Durg-Bhilai News Update : दुर्ग जिले के नगपुरा में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पं . प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले की शिवमहापुराण कथा आयोजित होने जा रही है. यह कथा नगपुरा ग्रामवासियों को शिवकृपा से अचानक मिली है. मुख्य यजमान जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 और जिला पंचायत के सभापति प्रिया साहू और नगपुरा सहित 18 गांव के लोग हैं. पं. मिश्रा सहमति मिलने के बाद आयोजकों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. कथा 17 से 21 दिसंबर तक होगी.

मोडिफाइड बुलेट चलाने पर 34 हजार का जुर्माना
मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हार्न वाली बुलेट चलाने वाले नाबालिग और वाहन मालिक पर सुपेला थाना पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने बाइक जब्त न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने दोनों पर 34 हजार का जुर्माना लगाया है. दोनों के खिलाफ धारा 190 (2), 182ए, 190(2), 184, 179/194, मोटर व्हीकल्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. सुपेला पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वाली बुलेट के चालक व मालिक पर कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर को चेकिंग के दौरान एक बुलेट सीजी 07 एएक्स 6700 तेज आवाज वाले मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हार्न के साथ अनियंत्रित गति में दौड़ती मिली. रोकने का इशारा करने पर बाइक पर लगे मोडिफाई साईलेन्सर से फटाका जैसा आवाज निकालते हुए चालक भागने लगा. पुलिस ने उसे पीछा कर पकड़ा. जांच में पता चला कि बाइक चला रहा युवक नाबालिग है.. उसके पास हेलमेट और लाइसेंस भी नहीं था। साथ ही बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हार्न लगे थे. पुलिस ने नाबालिग चालक और बाइक मालिक सुभाष विजेकर (19 साल) निवासी सुपेला के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया. बुलेट को जब्ता कर मामला न्यायालय भेजा गया. सुनवाई के बाट न्यायालय ने नाबालिग चालक और वाहन मालिक दोनों पर 34 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
निगम का मोबाइल टावर संचालकों पर कड़ा रुख
आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा शाम 4 बजे डाटा सेंटर में राजस्व विभाग, लायसेंस विभाग में वसूली और वसूली पर की गई कार्रवाई के संबंध में समीक्षा बैठक आहुत की गई है. बैठक में राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा आयुक्त द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि नगर निगम दुर्ग सीमा क्षेत्रान्तर्गत स्थापित मोबाईल टावरों का विगत कई वर्षों से नवीनीकरण नहीं होने से मोबाईल टावर संचालकों द्वारा अवैध रूप से बगैर नवीनीकरण के संचालन किया जा रहा है, जो कि नियमों के विपरीत है.
यह भी जानकारी मिली है कि कुछ मोबाईल टावर अवैध रूप से बिना निगम से अनुमति प्राप्त किए संचालित किया जा रहा है. सभी प्रकार के मोबाईल टावर संचालकों को नोटिस दिया जा रहा है कि वे अवैध मोबाईल टावर को वैध कराने नवीनीकरण कराने निगम के लायसेंस शाखा में संपूर्ण दस्तावेज 7 दिवस के भीतर जमा कर अवैध टावरों को वैध कराने की कार्यवाही करा लें. अन्यथा मोबाईल टावरों को चिन्हांकित कर बिजली कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही की जाएगी. युक्त ने सभी मोबाईल टावर संचालकों से कहा है कि वे निर्धारित समय पर निगम से अनुमति प्राप्त करे अन्यथा निगम मोबाईल टावरों को जप्त करने की कार्यवाही करेगी. उक्त समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारी आरके बोरकर, सहायक राजस्व अधिकारी थान सिंह यादव, राजस्व उपनिरीक्षक निशांत यादव, संजय मिश्रा एवं सभी सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे.
मोर मकान-मोर के लिए आवेदन शुरू
दुर्ग. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के मोर मकान मोर आस घटक के तहत दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में निवासरत किरायेदारों, स्लम एवं गैर स्लम परिवारों के लिए आवास प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है. निगम प्रशासन द्वारा बताया गया कि योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से आवास आवंटित किए जाएंगे. आवेदन नगर निगम दुर्ग के डाटा सेंटर, सेन्ट्रल लाइब्रेरी, योजना शाखा के प्रधानमंत्री आवास योजना काउंटर में जमा किए जा सकते हैं.
