भिलाईनगर। ऑपरेशन विश्वास के तहत रातभर चले विशेष अभियान में अड्डेबाजी व सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी करने वाले 94 आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की. जिले के समस्त थाना व चौकी क्षेत्रों में 16 जनवरी की रात में एक साथ इस अभियान को अंजाम दिया गया. राजपत्रित अधिकारियों की सीधी निगरानी में यह कार्रवाई हुई.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : दिल्ली जाएंगे सीएम साय… बेमेतरा में कांग्रेस की आज पदयात्रा… राजधानी में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन… पढ़ें और भी खबरें

ग्रामीण एएसपी मणिशंकर चन्द्रा ने बताया कि जिले में अड्डेबाजी, सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन एवं उससे उत्पन्न कानून-व्यवस्था की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस दुर्ग द्वारा ऑपरेशन विश्वास के अंतर्गत 16 जनवरी की रात्रि को जिलेभर में एक साथ व्यापक एवं सघन विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना, आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास मजबूत करना तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ा संदेश देना था.

अभियान के दौरान अड्डेबाजी करने एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वाले कुल 94 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की गई. थाना सुपेला में 21, मोहन नगर में 10, थाना छावनी में 9, पुरानी भिलाई में 8, पाटन में 7, वैशाली नगर में 6, कुम्हारी एवं खुर्सीपार में 5 5, जामुल एवं अमलेश्वर में 44, पुलगांव, दुर्ग, धमधा में 3-3 और नेवई, अण्डा, रानीतराई, जामगांव एम में एक एक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है.

सुपेला मार्केट में फिर हुई चूना मार्किंग

भिलाईनगर। संडे मार्केट के सुव्यवस्थित संचालन के लिए भिलाई नगर निगम ने शनिवार को दुकानों से 2 फीट छोड़ चूना मार्किंग किया है. कोई भी दुकानदार सामान सड़क पर रख व्यापार नहीं करेगा, अन्यथा नगर निगम भिलाई एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कारवाई 18 जनवरी को होगी. रविवार को लगने वाला संडे मार्केट धीरे-धीरे फिर सड़क तक पहुंच गया है. यह स्थिति हो गई है कि आवागमन करने वाले लोगों को भारी ट्रैफिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए नगर निगम ने फिर एक बार कारवाई करने के लिए दुकानों एवं पार्किंग स्थल को रिक्त करने शनिवार से कार्य कर रही है.

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग से 4 वाहन जब्त

भिलाईनगर। पुलिस ने ऐसे अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया जो ओडिशा में चोरी कर भिलाई व भिलाई में चोरी कर ओडिशा में वाहनों को बेचते थे. पुलिस ने भिलाईनगर, नेवई एवं ओडिशा के कुल 4 वाहन चोरी के मामलों का खुलासा किया है. आरोपी चोरी के वाहनों को खण्डहर एवं झाड़ियों में छिपाकर रखते थे. इनके कब्जे से 4 चोरी की वाहन जब्त किया है.

ग्रामीण एएसपी मणिशंकर चन्द्रा ने बताया कि 13 दिसंबर को प्रार्थी अजय सिंह ने थाना भिलाईनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपनी मोटर साइकिल से सब्जी खरीदने साप्ताहिक शनिचरी बाजार, रूआबांधा मार्केट गया था, जहां उसने अपनी मोटर साइकिल शासकीय अस्पताल के पास सड़क किनारे खड़ी की थी. वापस लौटने पर उसकी एचएफ डिलक्स मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था. रिपोर्ट पर थाना भिलाईनगर में धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

इस मामले में आरोपियों की तलाश के दौरान सूचना मिली कि बनवाली कोलथिया मैत्री कुंज रिसाली में नवनिर्मित मकानों में चौकीदारी का कार्य करता था. चोरी की मोटर साइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है. सूचना के आधार पर आरोपी मूलतः जिला नयापड़ा ओडिशा निवासी बनवाली कोलथिया (40 वर्ष) को पकड़ा गया.

पूछताछ के दौरान उसने अपने साथियों जिला नयापड़ा ओडिशा निवासी प्रदीप बाग उर्फ राजू (28 वर्ष) एवं दिलीप के साथ मिलकर वाहन चोरी करना स्वीकार किया. तत्पश्चात आरोपी प्रदीप बाग उर्फ राजू को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपी चोरी के वाहनों को सिविक सेंटर के पास झाड़ियों में एवं सेक्टर- 06 एलआईसी कार्यालय के पास स्थित खण्डहर में छिपाकर रखने की बात स्वीकार किया. आरोपियों की निशानदेही पर 4 मोटर साइकिल जब्त की है. आरोपी आदतन अपराधी है, एवं पूर्व में भी जेल जा चुके हैं.

शादी का झांसा देकर युवती का किया शारीरिक शोषण

दुर्ग। पीड़िता को शादी का झांसा देकर दही शोषण करने वाले आरोपी को पद्मनाभपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शादी का झांसा देकर आरोपी मो. उमर अली निवासी सेक्टर 1 भिलाई ने उसके साथ कई वर्षों से शारीरिक शोषण किया है. शादी की बात करने पर वह टालमटोल करते रहा. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था.

असामाजिक तत्वों से 350 लोहे के कड़े जब्त

दुर्ग। बड़े-बड़े लोहे के कड़े पहनकर मड़ई मेला और बाजार क्षेत्रों में अड्डेबाजी कर रहे लोगों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. एएसपी मणि शंकर चंद्रा ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से आम नागरिकों में भय और अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका थी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ऐसे युवकों को चिन्हित कर 350 लोहे के कड़े जब्त किए गए. साथ ही संबंधित युवकों को भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

रामनगर मुक्तिधाम में फिर लकड़ी का टोटा

भिलाईनगर। रामनगर मुक्तिधाम में पिछले कुछ दिनों से लकड़ी खत्म हो गई है. शव दाह के लिए आने वाले परिजनों को अब लकड़ी खरीद कर अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है. यह स्थिति 15 दिन पूर्व भी बन गई थी जब ठेकेदार ने एक ट्रक लकड़ी मंगाया था, लेकिन भिलाई निगम ने इसका भुगतान नहीं किया है, जिसके चलते अब ठेकेदार भी लकड़ी खरीदना बंद कर दिया है.

दाह संस्कार के लिए लकड़ियों की खरीदी महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के जंगल से बोली में खरीद कर लाई जाती है. इसकी राशि एडवांस में देनी पड़ती है तब जाकर लकड़ी आ पाती है. लेकिन अब अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी नहीं मिलने से लोग दूसरे मुक्तिधाम जाने मजबूर है.

मुक्तिधाम में कार्यरत भिलाई नगर निगम के कर्मचारी कृष्णा देशमुख ने कहा कि लकड़ी सप्लाई करने वाली एंजेसी का भुगतान भिलाई निगम ने नहीं किया है. इसके कारण यह स्थिति निर्मित हुई है. फिलहाल रामनगर मुक्तिधाम में मोटी लकड़ी उपलब्ध है, परंतु डेड बॉडी को जलाने के लिए पतली लकड़ी की भी जरूरत होती है.

अफीम के अन्तर्राज्यीय नेटवर्क के दो सदस्य गिरफ्तार

भिलाईनगर। अफीम के अन्तर्राज्यीय नेटवर्क पर पुलिस ने कार्रवाई कर अफीम की खरीदी-बिक्री में संलिप्त 2 और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर 205 ग्राम अफीम सहित नगदी, मोबाइल व मोटरसाइकिल जब्त किया है. इस प्रकरण में अब तक 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ग्रामीण एएसपी मणिशंकर चन्द्रा ने बताया कि 15 जनवरी को मुखबीर की सूचना पर थाना भिलाई नगर क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक सेक्टर- 06 के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम रखकर उसकी बिक्री के लिए ग्राहकों की तलाश किए जाने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी बलवीर सिंह निवासी सेक्टर -06 को पकड़ा गया. आरोपी के कब्जे से 205 ग्राम अफीम, एक मोबाइल फोन एवं अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की.

पूछताछ के दौरान आरोपी बलवीर सिंह ने अफीम की खरीदी-बिक्री रामबाबू के माध्यम से किए जाने तथा अफीम की सप्लाई स्वरूप सोनी द्वारा किए जाने की जानकारी दी गई. उक्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को चिन्हित कर रामबाबू उर्फ कैम्बो (45 वर्ष) निवासी सेक्टर -06 व स्वरूप सोनी (28 वर्ष) निवासी गीदम, जिला दंतेवाड़ा को गिरफ्तार किया है.

8 फरवरी को ओपन हाफ मैराथन का आयोजन

भिलाईनगर। सेल भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) द्वारा खेल, स्वास्थ्य एवं सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए रविवार, 8 फरवरी को ओपन हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. इस हाफ मैराथन में तीन प्रतिस्पर्धात्मक श्रेणियां 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर तथा 5 किलोमीटर निर्धारित की गई हैं.

खेल भावना एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 21 किमी, 10 किमी एवं 5 किमी की सभी श्रेणियों में पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों के लिए पृथक-पृथक आकर्षक नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. व्यापक सहभागिता एवं खेल उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 21 किमी, 10 किमी एवं 5 किमी की सभी श्रेणियों में पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों के लिए पृथक-पृथक आकर्षक नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. हाफ मैराथन में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य होगा. आयोजन के लिए एक समर्पित वेबसाइट शीघ्र ही लॉन्च की जाएगी, जिसके माध्यम से पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.