भिलाईनगर। नंदिनी थाना अंर्तत ग्राम- बासिन पुलिया के पास ड्यूटी से घर लौट रहे एक श्रमिक को अज्ञात वाहन ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में श्रमिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. नंदिनी पुलिस vs मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : CS विकासशील की आज अहम बैठक… सर्व आदिवासी समाज ने आज बस्तर बंद का किया आह्वान… स्वदेशी संकल्प यात्रा करेगी राजधानी में भ्रमण…  कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में SIR पर होगी चर्चा… पढ़ें और भी खबरें

नंदिनी पुलिस ने बताया कि राहुल निर्मलकर (19 वर्ष) निवासी ग्राम बानबरद, संतोषी चौक 6 दिसंबर को अपने वाहन मोटर साइकिल से हथखोज जेटवर्क कंपनी से काम कर अपने घर ग्राम बानबरद आ रहा था . अहिवारा से पावर हाउस जाने वाली रोड मे बासीन पुलिया के पास रात 8.40 बजे पहुंचा था. पीछे से आ रही अज्ञात ट्रक चालक वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से चलाते हुए पीछे से ठोकर मारकर फरार हो गया. इस दुर्घटना में राहुल निर्मलकर के सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई. रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध धारा 281,106 (1)बीएनएस, 184 मो. व्ही. एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है.

निगम कर्मी कर रहे वेतन मिलने का इंतजार

भिलाईनगर। भिलाई निगम के कर्मचारियों को 1 दिसम्बर को वेतन मिल जाना था लेकिन 8 दिसंबर तक उन्हें वेतन नहीं मिला है. संपत्ति कर की लक्ष्य अनुरूप वसूली नहीं होने के कारण वेतन भुगतान में दिक्कत आ रही है. निजी एजेंसी की ढिलाई के चलते निगम कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है.

शासन का निर्देश है kf हर महीने की 7 तारीख के भीतर कमर्चारियों को वेतन का भुगतान करना जरूरी है, परंतु यहां निगम का खजाना खाली है. मेसर्स पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्रा.लि. कंपनी ने अभी तक मात्र 40.53% की वसूली की है. वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 502 करोड रुपए की वसूली हुई है. चालू वित्तीय वर्ष में चालू मांग 111 करोड़ 60 लाख रुपए के एवज में अभी तक 43 करोड़ 47 लाख रुपए की वसूली हुई है.

धारदार हथियार से महिला की हत्या कर लाश को जलाया

भिलाई/उतई। उतई थाना अंतर्गत पुरई गांव में महिला की धारदार हथियार से हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने आग लगा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतका कौन और कहां की जब्त रहने वाली है, इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस लाश के नजदीक महिला की चप्पल और एक धारदार हथियार जब्त किया गया है.

फिलहाल, पुलिस लाश को कब्जे में लेकर मृतका की पहचान करने में जुट गई है. सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने पुरई गांव से होकर गुजरने वाली नहर के पास मैदान में एक जले हुए शव को देखा. इसकी सूचना उतई थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

एसएसपी विजय अग्रवाल, एएसपी ग्रामीण अभिषेक झा, एसडीओपी पाटन अनूप लकरा, टीआई उतई महेश ध्रुव सहित फारेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. मृतका की शिनाख्त करने के लिए आसपास के गांव में जानकारी प्रसारित की जा रही है. प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला की पहले धारदार हथियार से हत्या की गई होगी . उसके बाद सबूत मिटाने के इरादे से शव को आग के हवाले किया गया. मौके पर फोरेंसिक टीम सबूत जुटाने में जुटी हुई है.

कांग्रेस पार्षद को जान से मारने की धमकी

भिलाईनगर। सुपेला थाना अंतर्गत कांग्रेस के पार्षद के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की गई है. रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 115 (2),296, 3 (5), 351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है.

सुपेला पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 10 पार्षद चन्द्रशेखर गवई (62 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7 दिसंबर को अपने घर के पास उसके छोटे भाई गौतम गवई की सास का निधन होने से शांति भोज कार्यक्रम चला था. पारिवार के लोग गाड़ी को घर के सामने रखे थे. रात करीब 10.40 बजे मोहल्ले का शिवम कौशिक अपनी कार में अपने दो साथी के साथ प्रार्थी के घर के सामने अत्यधिक तेज आवाज में हार्न बजा रहा था और गाड़ी को हटाने को बोल रहा था.

हार्न बजाने से मना करने पर उत्तेजित होकर प्रार्थी पार्षद से गाली-गलौज कर मारने की धमकी देकर मारपीट की. उसे देखकर प्रार्थी की बेटी रागनी गवई और प्रार्थी का भाई गौतम गवई झगड़ा छुड़वाने गये तो उन्हे भी शिवम कौशिक एवं अन्य दो साथी सहित गाली-गलौज कर हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट की.

भिलाई में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की दिव्य श्री हनुमंत कथा 25 से

भिलाईनगर। भिलाई में पहली बार सनातन धर्म के ध्वजवाहक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिव्य श्री हनुमंत कथा सुनाएंगे. यह कथा 25 से 29 दिसंबर तक जयंती स्टेडियम के समीप ग्राउंड में पंडित शास्त्री प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराएंगे.

इस संबंध में आयोजित पत्रवार्ता में श्री हनुमंत कथा के आयोजक एवं छत्तीसगढ़ खादी ग्राम उद्योग आयोग के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने बताया कि कथा के अंतर्गत 27 दिसंबर को विशेष दिव्य दरबार का आयोजन होगा. इसमें पंडित शास्त्री श्रद्धालुओं की पर्ची निकालकर समस्याओं के समाधान के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. पाण्डेय ने कहा कि सेवा समर्पण समिति, दुर्ग द्वारा आयोजित इस भव्य कथा के लिए तैयारियां प्रारंभ हो गयी हैं. छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, आयोजन समिति के अध्यक्ष पंडित वीरेन्द्र प्रसाद शुक्ला के साथ अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी आयोजन की तैयारियों में लग गए हैं. इस भव्य आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है.

