भिलाईनगर। भिलाई नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत 1191 आवास को लॉटरी से आवंटन करने की तैयारी की जा रही है वतर्मान में 2363 मकान हितग्राहियों को अलॉटमेंट कर दिये हैं. भिलाई नगर निगम में पीएम आवास 3693 निर्माण किए गए हैं.
केंद्र सरकार की योजना के तहत भारत वर्ष में कहीं भी हितग्राही के नाम मकान भूमि नहीं होने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण कर न्यूनतम दर पर दिया जा रहा है. इसके तहत भिलाई नगर निगम में कई हितग्राहियों को इसका लाभ मिला है और वे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले भी रहे हैं.

14 को निकाली जाएगी लाटरी : भिलाई नगर निगम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान आवंटन के लिए 14 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे निगम सभागार में लॉटरी से मकान का आवंटन करेगा. हितग्राही लॉटरी में भाग लेने के लिए अंशदान की राशि 10% तथा बेदखली व्यवस्थापन के लिए अंशदान की राशि 75000 रुपए निगम कोष में जमा करा कर लॉटरी में शामिल हो सकते हैं.
इन आवासों का होना है आवंटन: अविनाश मेट्रोपॉलिश कोहका में 1 मकान, अम्रपाली वनांचल सिटी हाउसिंग बोर्ड में 29, स्वप्निल बिल्डर कुरूद में 1, माइलस्टोन स्कूल के पास खम्हरिया 559, ग्रीन वैली खम्हरिया में 58 मकान, सूर्या विहार के पीछे खम्हरिया 531 मकान, एनार स्टेट खम्हरिया में 5 मकान, आम्रपाली फेस टू में 1 मकान एवं वंदे मातरम कुरूद में 6 आवास आवंटन करना है.
200 रुपए के लिए भाइयों के बीच मारपीट
दुर्ग। बचे हुए रुपए बाद में देने की लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की पिटाई कर दी. प्रार्थी की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115 (2), 296,351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है.
पुलिस ने बताया कि रवि कुमार देशलहरे पुताई का काम करता है. उसके बड़े भाई द्वारा 1000 रुपए उसके पिताजी के अकाउंट में डलवाए थे. बड़ा भाई हेमंत देशलहरे द्वारा पैसा मांगने पर जब प्रार्थी रवि कुमार ने उसे 800 रुपए दे दिया और बचे हुए 200 रुपए बाद में देने की बात कही. यह सुनकर आरोपी हेमंत देशलहरे गुस्से में आ गया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट की. इससे प्रार्थी को चोटे आई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नए वर्ष के पहले दिन 7 थाना प्रभारी बदले गए
भिलाईनगर। नए वर्ष के पहले ही दिन दुर्ग पुलिस में 7 थाना प्रभारियों के थाना बदल गए. देर शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने थाना प्रभारियों की ट्रांसफर सूची जारी कर दी. इस ट्रांसफर सूची में जिले में पदस्थ निरीक्षक एवं उप निरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.
जारी सूची के अनुसार जिले के विभिन्न थानों एवं इकाइयों में पदस्थ कुल 11 अधिकारियों को नवीन पदस्थापना दी गई है. निरीक्षक भानुप्रताप साव को थाना प्रभारी अंडा से थाना प्रभारी नंदिनी नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रक्षित केंद्र दुर्ग में पदस्थ निरीक्षक राजेश मिश्रा को थाना प्रभारी पाटन बनाया गया है. वहीं निरीक्षक युवराज साहू को थाना प्रभाव धमधा से यातायात शाखा जिला दुर्ग में पदस्थ किया गया है. निरीक्षक अनिल कुमार साहू को थाना प्रभारी पाटन से थाना प्रभारी नेवई नियुक्त किया गया है.
वहीं उप निरीक्षकों के तबादलों में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. उप निरीक्षक रामनारायण ध्रुव को थाना पुरानी भिलाई से थाना प्रभारी धमधा बनाया गया है. उप निरीक्षक पुषोत्तम कुर्रे को थाना प्रभारी रानीतराई से थाना प्रभारी कुम्हारी की जिम्मेदारी दी गई है. उप निरीक्षक फागू राम लहरे को थाना प्रभारी जामगांव आर से हटाकर थाना भिलाईनगर में पदस्थ किया गया है. उप निरीक्षक पारस ठाकुर को थाना प्रभारी नंदिनी नगर से हटाकर थाना प्रभारी अंडा बनाया गया है.
इसी क्रम में उप निरीक्षक कमल सिंह सेंगर को थाना प्रभारी नेवई से स्थानांतरित कर थाना प्रभारी रानीतराई की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उप निरीक्षक योगेश्वर वर्मा को थाना प्रभारी कुम्हारी से हटाकर थाना प्रभारी जामगांव आर नियुक्त किया गया है. वहीं उप निरीक्षक दरबारी राम तारम को थाना जामगांव आर से स्थानांतरित कर थाना छावनी में पदस्थ किया गया है.
अवैध मदिरा का परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग। अवैध शराब के परिवहन की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही कर आबकारी विभाग की टीम ने 31 दिसम्बर को आरोपी गीतेश कुमार देशलहरे स्थान यादव मोहल्ला बोरसी भाटा के कब्जे से 12 नग प्लास्टिक बोतल बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की (750 एम.एल. ) एवं आरोपी एवन निषाद, पिता त्रिभुवन निषाद उम्र 27 वर्ष ग्राम ननकट्टी के कब्जे से 50 नग पाव देशी मदिरा शोले मसाला कुल मात्रा 18 बल्क लीटर जिसका बाजार मूल्य 10760 रूपये जब्त किया. इसके साथ परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया. मामले में धारा 34 (2), 36, 59 (क) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया.
जवाहर नगर में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कल से
दुर्ग। जवाहर नगर में 3 से 10 जनवरी तक श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य एवं आध्यात्मिक आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर कथावाचक पंडित मनोज पांडेय (जेवरा – सिरसा) अपने श्रीमुख से मोक्षदायिनी श्रीकृष्ण कथा का अमृतपान कराएंगे.
आयोजन के प्रथम दिन 3 जनवरी, शनिवार को वेदी पूजा एवं कलश यात्रा के पश्चात गोकर्ण कथा से ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ होगा. इसी दिन परीक्षित जन्म कथा का भावपूर्ण वर्णन किया जाएगा. 4 जनवरी, रविवार को सती चरित्र एवं ध्रुव चरित्र के माध्यम से श्रद्धा, तप और अटूट विश्वास का संदेश दिया जाएगा. 5 जनवरी, सोमवार को अजामील एवं प्रहलाद चरित्र सुनाकर भक्ति की महिमा प्रतिपादित की जाएगी.
6 जनवरी, मंगलवार को वामन अवतार एवं श्रीकृष्ण जन्म उत्सव का दिव्य प्रसंग होगा. 7 जनवरी, बुधवार को श्रीकृष्ण बाल लीला एवं रास लीला का मनोहारी वर्णन श्रोताओं को भाव-विभोर करेगा. 8 जनवरी, गुरुवार को श्रीकृष्ण- रुक्मिणी विवाह की मंगल कथा होगी, वहीं 9 जनवरी, को शुक्रवार सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष की कथा से वैराग्य और करुणा का भाव जागृत होगा. समापन दिवस 10 जनवरी, शनिवार को गीता हवन, तर्पण एवं तुलसी वर्षा के साथ यह आध्यात्मिक महायज्ञ पूर्ण होगा.
साइंस कॉलेज में NEP 2020 पर दो दिवसीय कार्यशाला आज से
दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग में उच्च शिक्षा विभाग छग शासन द्वारा दो एवं तीन जनवरी को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारतीय ज्ञान प्रणाली का एकीकरण-एक समग्र शैक्षिक परिकल्पना विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला की महत्ता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार्यशाला में छत्तीसगढ़ शासन के तीन केबिनेट मंत्री एक साथ शामिल होंगे. डॉ. सिंह के अनुसार कार्यशाला के मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा, मंत्री राजस्व आपदा प्रबंधन, पुर्नवास एवं उच्च शिक्षा होंगे तथा अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य गजेन्द्र यादव करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब होंगे. विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी उपस्थित रहेंगे. डॉ. अजय सिंह के अनुसार शारदा समूह झाबुआ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रौद्योगिक संस्थान, सूरत के जनजाति विकास केन्द्र के सदस्य ओम प्रकाश शर्मा का भी आमंत्रित व्याख्यान होगा.
संपत्ति कर जमा नहीं करने वालों की आज से शुरू होगी कुर्की
भिलाईनगर। भिलाई नगर निगम में संपत्तिकर की राशि जमा नहीं करने वाले हितग्राहियों के खिलाफ कुर्की वारंट जारी हुआ है. भिलाई निगम के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने सभी जोन के लिए एक दल गठित किया है. वृहद पैमाने पर कारवाई 2 जनवरी से शुरू करने जा रहे हैं. कुर्की के दौरान मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्रा. लिमि. ब्रांच भिलाई के कमर्चारी को शामिल किए हैं. 2 से 20 जनवरी तक जोन 1 से लेकर जोन 5 तक लगातार कारवाई चलेगी.
नगर निगम, भिलाई क्षेत्रांतर्गत स्थित भवन, भूमियों पर बकाया राशि की वसूली नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 175 के अधीन कुर्की वारंट (शक्ति पत्र ) जारी किये गये है. अब जो वसूली की कारवाई होने जा रही है कुर्की के माध्यम से की जायेगी. भवन भूमि के स्वामी से संपर्क कर राशि की वसूली के लिए एक दिन पूर्व अवगत करा दिया जायेगा. राशि जमा नहीं की, तो बकाया राशि की वसूली कुर्की के माध्यम से की जायेगी. इस दौरान पुलिस बल की व्यवस्था की गई है.
शहर में लगे अवैध बैनर पोस्टर हटाने शुरू हुआ अभियान
भिलाईनगर। शहर के सौंदर्यीकरण में बैनर पोस्टर ग्रहण लगा रहे हैं. वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल एवं महापौर परिषद ने अवैध रूप से लगाए जा रहे बैनर पोस्टर पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके लिए लगाए जाने वाले व्यापारियों, बधाई देने वाले जनप्रतिनिधि एवं बैनर पोस्टर एजेंसी को दोषी मानते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए है. इसके अलावा एफआईआर किए जाने के संकल्प भी महापौर परिषद ने स्वीकृत किये है.
इसके बाद भी शहर के प्रमुख चौक चौराहों में बिना अनुमति के बैनर पोस्टर का संचालन हो रहा है. इस मामले में विभिन्न जोन के राजस्व अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. वार्ड 1 जुनवानी खम्हरिया, वार्ड 6 प्रियदर्शिर्नी परिसर एवं वार्ड 7 राधिका नगर अंतर्गत बैनर पोस्टर हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसी तरह सुपेला घड़ी चौक से लेकर डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक तक इंदिरा चौक से लेकर चंद्रामौर्या चौक तक वन वे सड़क के मध्य लगाए गए बैनर पोस्टर पर कार्रवाई की गई है.
पावर हाउस के फल दुकान में लगी आग
भिलाईनगर। छावनी थाना अंतर्गत गुरुवार की रात पावर हाउस स्थित फल मंडी के एक दुकान में आग लग गयी. आग लग जाने से बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. इधर सूचना पर फायर बिग्रेड की 1 दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने मशक्कत की.
युवक पर प्राणघातक हमला
भिलाईनगर। खुर्सीपार थाना अंतर्गत एक युवक पर प्राणघातक हमला कर दिया. इससे वह घायल हो गया. रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 109,3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सुधीर कोसले ओम वायर कंपनी में मजदूरी का काम करता है.
रिपोर्ट के अनुसार, सुधीर कोसरे 1 जनवरी की रात 1.15 बजे गुटखा लेने महेश किराना दुकान जा रहा था. सिंह आटा चक्की के पास पहुंचा था. उसी समय आयुष और जीत बाइक से आये और प्रार्थी को पूछा ‘गोल्डी को जानते हो क्या’ तो प्रार्थी ने उन्हें कहा कि नहीं जानता तो कुछ दूर जाकर रोहण और उसका साथी सागर भी एक साथ आये बोले ‘तुम सब जानते हो नहीं बता रहे हो’ बोलकर जीत ने डंडा से और आयुष ने अपने पास रखे किसी धारदार लोहे की चीज से प्रार्थी के सिर में पांच-छह बार मारा है. सिर में चोट आने से उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


