Durg-Bhilai News Update : दुर्ग. लोगों से पैसा जमा करा कर लगभग 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को नेवई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि एमसीएक्स कंपनी द्वारा प्रतिमाह 3 से 7 प्रतिशत लाभांश देने का झांसा देकर राशि इन्वेस्ट कराकर फर्जी बॉन्ड पेपर देकर अपने खाते में छलपूर्वक 49,50,000 रुपए जमा करा कर धोखाधड़ी किए थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रकाश चंद्र पाढी 25 सितंबर को संबलपुर से गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय दुर्ग में पेश किया गया है जो वर्तमान में केंद्रीय जेल दुर्ग में निरुद्ध है. इस प्रकरण में अन्य आरोपी संतोष कुमार आचार्य निवासी ग्राम भानु पाली जिला संबलपुर उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया है. संतोष कुमार आचार्य सर्किल जेल संबलपुर में निरुद्ध था जिसे न्यायालय के आदेश अनुसार सर्किल जेल संबलपुर से आरोपी को दुर्ग लाया जाकर विधिवत गिरफ्तार किया गया और उसे न्यायालय दुर्ग में पेश किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Shadi. कॉम से Dosti रायपुर की महिला आरक्षक से Rape और फिर Blackmailing!

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत
भिलाई. ट्रक पर चढ़ते समय चालक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. घटना पुलगांव थाना क्षेत्र की है. जेवरा सिरसा पुलिस ने बताया कि गिरहोला नंदिनी निवासी सुरेश कुमार ट्रक चालक है. गुरुवार को गायत्री पैलेस के सामने गोयल इंफ्रा कंपनी के गेट के पास खड़े फ्लाई एश से भरे ट्रक पर चढ़ते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में सुरेश आ गया. करंट लगते ही सुरेश जमीन पर गिर पड़ा. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर जेवरा सिरसा पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में सुरेश को निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां आईसीयू में बेड नहीं होने से उसे शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. ट्रक हाईटेंशन लाइन के ठीक नीचे खड़ा था. सुरेश किसी काम से उस पर चढ़ा ही था कि अचानक उसका हाथ तार से संपर्क में आ गया. यह ट्रक राजीव कुमार श्रीवास्तव की है. चालक के शव को पीएम के लिए मरचूरी में भेजा गया है. ट्रक चालक की मौत को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
श्रमिक की मौत मामले में BSP के 2 अधिकारी और ठेकेदार गिरफ्तार
भिलाईनगर. ढाई साल पूर्व बीएससी में हादसे में एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई थी. इस मामले में भिलाई भट्टी पुलिस ने मुख्य महाप्रबंधक, शिफ्ट इंचार्ज यांत्रिकी एवं मारूति कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
भट्टी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि 25 अप्रैल 2023 को थाना भिलाई भट्ठी में सूचना मिली कि भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस 02 कंटिन्यूअस कास्टिंग शॉप कास्टर नंबर 06 में इक्यूपमेंट कूलिंग पाइप लाइन को बदलने के लिए पाइप को शिफ्टिंग के दौरान ज्वनशील पदार्थ में आग लगने से वहां पर कार्य कर रहे ठेका श्रमिक राजू तांडी, रमेश मौर्य, अमित सिंह एवं रंजीत सिंह आग से जल जाने से उपचार के लिए सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसमें रंजीत सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. जांच दौरान उक्त प्राणांतक दुर्घटना में भिलाई इस्पात संयंत्र कारखाना प्रबंधन एवं मारूति कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार की घोर लापरवाही और उपेक्षापूर्ण कार्य कराये जाने से घटना होना पाये जाने पर थाना भिलाई भट्ठी में धारा 304 ए, 285 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना किया गया.
दो दिवसीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता आज से
जामुल. दुर्ग जिले में मां महामाया युवा संगठन जामुल के तत्वाधान में शिवपुरी जामुल भिलाई, छत्तीसगढ़ में दो दिवसीय महिला व पुरूष ओपन कबड्डी प्रतियोगिता 2025 ग का आयोजन 13 दिसंबर से किया गया है. प्रतियोगिता का शुभारंभशाम 4 बजे विजय बघेल सांसद दुर्ग के मुख्य आतिथ्य में होगा. अध्यक्षता राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाडा विधायक अहिवारा करेंगे. अति विशिष्ट अतिथि राकेश पांडेय अध्यक्ष, खादी ग्रामोद्योग कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त, शशिकांत बघेल अध्यक्ष, कबड्डी संघ छत्तीसगढ़, एवं सत्येन्द्र सिंह पूर्व अध्यक्ष युवा मोर्चा जिला भिलाई. होंगे. पुरस्कार वितरण समारोह 14 दिसम्बर रविवार को रात्रि 8 बजे होगा. मुख्य अतिथि डॉ. सरोज पांडेय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी होंगी. अध्यक्षता पुरुषोत्तम देवांगन जिला अध्यक्ष भिलाई भारतीय जनता पार्टी करेगें.
शहर में आज के कार्यक्रम
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
स्थान– सिटी हेल्थ केयर मेडिकल फलकनुमा मस्जिद के बाजू जुनवानी रोड कोहका में महिलाओं के लिए शिविर
समय– सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक
राष्ट्रीय लोक अदालत आज
संस्था– राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण
स्थान– जिला न्यायालय दुर्ग में
समय– सुबह 10.30 बजे से
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