पाण्डेय ने आगे कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेवा समर्पण समिति द्वारा विशाल एवं सुव्यवस्थित व्यवस्थाएं की जा रही हैं. अधिक से अधिक श्रद्धालुओं की क्षमता वाला भव्य डोमशेड सुव्यवस्थित वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि आवागमन बाधित न हो सके. पत्रवार्ता में सेवा समर्पण समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला, पद्मश्री उषा बारले, लोधी समाज से सुरेंद्र कौशिक, जिला भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, चंद्रिका चंद्राकर, खिलावन साहू, सत्येंद्र सिंह, नटवर ताम्रकार उपस्थित थे.

श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था : कथा के दौरान प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं हेतु निःशुल्क भोजन, पेयजल एवं शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था, सुरक्षा हेतु पूरे स्थल पर बेरीकेटिंग कथास्थल के समीप व्यवसाइयों को रियायती दरों पर स्टॉल आवंटित किए जाएंगे, जिसमें खाद्य सामग्री एवं धार्मिक वस्तुएं उपलब्ध रहेंगी. इस आयोजन में साहू समाज, यादव समाज, सिख समाज, अग्रवाल समाज, माहेश्वरी समाज, चंद्राकार समाज, देवांगन समाज, पूज्य सिंधी पंचायत चैंबर ऑफ कॉमर्स विभिन्न व्यापारिक संगठन सहित विभिन्न सामाजिक एवं समाजसेवी संस्थाओं का सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा है.

बी टेक आठवें सेमेस्टर के एग्जाम 24 से

भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई ने बी.टेक आठवें सेमेस्टर की परीक्षाओं की समय-सारणी जारी कर दी गई है, परीक्षाएं 24 दिसंबर से प्रारंभ होगी, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होंगी.

पहले दिन 24 दिसंबर को विभिन्न शाखाओं के लिए डिसास्टर मैनेजमेंट, आटोमोबाइल इंजीनियरिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, मय़ीन लर्निंग, पावर सिस्टम, प्लानिंग एंड रिलायबिलिटी, एडवांस कम्युनिकेशन सिस्टम और वीडियो एनालिटिक्स जैसे विषयों की परीक्षा होगी. इसके बाद 27 दिसंबर को मेंटेनेंस एंड हैबिलिटेशन ऑफ स्ट्रक्चर्स, प्रोडक्शन एंड प्रोडक्ट मैनेजमेंट, क्रिप्टोग्राफी एंड नेटवर्क सिक्योरिटी, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी सहित अन्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

30 दिसंबर को साइबर सिक्योरिटी सेमेस्टर की और इलेक्ट्रिकल एनर्जी ऑडिटिंग एंड सेमेस्टर मैनेजमेंट की परीक्षा निर्धारित है. इसी दिन परीक्षाओं की सभी शाखाओं के लिए ओपन इलेक्टिव- 3 विषयों की परीक्षा भी आयोजित की सारणी जारी जाएगी, जिसमें एयर पॉल्यूशन एंड कंट्रोल, कर दी है. मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, परीक्षाएं क्लाउड कंप्यूटिंग, फाइनेंशियल मैनेजमेंट तथा बायोमेडिकल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे विषय शामिल हैं.

विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्रों पहले दिन 24 दिसंबर को विभिन्न के प्राचार्यों और जिला प्रशासन को शाखाओं के लिए डिसास्टर मैनेजमेंट, आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, इंटरनेट ऑफ निर्देशित किया है. साथ ही जानकारी थिंग्स, मशीन लर्निंग, पावर सिस्टम वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है.

पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 तक : छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई ने बी.टेक (ऑनर्स) प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के अप्रैल-मई 2025 सत्र के मुख्य परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. वहीं छात्र अपने पंजीकृत डिजिवर्सिटी पोर्टल आईडी पर परिणाम देख सकते हैं और उसकी प्रिंट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं. जो छात्र अपने परिणाम से असंतुष्ट हैं वे पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अंतिम तिथि 12 दिसंबर निर्धारित की गई है.

ट्रेन से कटकर महिला की मौत

दुर्ग। रेलवे ट्रैक को पार कर रही एक महिला ट्रेन हादसे का शिकार हो गई. भिलाई के देवबलौदा चरोदा में यह हादसा हुआ है. जीआरपी चरोदा ने बताया कि जी केबिन चरोदा निवासी पी रोजा नामक अपने पति और रिश्तेदारों के साथ स्टेशन छोड़ने आई थी. इस दौरान देव बलौदा चरोदा के ट्रैक को पार कर रही थी. पति समेत अन्य लोग ट्रैक को पार कर चुके थे. लेकिन रोजा मोबाइल फोन में बात करते हुए ट्रैक पार कर रही थी. इस दौरान ट्रैक पर धड़धड़ाती हुई ट्रेन आ गई. हादसे में रोजा को चपेट में लिया. ट्रेन ने महिला को करीब सौ मीटर तक घसीटते हुए अपने साथ लेकर चली गई. घटना उसके पति के सामने हुई है. महिला का शव टैक पर बिखरा पड़ा मिली. सूचना पर जीआरपी पहुंची और शव का चादर में समेटते हुए उसे पीएम के लिए मरचूरी में भेज दिया. रोजा के दो बच्चें भी है.