धालु दिल्ली से महाकुंभ जा रहे थे. हादसे में 18 से ज्याद लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है.

इसे भी पढ़ें : ‘थोड़ा एडजस्ट कर लीजिए…,’ भोपाल से बंगाल जा रहे नाट्यकर्मियों की प्रयागराज में छीन ली गई सीट, शिकायत की तो Indian Railway ने ऐसा जवाब दिया कि पकड़ लिया अपना सिर, पुलिस ने दर्ज की FIR

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. पीआरबी पुलिस और गोपालगंज एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों का फतेहपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक हादसे में बस चालक विवेक, प्रेमकांत झा और सतीश मिश्रा की मौत हो गई है. वहीं एक मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है.

चालक और मालिक से पूछताछ जारी

इस दुर्घटना के बाद से डंपर चालक मौके से फरार हो गया. थाना अध्यक्ष कल्याणपुर के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है. डंपर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. फिलहाल डंपर चालक और बस मालिक से पूछताछ जारी है.