Durg-Bhilai News Update: भिलाई. मौसम विभाग ने कहा है कि मध्य छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अगले तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. वहीं अगस्त की शुरुआत में बारिश की गतिविधियां कम होंगी. सोमवार को दुर्ग जिले में दोपहर और फिर शाम को बूंदाबांदी हुई, हालांकि कहीं भी बारिश रिकॉर्ड नहीं हुई. मंगलवार को बारिश संभावित है. तापमान प्रदेश में सबसे ज्यादा अभी दुर्ग जिले में 30.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा कहीं भी अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक नहीं पहुंचा है. हालांकि न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट आई है. रात का पारा औसत से 6.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के बाद 18.2 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में मानसून अभी एक्टिव है, जो प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश करा रहा है. इसके अगले कुछ दिनों में बंगाल की खाड़ी में बनने वाले नए सिस्टम की वजह से खिसकने की उम्मीद है, जिससे बारिश में कमी आ सकती है. इसके बाद मानसून द्रोणिका अपने मूल स्थान पर वापस लौटेगी, जिससे 10 अगस्त के करीब दुर्ग संभाग सहित प्रदेशभर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना दोबारा से बनेगी.


भिलाई की महिला को डराकर ठगे 12.50 लाख
भिलाई . सीबीआई और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर और डिजीटल अरेस्ट कर भय दिखकार महिला से ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी शहबाज उर्फ मोहम्मद फैजल अहमद, मेरठ, उत्तर प्रदेश का और अनस खान, सिविल लाइन, फतेहपुर, उत्तर प्रदेश रहने वाला है. दोनों को गिरफ्तार करने पुलिस की टीम को भेजा गया था.
सेक्टर 7 से भिलाई थाना में 8 जुलाई को शोभा झा ने रिपोर्ट दर्ज करवाया कि 1 जुलाई को एक अनजान नंबर से काल आया और अपने आप को सीबीआई और काईम ब्रांच कोलाबा का अधिकारी बताया. उसने धमकी दी कि वह किसी बड़े अपराध में संलिप्त है. काले धन को सफेद बनाने के काम में शामिल है. इस वजह से आईपीसी की धारा 198, 223,420 लगाई गई है. यह बताकर उन्होंने 5 दिवस तक आवेदिका को सेक्टर 7 स्थित आवास पर ही डिजिटल अरेस्ट कर रखा. जेल भेजने की धमकी दी.
डर कर गहनों को रखा गिरवी
आवेदिका इससे डर गई. उसने जमा पूंजी व गहनों को फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखा. इसके बाद बताए गए बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से 12,50,000 रुपए ट्रांसफर किया. ट्रांसफर रकम आवेदिका को जांच के बाद लौटाने का झांसा दिया. घटना की सूचना प्राप्त होने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित कर मामले की जांच सायबर टीम को सौंपी गई.
टीम ने आवेदिका से घटना के संबंध में पूछताछ कर घटना में उपयोग मोबाइल नंबर, बैंक खातों की जानकारी लेकर तकनीकी विश्लेषण किया गया. जांच में फतेहपुर में फर्जी सिम की बिक्री के बाद उसका उपयोग संदिग्ध गतिविधि ठगी में उपयोग होना पाया गया. तत्काल वहां टीम भेजी गई.
घेराबंदी कर पकड़ा
टीम ने जांच के बाद दोनों आरोपियों शहबाज उर्फ मोहम्मद फैजल अहमद और अनस खान को घेराबंदी कर पकड़ा. उनके पास से 3 नग कॉल कंवर्टर मशीन, 1 लैपटॉप, 105 सिम, 5 मोबाइल जब्त किया गया. इस कार्रवाई में नेवई थाना के उप निरीक्षक सुरेंद्र तारम, एसीसीयू से मेघराज चेलक, जावेद हुसैन, जुगनू सिंह ने अहम भूमिका निभाई.
भिलाई में डेंगू का खतरा, 14 मरीज सेक्टर-1 से
भिलाई . भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के टाउनशिप में डेंगू पैर पसार रहा है. जिले में अब तक 27 सस्पेक्टेड मामले मिले हैं, जिसमें से 80 फीसदी भिलाई टाउनशिप के हैं. अकेले सेक्टर 1 में 14 केस मिले हैं. इसके पहले सेक्टर 4 हॉटस्पॉट था. इधर बीएसपी का पीएचडी और मलेरिया विभाग घर-घर सर्वे कर रहा है, लेकिन टाउनशिप और निगम क्षेत्र में दो साल पहले जिस तरह से कूलर आदि में एकत्र पानी में डालने के लिए बोतल में दवा वितरण किया जा रहा था, वैसे अब नहीं किया जा रहा है.
