भिलाई नगर। बीएसपी में स्ट्रेटेजिक (निजीकरण) का पूरा प्लान तैयार है. सेक्टर-9 हास्पिटल, बीएसपी स्कूलों, मैत्रीबाग के बाद टाउनशिप का नंबर है.

इसे भी पढ़ें : CG Weather Update : दुर्ग, बिलासपुर समेत इन संभागों में अगले दो दिन तक शीत लहर की संभावना, राजधानी में छाएगी धुंध

सेल मैनेजमेंट ने ‘स्ट्रेटेजिक आऊटसोर्सिंग’ नाम निजीकरण का पूरा प्लान तैयार कर लिया है. एजुकेशन के तहत बीएसपी सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर 7 व सेक्टर 10 तथा बीएसपी इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल सेक्टर 6 को दीर्घकालिक लीज पर देने के लिए पार्टियों से 13 दिसंबर तक आवेदन मंगाया गया है.

इसी तरह मैत्रीबाग को आऊटसोर्सिंग में देने के लिए 22 नवंबर को एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा प्लांट के अंदर इंजीनियरिंग शॉप्स, टीएंडडी, मिल्स के शिपिंग सेक्शन, स्टोर्स डिपार्टमेंट, फायर सर्विसेस, टेलिकाम व प्लांट गैरेज भी आऊटसोर्सिंग पर जाएंगे.

सेक्टर 9 हॉस्पिटल में पेंच फंसा : सेक्टर 9 हास्पिटल को आऊटसोर्सिंग पर देने के लिए सर्वे करा लिया गया है. दो पार्टियों ने रुचि दिखाई है ऐसा पता चला है. लेकिन वहां के स्टाफ को लेकर पेंच फंसा है. डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ के वर्तमान पेमेंट को देखते हुए एजेंसियों ने अपना हाथ खींच लिया है. लेकिन हास्पिटल को देर सबेर आऊटसोर्सिंग पर जाना ही है.

आवासों को खाली कराने बढ़ा दिया किराया: टाउनशिप भी आऊटसोर्सिंग की लाइन में है. रिटेंशन स्कीम, लाइसेंस स्कीम के आवासों का किराया बढ़ाकर इन्हें खाली कराने मैनेजमेंट ने स्ट्रेटेजिक आऊटसोर्सिंग की शुरुआत कर दी है. थर्ड पार्टी को टाउन सर्विसेस की ओर से नोटिस भेजा जा रहा है. इसमें स्पष्ट लिखा है- ‘आवास के विरुद्ध सभी बकाया राशि का भुगतान कर आवास प्रबंधन को वापस सौंपने के लिए त्वरित कार्यवाही करने का कष्ट करें.’

बाइक चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार

भिलाईनगर। मोटर साइकिल चोरी करने वाले तीन चोरों को नंदिनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल जब्त की है. चोरी के आरोपी नंदनी नगर पुलिस के गिरफ्त में एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि 28 नवंबर की रात 8 बजे से सुबह 5 बजे के सड़क किनारे रेलवे फाटक अहिवारा के पास प्रार्थी की खड़ी मोटर साइकिल को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था.

एसआईआर के कार्य में लापरवाही पर स्वच्छता पर्यवेक्षक निलंबित

भिलाईनगर। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में 4 नवंबर से निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य लगभग खत्म होने की कगार में है. इस दौरान जोन 5 सेक्टर 6 में कार्यरत स्वच्छता पर्यवेक्षक माया बीके की लापरवाही पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

विधानसभा 65 भिलाई नगर के बीएलओ धनबहादुर सोनी भाग संख्या 54 के पिता के निधन होने के कारण स्वच्छता पयर्वेक्षक, जोन 5, नगर निगम भिलाई माया बीके की ड्यूटी लगायी गयी थी. उनको सहयोग के लिए एक अतिरिक्त कर्मचारी भी दिया गया था, किंतु उन्होंने कार्य करने से मना कर दिया.

पूर्व बीएलओ एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 65 भिलाई नगर के द्वारा समझाइश देने के बावजूद भी कार्य में रुचि नहीं ली. 2 दिसंबर को बिना किसी सूचना के मतदान केन्द्र में अनुपस्थित रही एवं मोबाईल नंबर भी बंद कर दिया गया. निर्वाचन कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने के फलस्वरूप निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 65 भिलाई नगर द्वारा माया बीके को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. माया बीके ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया. फलस्वरूप उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

बीएसपी ठेका श्रमिक बुरी तरह झुलसा

भिलाई नगर। भिलाई स्टील प्लांट में बुधवार की बी- शिफ्ट के दौरान एक गंभीर हादसा हो गया. कोक ओवन विभाग के कोक केमिकल डिपार्टमेंट में कार्य के दौरान एक ठेका श्रमिक बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद पूरे विभाग में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

मिली जानकारी के अनुसार, ठेका श्रमिक महेंद्र डिस्टिलेशन कॉलम के पास कार्य कर रहा था, तभी अचानक स्ट्रिप्ड लिकर के संपर्क में आने से वह गंभीर रूप से जल गया. हादसा इतनी तेजी से हुआ कि मौके पर मौजूद कर्मचारी भी कुछ समझ नहीं पाए. घटना के बाद ठेका कंपनी सरकार ग्रुप के सुपरवाइजर विकास और शेखर ने तत्काल गंभीर रूप से घायल महेंद्र को सेक्टर 9 हॉस्पिटल लेकर गए. जहां उसका उपचार जारी है.

धोखे से शादी कर चौथी पत्नी को लगाया लाखों का चूना

दुर्ग। पूर्व में तीन शादी कर चुके आरोपी ने अपनी शादी को छुपा कर पीड़ित महिला से शादी कर लिया और उसके साथ लाखों रुपए की है. आरोपी समाचार पत्र में शादी के झूठा विज्ञापन छपाकर महिलाओं को अपने झांसे में लेता था. पीड़िता की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था. अपना ठिकाना बदल बदल कर रहने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है.

मोहन नगर पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी बिरेन कुमार सोलंकी (54 वर्ष) पिता चमन सिंह सोलंकी, निवासी तरातमा बंगलोत प्लॉट नंबर 2 शिवम पार्क कच्छ थाना भुज गुजरात ने अपनी पहचान छिपाकर एवं पूर्व में किए गए शादी को छुपाते हुए पीड़िता के साथ पुनः शादी कर लिया था. इसके बाद से वह अपनी जरूरी खर्च बता कर फरवरी 2022 से पीड़िता से 2 लाख रुपए ले लिए थे, वहीं जनवरी 2024 में 6 लाख की रकम भी ले ली थी.

यह रकम पीड़िता ने बैंक से लोन लेकर आरोपी पति दी थी जिसकी किस्त एवं ब्याज वर्तमान में भी भर रही है. शादी के बाद भी जब पैसे की जरूरत पड़ी तो आरोपी ने पीड़िता के कुछ गहने गिरवी रखकर 1,30,000 का गोल्ड लोन ले लिया था और उसकी भी किस्त पीड़िता ही जमा कर रही है. इस प्रकार बिरेन कुमार सोलंकी उससे अभी तक किस्तों में गूगल पे एवं अकाउंट पे के माध्यम से 18 लाख रुपए ले लिया था और जब भी दुर्ग आता था तो साथ में रकम लेकर जाता था. इस तरह कुल 32 लाख रुपए आरोपी ले चुका था.

इसके बाद भी वर्ष 2024 में जब आरोपी दुर्ग आया था, तब भी पीड़िता की अनुपस्थिति में 12 लाख रुपए लेकर चला गया था. जब पीड़िता ने अपनी रकम वापस मांगी तब आरोपी अपना परिचय बदलकर ठिकाना बदल देते हुए छिपकर रह रहा था. परेशान होकर पीड़िता ने मोहन नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.

शादी के लिए दी झूठी जानकारी : पुलिस ने बताया कि आरोपी बिरेन कुमार सोलंकी पीड़िता से कहा था कि वह अविवाहित है और प्राइवेट कंपनी में उच्च पद पर पदस्थ है. उसके झांसे में आकर पीड़िता शादी के लिए तैयार हो गई थी. उससे मिलने के लिए वह वर्ष 2019 में गुजरात अहमदाबाद गई हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच शादी कर लेने पर सहमति बन गई थी. आरोपी दुर्ग आता था और दोनों कुछ दिन एक साथ रहते थे. दो-चार दिन रहकर बिरेन वापस गुजरात चला जाता था.

करंट लगने से ट्रक ड्राइवर की मौत

दुर्ग। जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में गायत्री पैलेस के ठीक सामने बड़ा हादसा हो गया. गोयल इंफ्रा कंपनी के गेट के सामने खड़े राख से भरे ट्रक पर चढ़े ड्राइवर का हाथ अचानक हाई-टेंशन वायर से टकरा गया. इसके बाद वह करंट लगने से मौके पर ही ट्रक के ऊपर अचेत होकर गिर पड़ा. आसपास मौजूद लोगों की भीड़ लगते ही जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और युवक को शंकराचार्य अस्पताल गया, जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग हर्षित मेहर ने बताया कि मृतक की पहचान सुरेश कुमार (31 वर्ष), निवासी ग्राम घिखुदिया पोस्ट गिरहोला थाना धमधा के रूप में हुई है. पेशे से ट्रक ड्राइवर था और ट्रक मृतक में राखड़ भरी हुई थी. शव को अस्पताल के मर्चरी में रखा गया है और घटना की जांच की जा रही है.