भिलाई. सुपेला थाना अंतर्गत मटन मार्केट और उडिय़ा मोहल्ला में लम्बे समय से ऑनलाइन सट्टा और सट्टा-पट्टी खिलाते हुए चार सटोरियों को पुुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल, रजिस्टर तथा नकद 41 हजार 55 रुपए जब्त किया है.

एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि 1 अगस्त को मुखबिर से मटन मार्केट सुपेला और उडिया मोहल्ला मोबाइल व अन्य माध्यमों से सट्टा पट्टी खेलाए जाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने दबिश देकर आरोपी राकेश उर्फ कुंन्तु चौहान को पकड़ा, उसके पास 12 हजार 410 रुपए और रवि दीप उर्फ तुफान से 4 हजार 525 रुपए, अशोक बघेल से 1 हजार 720 रुपए और अर्जुन सोनकर से 1 हजार 50 रुपए, सभी से 1-1 मोबाइल, सट्टा पट्टी पर्ची व डाट पेन कुल रकम 19 हजार 705 रुपए जब्त की.

इसी प्रकार मटन मार्केट सुपेला से आरोपी रवि उर्फ चुचरु साहनी से 8 हजार 200 रुपए, रितेश नायर से 2 हजार 600 रुपए, राहुल साहनी से 5 हजार 170 रुपए और अमित विभार से 5 हजार 380 रुपए जब्त किया गया है. एएसपी ने बताया कि ये सटोरिए आदतन है. इनके खिलाफ कठोर एक्शन लिया जाएगा.

कॉलेजों में एडमिशन का आखिरी मौका, 14 अगस्त तक प्रवेश

भिलाई. अगर आप भी दुर्ग संभाग के निजी और शासकीय डिग्री कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं तो अब आखिरी १२ दिन बचे हैं, जिसमें आवेदन करने के बाद कॉलेज पहुंचकर एडमिशन लेना होगा. प्रवेश के सामान्य नियम से ३१ जुलाई एडमिशन लेने की आखिरी तिथि थी. इसके बाद हेमचंद विश्वविद्यालय ने कुलपति की विशेष अनुमति से कॉलेजों में प्रवेश लेने की तिथि को १४ अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे. इसके लिए हेमचंद विवि ने शेड्यूल जारी कर दिया है.

एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन ८ अगस्त तक किए जा सकेंगे. ऐसे छात्र जो ऑनलाइन करेंगे, उनको ९ से १४ अगस्त के बीच कॉलेज पहुंचकर एडमिशन लेना होगा. इस समय दुर्ग संभाग के १६१ निजी और शासकीय कॉलेजों में लगभग सभी विषयों में सीटें खाली हैं. शासकीय कॉलेजों में भी आसानी से प्रवेश मिल जाएगा. दुर्ग साइंस कॉलेज ऑटोनोमस संस्था है, जिसके प्रवेश हेमचंद विश्वविद्यालय की वेबसाइट से नहीं हो रहे हैं, बल्कि प्रवेश आवेदन साइंस कॉलेज की वेबसाइट से ही भरने होंगे. यहां भी अभी कुछ संकायों में एडमिशन जारी हैं.

निजी कॉलेजों का हाल बेहाल

दुर्ग जिले के निजी और शासकीय कॉलेजों में इस साल एडमिशन का रुझान बिल्कुल जुदा दिखा. हर साल जहां बीएससी गणित की सीटें सबसे पहले भरा करती थीं, वहीं इस साल १३.७५ फीसदी प्रवेश ही हो पाए. जबकि बीए में ३६ फीसदी एडमिशन हुए हैं. इसके अलावा बीएससी और बीकॉम में भी एडमिशन ग्राफ बहुत ऊपर नहीं गया है. ओवरऑल रुझान कुछ खास नहीं है. शासकीय कॉलेजों में तो ठीकठाक एडमिशन हो रहे हैं, लेकिन निजी कॉलेजों में एडमिशन ग्राफ बेहद कमजोर है.

डॉक्टर सीबीएस बंजारे स्टोर और डॉ. संजीव ग्लैंड आयुष्मान योजना देखेंगे

मिलाई. राज्य स्तरीय समीक्षा के बाद सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी ने जिला स्तर पर फेरबदल किया है. उन्होंने दो अफसरों से प्रभार लेकर एक पुराने और एक नए अफसर को जिम्मेदारी दी है. 31 जुलाई को जारी आदेश के तहत डॉ. संजय बालवेंद्र की जगह जिला भंडार शाखा का प्रभार अब डॉ. सीबीएस बंजारे संभालेंगे. दूसरे जिले से स्थानांतरित होकर दुर्गं आने वाले डॉ. संजीव ग्लैड आयुष्मान योजना के नोडल होंगे. इससे पूर्व सीएमएचओ ने इसको जिम्मेदारी डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव को दी थी. वरिष्ठ एनेस्थेटिक डॉ. वालवेंद्र को स्टोर का चार्ज देने से जिला अस्पताल में सर्जरी प्रभावित होने लगी थी. एनेस्थेटिक डॉ. बसंत चौरसिया के छोड़ देने के बाद जिले के सबसे बड़े अस्पताल में बेहोशी वाले सिर्फ दो डॉक्टर रह गए थे. इसीलिए डॉ. बालकेंद्र से स्टोर की जिम्मेदारी लेकर डॉ. बंजारे को दे दी गई. डॉ. अभिषेक जिला क्षय रोग अधिकारी के साथ आयुष्मान नोडल की जिम्मेदारियों को शासन की उम्मीदों के अनुरूप नहीं निभा रहे थे, इसलिए उनका प्रभार लेकर डॉ. संजीव को सौंपा गया.