सर्वे में निकल रहे खुद अधिकारी
टाउनशिप, भिलाई में सोमवार को जिला मलेरिया अधिकारी, दुर्ग डॉक्टर रशमी ग्लैड खुद क्षेत्र में सर्वे टीम के साथ पहुंची. कूलर में लार्वा तो नहीं है, यह देखने में जुटी रहीं. साथ ही प्रभावित क्षेत्र में जाकर सर्वे टीम जांच भी कर रही है. सस्पेक्टेड मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है. जिससे उनकी तबीयत में सुधार हो जाए. चिकित्सक एलाइजा टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले ही मरीजों के उपचार पर ध्यान दे रहे हैं. जिला मलेरिया विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच रही है. घरों से लार्वा का नमूना भी एकत्र किया जा रहा है. वहीं बीएसपी के जन स्वास्थ्य विभाग भी परिवार का स्लाइड तैयार कर रहा है. सेक्टर-1 के आसपास मकानों में भी पर्चा वितरण किया गया है, जिसमें डेंगू से संबंधित तमाम जानकारी दी गई है.
जानिए डेंगू के लक्षण – अचानक तेज बुखार के साथ सिर दर्द होना. मांस पेशियों व जोड़ों में दर्द होना. आंखों के पीछे दर्द होना जो कि आंखों को घुमाने से बढ़ता है. जी मिचलाना, उल्टी होना. गंभीर मामले में नाक, मुंह, मसूड़ों से खून आना या त्वचा पर चकते आना है.
घबराएं नहीं, सावधानी बरतें– पानी से भरे बर्तनों व टंकियों को ढंककर रखें. कूलर को खाली करके सुखा दें. यह मच्छर दिन के समय काटते हैं, बदन को पूरी तरह ढक कर कपड़ा पहनें. मच्छरदानी का नियमित इस्तेमाल करें.
जिले में नहीं है कीट विज्ञान शास्त्री
दुर्ग जिले में इस वक्त एक भी कीट विज्ञान शास्त्री नहीं है. इसकी वजह से टीम जांच करने मौके पर पहुंचती तो हैं, लेकिन केवल संदेह के आधार पर घूम कर लौट आती है. टीम में कीट विज्ञान शास्त्री शामिल हो तो मौके से ही लार्वा की जांच कर डेंगू फैलाने वाले मच्छर की पुष्टी कर सकता है. वे कीट के सहारे अंडा, लार्वा, प्यूपा का संग्रहण कर जांच करते. वर्तमान में इसकी कमी है जिसकी वजह से नमूना एकत्र कर रायपुर भेजा जाता है. इस तरह से प्रक्रिया लंबी हो जाती है.
डेंगू के टाइगर मच्छर पलते हैं यहां
डेंगू फैलाने वाले एडीस इजप्टाइ मच्छर रुके हुए साफ पानी में पनपता है. घरों या कूलर, टंकी, पानी पीने के बर्तन, फ्रिज के ट्रे, फूलदान, टायर जैसे में यह मच्छर आसानी से पनपते हैं. मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने सुरेंद्र कुमार बंजारे को प्रभारी सहायक जिला मलेरिया अधिकारी का जिम्मा दिया है. असल में उनका पदनाम हेल्थ एजूकेटर है. प्रचार-प्रसार का काम उनसे लिया जाना है. डेंगू नियंत्रण कार्य का जिनको अनुभव है, उनको यह जवाबदारी दिया जाना चाहिए था, ताकि कार्य प्रभावित न हो.
पीएम आवासः अंशदान राशि जमा कर 31 को लॉटरी में हो सकते हैं शामिल
भिलाई नगर निगम भिलाई अंतर्गत किराएदारी के रूप में निवासरत वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगों द्वारा आवेदन पत्र के आधार पर पात्रता संबंधी सक्षम स्वीकृति प्राप्त कर भूतल का आवास आबंटन किया जाना है. पीएम आवास योजना अंतर्गत आवास आबंटन के लिए जिन लोगों ने आवेदन काउन्टर कक्ष क्रमांक 16 में जमा किए हैं. उन हितग्राहियों को 31 जुलाई को होने वाली लॉटरी प्रक्रिया में शामिल कर आवास का आबंटन किया जाएगा. इससे पूर्व आवेदकों को निगम कार्यालय में 10% अंशदान की राशि जमा करना होगी.
भिलाई निगम: संपत्ति कर जमा करने पर 31 जुलाई तक 5% छूट मिलेगी
मिलाई नगर निगम भिलाई में निवासरत सभी नागरिकों के लिए सुनहरा अवसर है. संपत्ति कर जमा करने वालों के लिए वर्तमान में निगम भिलाई द्वारा 5% की छूट दी जा रही है. 5 प्रतिशत छूट की अंतिम तिथि 31 जुलाई को है. इसलिए जिनका भी संपत्ति कर बकाया है, वे अपनी संपत्ति कर जल्द से जल्द जमा कर सकते हैं और चल रहे ऑफर का लाभ ले सकते हैं. अफसरों के मुताबिक करदाता स्वविवरणी अनुसार अपने मकान, दुकान के क्षेत्रफल का गलत जानकारी में भी सुधार करवा सकते हैं.
शेड्यूल जारी; सिविल जज भर्ती के लिए 21 सितंबर को होगी परीक्षा
मिलाई सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इसके लिए सीजीपीएससी से शेड्यूल जारी कर दिया गया है. दिसंबर 2024 में 57 पदों पर भर्ती के लिए यह वैकेंसी निकली थी. बड़ी संख्या में आवेदन आए. प्रार्येभक परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे. जवाब लिखने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा. परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. इस भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें