Durg-Bhilai News: दुर्ग. एनजीटी के आदेश बाद निगम प्रश्वसन हरनाबांधा तालाब के कल्लेधारियों के खिलाफ कार्रवाई करने जा सहा है. उन्हें जगह खाली करने नोटिस जारी की जा रही है. बीते दो बार से निगम के कर्मी नोटिस लेकर कम्जेधारियों के पास जा तो रहे हैं लेकिन कम्वेधारी एकजुट होकर कर्मियों को घेर लेते हैं.
कब्जेधारियों को संख्या 254 है और उन्हें वार्ड के पार्षद और अन्य लोगों का समर्थन मिलने से निगम कर्मी भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. यही वजह रही कि दोनों बार उन्हें बिना नोटिस थमाए ही लौटना पड़ा. अब सोमवार यानि 28 जुलाई को निगम का अमला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाएगा ताकि विरोध करने वालों से निपटा जा सके. पुलिस फोर्स को साफ आदेश दिया गया है कि इस बार नोटिस थमाने के दौरान किसी ने भी विरोध करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करें.
बता दें कि बीते गुरुवार को निगम का अमला जब हरनाबांधा तालाब में नोटिस देने पहुंचा, उस वक्त तो विरोध के चलते अमला बैरंग लौट गया. उसके दूसरे दिन यानि शुक्रवार को पार्षद के नेतृत्व में कब्जेधारी पहले आयुक्त सुमीत अग्रवाल के पास पहुंचे. उन्होंने नोटिस का विरोध करते हुए कार्रवाई रोकने मांग की. आयुक्त ने इससे इंकार कर दिया तो वे कलेक्टर अभिजीत सिंह से मिलने पहुंच गए. यहां भी उन्हें यहत नहीं मिली. इसके बाद प्रशासन ने कब्जेधारियों से सख्ती से निपटने का निर्णय लिया और नोटिस थमाने निगम कर्मियों के साथ पुलिस जवान भी भेजे जाएंगे.


जवानों ने महिला की जान बचाई एसएसपी ने किया सम्मानित (Durg-Bhilai News)
दुर्ग. जिले के महमरा एनीकेट क्षेत्र में डायल 112 के स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए आत्महत्या की कोशिश कर रही एक महिला की जान बचा ली. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने इस पुनीत कार्य के लिए आरक्षक हरीश राव, आरक्षक जी राम और चालक सौरभ कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कि या.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तंवर ने बताया कि 25 जुलाई को रायपुर सी 4 से दुर्ग के डीपीसीआर को सूचना मिली कि एक महिला शिवनाथ नदी में कूद गई है. जानकारी मिलते ही दुर्ग थाना क्षेत्र की ईआरवी चीता-2 टीम को तुरंत मौके पर रवाना किया गया. मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि महिला नदी में कूद चुकी थी और तेज बहाव में फंसी दिखी. बिना समय गंवाए डायल 112 के स्टाफ आरक्षक हरीश राव, आरक्षक जी राम और चालक सौरभ कुमार ने साहसिक कदम उठाते हुए महिला को सुरक्षित बाहर निकाला. टीम की सूझबूझ और तत्परता की सराहना करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने डीपीसीआर प्रभारी की उपस्थिति में पूरे ईआरवी स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
गांजा बेचते तीन गिरफ्तार 1.30 लाख का गांजा जब्त (Durg-Bhilai News)
भिलाई. थाना नेवई पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 238 ग्राम गांजा, दो वाहन, तीन मोबाइल समेत क्त्रस्1 लाख 30 हजार 500 का सामान जब्त किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख), एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की.
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि बैकुंठधाम मंदिर नर्सरी के पास युवक अवैध गांजा बेच रहे थे. थाना प्रभारी एसआई कमल सिंह सेंगर ने अपनी टीम के साथ मौके पर दबिश दी. आरोपी सुजल सिंह, सोनू साहू उर्फ शेखर और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया. तलाशी लेने पर आरोपी सुजल सिंह के कब्जे से 1.238 किलोग्राम गांजा जब्त किया. साथ ही दो बाइक और तीन मोबाइल भी बरामद किए. इस मामले में फरार एक अन्य आरोपी अभिषेक को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.
नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी हैदराबाद में हुआ गिरफ्तार (Kumhari News)
भिलाई. कुम्हारी पुलिस ने बलात्कार के मामले में आरोपी को हैदराबाद से किया. वहीं घर से लापता किशोरी को उसके परिजनों को सौंपा गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.
कुम्हारी टीआई पीलादाऊ चंद्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र से 15 दिन पहले एक 16 वर्षीय किशोरी घर से लापता हो गई. परिजनों ने थाना में अपराध दर्ज कराया. एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर उसकी खोजबीन शुरू की. साइबर सेल को उसका लोकेशन हैदराबाद में मिला. इसके बाद परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि पड़ोस में रहने वाले युवक से वह बातचीत करती थी. यहां से टीम गठित कर हैदराबाद भेजा गया, जहां 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं किशोरी को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सौंप दिया. आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के प्रकरण में जेल भेजा गया.