भिलाई निगम कर रहा दुकानों की नीलामी, 13 तक आवेदन मंगाए

मिलाई. नगर निगम भिलाई अपनी दुकानों को नीलाम कर रहा है. इसके लिए निविदा जारी की गई है. जो भी व्यक्ति इन दुकानों को लेना चाहते हैं, उन्हें निगम में आवेदन करना होगा. इसके लिए निगम ने 13 अगस्त तक का समय दिया है. जोन 4 शिवाजी नगर खुसीपार क्षेत्र के पं. दीनदयाल स्टेडियम खेल परिसर है, यहां भूतल में 34 और प्रथम तल में 28 कुल 62 दुकानें है. जो अलग-अलग साइज की हैं. 9.60 से 52,15 वर्ग मीटर तक की दुकानें हैं, जिसे लेने के लिए पहले तीन लिफाफा में आवेदन करना होगा. सभी दुकानों का प्रीमियम मूल्य भी अलग-अलग है. सबसे कम दर की दुकान 4.54 लाख रुपए की है और सबसे महंगी 23.40 लाख की. इन दुकानों को लेने के लिए अनुमानित राशि जमा करना होगी. निगम के अधिकारियों ने बताया कि नीलामी को लेकर निगम कार्यालय से भी जानकारी ली जा सकती है. आवेदकों को तय किए गए नियम, शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा.

बीएसपी एंसिलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मिला महापात्रा से

भिलाई. बीएसपी एंसिलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दास गुप्ता के नेतृत्व में एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल ने बीएसपी के नए डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्रा से मुलाकात की. संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि डायरेक्टर इंचार्ज में एंजसिलिरी उद्योगों को अधिक से अधिक काम देने का आश्वासन दिया है चर्चा के दौरान प्रतिनिधि मंडल की ओर से उपाध्यक्ष प्रितपाल सिंह, रितेश रायका, कोषाध्यक्ष सुरेश चावड़ा, सचिव वरुण घोष, रवि मिश्रा, सदस्य हरीश मुदलियार, अवि सहगल और अमित चौधरी उपस्थित थे.

प्रशस्ति पत्र देकर मुक्तकंठ साहित्य समिति का समान

भिलाई. साहित्यिक क्षेत्र में निरंतर वर्षों से सक्रिय रूप से उल्लेखनीय कार्य करने के लिए मुक्तकंठ साहित्य समिति को गीत वितान कला केन्द्र द्वारा 27 जुलाई को कलामंदिर में आयोजित हरेली एवं वर्षा मंगल उत्सव समारोह के भव्य कार्यक्रम में गीत वितान कला केन्द्र द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर समानित किया गया.

यह समान मुक्तकंठ साहित्य समिति के अध्यक्ष गोविंद पाल, महासचिव नरेन्द्र कुमार सिक्केवाल एवं समिति के उपाध्यक्ष शीशलता शालू ने मिल कर ग्रहण किया. जिसको गीत वितान कला केन्द्र के उपाध्यक्ष सोमेन कुंडू ने यह समान पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर मुक्तकंठ साहित्य की ओर से संतोष जाटव, जावेद हसन (भाई जान), दुलाल समाद्दार, आरएन देबनाथ आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

जिला कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक नारंग व शर्मा सेवानिवृत्त

दुर्ग. जिला कार्यालय दुर्ग के दो वरिष्ठ लिपिक आलोक नारंग सहायक ग्रेड 3 एवं अशोक शर्मा सहायक अधीक्षक अपनी अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए. उनकी सेवानिवृत्ति पर जिला कार्यालय दुर्ग के सभागृह में विदाई समारोह का आयोजन किया गया . जिसमें कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया. कलेक्टर अभिजीतसिंह ने दोनों कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा की और शुभकामनाएं दी. सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों का शॉल और श्रीफल भेंट कर और मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर समान किया गया. कार्यक्रम का संचालन ऐश्वर्या देवांगन वित्त लिपिक एवं आभार प्रदर्शन तेजेंद्र साहू द्वारा किया गया.

दुर्ग में सदाबहार गीतों की शाम किशोर कुमार के नाम आज

दुर्ग. दुर्ग शहर में 3 अगस्त रविवार को ‘स्वरांजलि संगीतमयी प्रस्तुति सदाबहार गीतों की शाम किशोर कुमार के नाम’ का आयोजन किया जा रहा है. यह मनमोहक संगीत संध्या सांय 6 बजे से सतरूपा शीतला मंदिर, सिविल लाइन, दुर्ग में आयोजित होगी.

कार्यक्रम में मुय अतिथि के रूप में शहर विधायक गजेंद्र यादव उपस्थित रहेंगे. वशिष्ट अतिथि समाजसेवी व साहित्यकार कैलाश बरमेचा, अमित अग्रवाल और अभिषेक गोस्वामी होंगे. इस अवसर पर अशोक राठी, रश्मि अग्रवाल, मृदुला रोजिन्दार, आशीष चंद्राकर, विनोद चंद्राकर, रौनेक जमाल, डॉ. मानसी गुलाटी, मनीष पारख व रघुनंदन उजाला खास तौर पर शामिल होंगे.