रायपुर। राजधानी में बने गोबर के 1 लाख दिए से भगवान राम की नगरी अयोध्या जगमगाएगी, रायपुर के गोकुल नगर गौठान को गोबर के दिए भेजने का ऑर्डर मिला है. ऐसा पहला मौका है, जब रायपुर सीधे तौर पर अयोध्या के दीपोत्सव का गवाह बनेगा. यह ऑर्डर अयोध्या राम मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारी सेवक राम सिंह द्वारा दिया गया है.

मामले में गौठान संचालक रितेश अग्रवाल ने बताया कि अब तक 75 हजार दिए भेजे जा चुके हैं, बाकि दिए भी जल्द ही भेज दिए जाएंगे. उन्हें इसका ऑर्डर जगन्नाथ यात्रा से पहले आया था, जिसके बाद उन्होंने गोबर के दिए बनाकर भेजना शुरू किया, अब तक यह छत्तीसगढ़ तक ही सीमित था. लेकिन अब देश के दूसरे राज्यों में भी इसकी मांग हो रही है.

छत्तीसगढ़ में पहले से ही गोबर के दिए बनाए जाते थे. अब अन्य राज्यों के लोग भी इसका महत्व समझने लगे हैं, गोबर के दीयों के निर्माण में गोबर के सूखे पावडर में चूना और ग्वार गम मिलाया जाता है, जिससे गोबर के दीयों में आग ना लगे.

आपको बता दें कि रायपुर की ये समिति बीते कुछ वर्षों से गोबर से संबंधित सामग्रियों का निर्माण कर रही हैं, जिससे महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है.