व्यापमं : परीक्षा बनी मुसीबत कुछ परीक्षार्थी वंचित भी हो गए
दुर्ग. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने रविवार को आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा ली. भर्ती परीक्षा में फर्जीवाडा रोकने के लिए बनाए नियम परीक्षार्थियों के लिए परेशानी का सबब बन गए. जानकारी के अभाव में बहुत से परीक्षार्थी डार्क कलर का कपड़ा पहन कर परीक्षा देने पहुंचे थे. इसके बाद उन्हें परीक्षा हॉल में जाने से रोका गया. इस आपाधापी में कई परीक्षार्थी परीक्षा ही नहीं दे सके. वहीं वैशाली नगर कॉलेज में समय में पहुंचे परीक्षार्थियों को अंदर नहीं जाने दिया गया. इसे लेकर अच्छा खासा विवाद हुआ. परीक्षार्थियों का कहना था कि उनके प्रवेश पत्र में रिपोर्टिंग टाइम सुबह 10.45 बजे था. वे 10.35 को पहुंचे तो भी परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया. इनमें से कुछ परीक्षार्थी बालोद से आए थे. बता दें कि इस परीक्षा में जिले के 25496 परीक्षार्थियों के लिए 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
युक्तियुक्तकरण में गंभीर त्रुटियां
दुर्ग. शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में गंभीर त्रुटियां की गई है. इसके चलते शिक्षकों को स्थानांतरण की पीड़ा झेलनी पड़ रही है. राज्य शासन के निर्देश पर शिक्षकों की अपील पर सुनवाई में इसका खुलासा हो रहा है. शालेय शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने शिक्षक एलबी संवर्ग ननकट्ठी गीता बारमासे के मामले का हवाला देते हुए बताया कि युक्तियुक्तकरण में शाला से अतिशेष की गणना की प्रक्रिया में भेदभाव करते हुए उनके आवेदनों में निष्पक्ष जांच नहीं किया गया. जिसके चलते उन्हें स्थानांतरण की पीड़ा झेलनी पड़ रही है. बारमासे का विषय कला है, लेकिन उनका नाम हिंदी विषय के अतिशेष शिक्षकों में डाल दिया गया. कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षिका का दावा आपत्ति लिया गया और बाद में उनका विषय कला करते हुए संस्था में कनिष्ठ बताकर संभाग स्तरीय काउंसलिंग में शामिल होने का निर्देश जारी कर दिया गया. जबकि शिक्षिका अपनी संस्था में वरिष्ठ थीं. तिवारी ने बताया कि शिक्षिका का समय रहते पक्ष सुना जाता और उनके आवेदन अथवा कार्यालयीन दस्तावेज सेवा पुस्तिका की जांच की जाती तो वरिष्ठता का पता चल जाता और शिक्षका युक्तियुक्तकरण में गलत स्थानांतरण से बच जातीं.
SAIL ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम किए घोषित
भिलाई . स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहली तिमाही घोषित की है. जिसमें कंपनी ने लाभ में 273 फीसदी इजाफा दर्ज किया है. सेल के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने कहा सेल का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही का प्रदर्शन बेहतर प्रचालन दक्षता, बेहतर नकदी प्रवाह और घरेलू बाजार में विक्रय की मात्रा में मजबूत वृद्धि दिखाता है.
जिसमें भारत सरकार की सेफगार्ड ड्यूटी की भी मदद मिली है. वैश्विक इस्पात बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद, बढ़ती घरेलू खपत, इस्पात क्षमता के विस्तार और सरकार से सेफगार्ड ड्यूटी की मदद के साथ, हम सभी इस्पात उपभोक्ता क्षेत्रों को उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात उपलब्ध कराना जारी रखे हुए हैं.
प्रथम तिमाही के परिणाम पर एक नजर
विषय चौंथी तिमाही पहली तिमाही 2024-25 2025-26
- कच्चा इस्पात उत्पादन 5.09 (एमटी) 4.85 (एमटी)
- विक्रय मात्रा 5.33 मिलियन टन 4.55
- प्रचालन के कारोबार 39,316 करोड़ 25,921
- ब्याज, कर पहले की कमाई 3,781 करोड़ 2,925
- अप्रत्याशित वस्तुएं 29 करोड़ –
- कर-पूर्वलाभ 1,564 करोड़ 890
कर- पश्चात लाभ 1,178 करोड़ 685
दुर्ग में आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन 29 जुलाई तक मंगाए (Durg-Bhilai News)
दुर्ग. परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना-शहरी के अंतर्गत पचरी पारा वार्ड क्रमांक 28 आंगनबाड़ी केन्द्र बांस पारा क्रमांक 4 में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है. आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन 15 से 29 जुलाई तक एक्स्कृत बाल विकास परियोजना कार्यालय-शहरी पांच बिल्डिंग बाल संरक्षण गृह परिसर में सीधे या पंजीकृत डॉक द्वारा सुबह 10 से शाम 5.30 बजे तक जमा किया जा सकता है. निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आवेदन के लिए शासन द्वारा निर्धारित आवश्यक गाइडलाइन के तहत आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. आवेदिका उसी वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए, जिस वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है. आवेदिका की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए 8वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण रखी गई है. इसी तरह महिला बाल विकास विभाग से अन्य भर्तियां भी हो रही.
सेना भर्ती ऑनलाइन परीक्षा परिणाम घोषित, वेबसाइट पर देख सकते हैं (Durg-Bhilai News)
दुर्ग. भारतीय सेना में भर्ती प्रक्रिया कार्यालय, रायपुर के अधीन जून और जुलाई 2025 में आयोजित की गई. ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईई) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. यह परीक्षा अग्निवीर जनस्त ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेडमैन, अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस तथा नियमित कैडर में धार्मिक शिक्षक, नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा जैसे विभिन्न पदों के लिए आयोजित की गई थी. सफल उम्मीदवारों की सूची भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.n ic.in पर उपलब्ध है. साथ ही परिणाम सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के सूचना पट पर भी प्रदर्शित किया गया है. उम्मीदवार परीक्षा परिणाम से संबंधित किसी भी जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास स्थित कार्यालय, नया रायपुर के दूरभाष 0771-2965212 या 2965214 पर संपर्क कर सकते हैं.