CRIME NEWS: जिले के चौरासी थाने ने दो दिन पहले क्षेत्र में पति-पत्नी की हत्या का खुलासा किया है. हत्या किसी ने नहीं बल्कि मृतक के छोटे भाई ने अपने नाबालिग रिश्तेदार के साथ मिलकर की थी. हत्या के पीछे का कारण मृतक और आरोपी भाई दोनों के परिवार की एक महिला के साथ गलत संबंध होना सामने आया है.
ये पूरी वारदात राजस्थान के डूंगरपुर के चौरासी थाने इलाके का है. पुलिस ने हत्या के आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, नाबालिग को भी हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस इस दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पूरी तरह से जुटी हुई है.
सिमलवाड़ा के पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर लाल ने बताया कि 15 सितंबर को चौरासी थाना क्षेत्र के बेड़सा गांव स्थित उनके घर में 50 वर्षीय रमा भगोरा और उनकी पत्नी आशा भगोरा का शव मिला था. किसी अज्ञात व्यक्ति ने दोनों की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी थी.
पुलिस ने मृतक रमा के भाई थावरा भगोरा की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके लिए चौरासी पुलिस अधिकारी भीमजी गरासिया के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी.
आरोपी ने कबूला गुनाह
जांच के दौरान पुलिस को रमा भगोड़ा के सबसे छोटे भाई मणिलाल भगोरा पर शक हुआ. इस पर पुलिस ने मणिलाल भगोड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान मणिलाल भगोड़ा ने अपने नाबालिग रिश्तेदार के साथ अपने बड़े भाई रामा और भाभी आशा की हत्या करना कबूल किया. इस पर पुलिस ने मणिलाल भगोड़ा को गिरफ्तार कर नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया.
गलत संबंधों के चलते हुई थी हत्या
पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वरलाल ने बताया कि हत्या की यह घटना परिवार में ही पनपे अवैध संबंधों के चलते हुई है. रमा भगोड़ा और मणिलाल दोनों भाइयों के एक ही परिवार की महिला से गलत संबंध थे. इसलिए मणिलाल ने अपने बड़े भाई राम को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
इसके लिए उसने परिवार के एक नाबालिग को तैयार किया. उसके बाद मणिलाल 14 सितंबर को उस नाबालिग को लेकर बड़े भाई के घर पहुंचा. वहां दोनों ने तलवार से सोते हुए राम और उनकी पत्नी को मार डाला और फिर भाग गए. फिलहाल पुलिस मामले में दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें-
- चोरी करने के लिए घर में घुसा चोर, आवाज सुनकर भागा, मालिक ने किया पीछा तो चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट
- टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई सामने, ये तेज गेंदबाज हुआ कोरोना पॉजिटिव, विश्वकप से पहले टीम से हुआ बाहर…
- शर्मनाक : छेड़छाड़ और पिटाई के बाद दलित लड़की की मौत, पुलिस ने JCB से गड्ढा खुदवाकर दफनाया शव
- NIA का एक्शन जारी, PFI मामले में आंध्र और तेलंगाना में चल रही छापेमारी…
- राज्यपाल पर हमला : कार्रवाई नहीं होने से गवर्नर नाराज, कहा- इन सबके पीछे मुख्यमंत्री की साजिश, राज्य सचिव बोले राजभवन ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की है…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक