Durg-Bhilai News Update : भिलाई. गंजपारा स्टेट बैंक के पीछे आवंटित दुकानदारों द्वारा नियमित किराया जमा नहीं किया जा रहा है. निगम के बाजार विभाग ने इसे लेकर पिछले दिनों नोटिस भी जारी किया. इसे गंभीरता से नहीं लेने पर मंगलवार को 12 दुकानें सील कर दी गई. आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. इस दौरान प्रभारी बाजार अधिकारी अभ्यूदय मिश्रा, सहायक शशिकांत यादव, सहायक ईश्वर वर्मा मौजूद थे. प्रत्येक दुकान का प्रतिमाह किराया निर्धारित है. किराए में वृद्धि की सूचना भेजकर दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अधिकांश दुकानदारों ने समय पर भुगतान नहीं किया. निगम अधिकारियों ने बताया कि जिन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई, उनमें मोहम्मद हसन खान, पूजा सेन गंजपारा, शंकर शर्मा, मोहम्मद जाकिर, नेहा केसरवानी, प्रहलाद लालवानी, अय्यूब गहलोत, शीतल जांगीड़, मुनव्वर अली, जाकीर हुसैन, नागेश्वर सोनकर, गिरधारी देवांगन शामिल हैं. आयुक्त सुमित अग्रवाल ने चेताया है कि भविष्य में भी किराया न जमा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई से निगम का उद्देश्य न केवल बकाया रिकवरी करना है बल्कि अन्य दुकानदारों को समय पर किराया जमा करने के लिए सतर्क करना भी है.

कल लगेगा प्लेसमेंट कैंप 

दुर्ग. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग मालवीय नगर चौक में 22 जनवरी को पूर्वान्ह 10:30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें निजी क्षेत्र के दो नियोजकों के माध्यम से कुल 126 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी. इस कैंप में 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई., डिप्लोमा एवं किसी भी विषय में स्नातक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले आवेदक सम्मिलित हो सकते हैं.

जनवरी में 2 दिन बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकानें

भिलाई. छत्तीसगढ़ शासन पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग के आदेशानुसार नगर पालिक निगम, भिलाई सीमा अंतर्गत संचालित पशुवध गृह एवं समस्त मांस, मटन विक्रय की दुकानें 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी महात्मा गांधी पुण्यतिथि के अवसर पर बंद रखी जाएगी. इस तिथि को समस्त पशुवध गृह, जीव हत्या एवं समस्त मांस बिक्री केन्द्र को बंद करते हुए शासन के आदेशों का कड़ाई से पालन किया जावे.

रिश्वत के आरोप में प्रधान आरक्षक निलंबित

भिलाईनगर. दुर्ग जिले के नंदिनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक बद्री सिंह भुवाल को मृतक के रिश्तेदारों से 5 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने निलंबित कर दिया है. थाना नंदिनी के मर्ग पश्तात धारा 106(1),285 बीएनएस के प्रकरण के विवेचक प्रधान आरक्षक बद्री सिंह भुवाल ने मृतक के रिश्तेदार से 5 हजार रुपए की मांग ले लिया है. प्रथम दृष्टया भ्रष्ट आचरण प्रदर्शित करने के लिए प्रधान आरक्षक बद्री सिंह भुवाल की तैनाती नंदिनी नगर जिला दुर्ग को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र दुर्ग भेज दिया है. प्रधान आरक्षक बद्री सिंह को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी. एसएसपी ने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (धमधा) को कहा कि प्रकरण की प्राथमिक जांचकर प्रतिवेदन 7 दिन के भीतर प्रेषित किया जाए.