Durg-Bhilai News Update : दुर्ग. दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र में बीएसपी कर्मचारी से 48 लाख की ठगी करने वाले शातिर साइबर ठगों को दुर्ग पुलिस ने आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली से गिरफ्तार किया है. दोनों शातिर ठगों ने भिलाइ के एक व्यक्ति स 48 लाख 67 हजार 500 रुपए की ठगी की थी.

जानकारी के मुताबिक, 9 अक्टूबर 2025 को बीएसपी के अधिकारी ने भिलाई नगर थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि इंस्टाग्राम पर फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने पर ठगों ने 48 लाख 67 हजार 500 रुपये की ठगी का शिकार बनाया है. इस शिकायत के बाद पुलिस ने इस पर विवेचना शुरू की इस पूरे प्रकरण पर तकनीकी विश्लेषण और डिजिटल ट्रैकिंग के लिए केस सायबर थाने को दिया गया. तमाम तकनीकी पहलुओं पर जांच और हर बिंदु की बारीकी से विवेचना करने के बाद दोनों ही आरोपियों की लोकेशन आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में मिली जिसके बाद एक पुलिस के विशेष टीम को अनकापल्ली आंध्र प्रदेश रवाना किया गया.

टीम ने वहां से दोनों मुख्य आरोपी 24 वर्षीय सत्यगाना मूर्ति और 34 वर्षीय पुलापर्थी को गिरफ्तार कर दुर्ग ले आई दोनों ही आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन बैंक पासबुक एटीएम कार्ड जप्त किए गए हैं. वही उनको गिरफ्तार करने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.

बकाएदारों पर निगम की कड़ी कार्रवाई

दुर्ग. राजस्व विभाग द्वारा बकाएदारों पर सख्त कार्रवाई और नल कनेक्शन विच्छेदन की चेतावनी का प्रभाव लगातार देखने को मिल रहा है. निगम की विशेष वसूली टीम द्वारा शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 32, 34 और 35 में अभियान चलाया गया. जिसके अंतर्गत कुल 1.65 लाख रुपये से अधिक की राशि निगम कोष में जमा करवाई गई.

वार्ड क्रमांक 32 में कैलाश शर्मा, रवि कुमार एवं विमला शर्मा के माध्यम से 1,00,127 रुपये की नगद राशि जमा करवाई गई. वहीं वार्ड 34 सिद्धार्थ नगर क्षेत्र में खोरबाहरा सांडेकर द्वारा बकाया एवं सन हाल टैक्स की पूरी राशि जमा कर दी गई. राजस्व विभाग की टीम की कार्रवाई के दौरान 55,231 रूपए, इसी प्रकार वार्ड 35 में भगवानदीन यादव द्वारा 50,410 रुपये की नगद राशि कर विभाग को सौंपी गई. राजस्व विभाग की टीम द्वारा चलाए जा रहे वसूली अभियान से लगातार बकाया राशि में बढ़ोतरी हो रही है. निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बकाया कर नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं पर इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

बाल सुधार गृह से भागे सात नाबालिग पकड़ाए

भिलाई. पुलगांव स्थित बाल सुधार गृह से एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं. 28 नवंबर की रात यहां से 7 नाबालिग बच्चे फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हुई और तलाश शुरू की. कार्रवाई में 4 बच्चों को तुरंत खोज लिया गया, जबकि बाकी 3 को तिल्दा इलाके से पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार इसी संप्रेक्षण गृह से कुछ दिन पहले 3 नवंबर को भी तीन नाबालिग भाग गए थे. जानकारी में सामने आया कि फरार बच्चों में से कुछ हत्या और लूट जैसे गंभीर मामलों में शामिल थे.