राज्यपाल पर हुए हमले के बाद इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं होने से गर्वनर ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नाराजगी जताई है. इस मामले को लेकर राज्यपाल सीएम पर जमकर बरसे और कहा कि वह केंद्र से संपर्क करेंगे, क्योंकि राज्य सरकार ने दिसंबर 2019 में कन्नूर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इतिहास सम्मेलन के दौरान उन पर हुए हमले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आरोप लगाया कि भारतीय इतिहास सम्मेलन के दौरान इतिहासकार इरफान हबीब और अन्य ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ डेढ़ घंटे से अधिक समय तक बात की और जब वह इसका जवाब दे रहे थे, तो उन पर हमला करने का प्रयास किया गया था. राज्यपाल ने आरोप लगाया कि हमले में उनके ADC मनोज पांडे की शर्ट फट गई थी. राज्यपाल ने कोच्चि में गंभीर आरोप लगाते हुए मीडियाकर्मियों से कहा कि इन सब के पीछे मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की साजिश थी. केरल पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.

राज्यपाल जारी करेंगे वीडियो

आरिफ मोहम्मद खान केरल माकपा के राज्य सचिव एम.वी. गोविंदन पर भी जमकर बरसे. जिन्होंने शनिवार को मीडियाकर्मियों को बताया था कि राज्यपाल या उनके कार्यालय ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की है. इस पर राज्यपाल ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “यदि राष्ट्रपति, उनके दल या राज्यपाल, उनके दल पर हमला किया जाता है तो पुलिस को स्वत: संज्ञान लेना पड़ता है. माकपा नेता को यह भी नहीं पता है”. केरल के राज्यपाल ने यह भी कहा कि वह सोमवार को कन्नूर विश्वविद्यालय में हुए हमले का वीडियो जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि वह केरल के मुख्यमंत्री द्वारा लिखे गए पत्रों को जारी करेंगे.

इसे भी पढ़ें :