निगम ने टैक्स वसूली अभियान किया तेज
दुर्ग. नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा कर वसूली को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत महत्वपूर्ण सफलता मिली है. यह वसूली आयुक्त सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन और निर्देशों के परिणामस्वरूप संभव हुई. निगम की राजस्व शाखा ने लगातार नोटिस भेजते हुए और संवाद स्थापित कर बकाया राशि वसूलने में सफलता प्राप्त की. इस कार्रवाई को निगम के राजस्व सुधार अभियान की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
राजस्व विभाग के अधिकारी राज कमल बोरकर व सहायक राजस्व अधिकारी थान सिंह यादव ने बताया कि निगम क्षेत्र में जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों, संस्थानों और भवन स्वामियों पर कर बकाया है, उनसे संपर्क कर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. निगम की आय शहर के विकास कार्यों के लिए अत्यंत आवश्यक है. इसी को ध्यान में रखते हुए वसूली अभियान को तेज कर दी गई है. इस दौरान राजस्व उप निरीक्षक संजय मिश्रा, विनोद उपाध्याय, उमेश यादव एवं राजदीप कसार मौजूद रहे.
टैक्स वसूली के लिए विशेष अभियान जारी
आयुक्त सुमीत अग्रवाल ने कहा कि निगम द्वारा टैक्स वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अतः सभी व्यापारी, होटल संचालक और संपत्ति स्वामी अपनी बकाया राशि का शीघ्र भुगतान कर नगर विकास में सहयोग प्रदान करें. जो समय पर कर जमा करेंगे, उन्हें भविष्य में किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. आज साथ ही कार्रवाही के दौरान वार्ड नंबर 38 से नल कनेक्शन विच्छेदन के दबाव में कार्यवाही के आधार पर 1,68,000 रूपये नगद निगम कोष में जमा करवाया. साथ ही नल कनेक्शन काटने के डर से बड़े बकायेदारों द्वारा टैक्स जमा किया गया. इसके अलावा 16428 चम्पाबाई सोनी, 44471 दुर्गा देवी कोटिया वार्ड 06, 41678 संजय अग्रवाल वार्ड 06, नल कनेक्शन काटे जाने कारवाही के दौरान टैक्स जमा किया गया है. नल काटने की कारवाही के दौरान कुल 2,73,857 टैक्स की राशि वसूल की गई. आज 3 नल कनेक्शन काटा गया. जिसमें बटुक प्रसाद, कृति कोठारी, बिरझा बाई बिष्णु प्रसाद, विनोद कुमार रंजन कोठारी, 24000 प्यारेलाल साहू वार्ड 38, 27497 कृष्णा उड़के वार्ड 38, 30554 दीपचंद वार्ड 38, 55811 युवराज शर्मा वार्ड 39, 20882 मन्नान खान वार्ड 39, 12536 वारिस खान वार्ड 39 में भी टैक्स वसूल किया गया.
जिपं की सामान्य सभा की बैठक 20 को
दुर्ग. जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 20 नवंबर को जिला पंचायत के सभाकक्ष में अपरान्ह 12 बजे आयोजित की गई है. बैठक में आदिवासी विकास विभाग, वन विभाग, पर्यावरण विभाग, खाद्य विभाग, उद्यानिकी विभाग के कार्यों तथा धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. संबंधित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगणों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है. इसके साथ ही सभा में अन्य मुद्दों पर भी गंभीर चर्चा के साथ हंगामा होने की आशंका जताई जा रही है.
टायर दुकान में चोरी करने वाला गिरफ्तार
भिलाई. टायर दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने दो टायर, 29 ट्यूब और टाटा एस वाहन बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 305 (ए) के तहत कर्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है.
सुपेला पुलिस के अनुसार रविंदर वाडेकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका स्वयं की पुराना टायर ट्यूब खरीदी बिक्री की दुकान व गोदाम सुपेला पांच रास्ता के पास है. 12 नवंबर की रात करीब 9 बजे दुकान के गेट का ताला लगाकर वो घर चला गया था. अगले दिन सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो ताला टूटा हुआ था. चार नए टायर, 29 नए ट्यूब और 730 किलो पुरानी ट्यूब गायब मिली. चोरी का कुल नुकसान करीब 40 हजार रुपये बताया गया.
मामले में सुपेला थाने में अपराध दर्ज किया गया. पुलिस ने तलाश शुरू की और 14 नवंबर को इस्लाम नगर सुपेला से आरोपी यशवंत मतवार को पकड़ गया. पूछताछ के बाद उसके कब्जे से चोरी किए गए दो टायर, 29 ट्यूब और चोरी में इस्तेमाल की गई टाटा एस गाड़ी बरामद की गई. वाहन की कीमत करीब चार लाख पचास हजार रुपये बताई गई. आरोपी यशवंत मतवार (25 साल) मूल निवासी ग्राम शेरगढ़, जिला खैरागढ़ का है. फिलहाल वह इस्लाम नगर सुपेला में किराए के मकान में रहता था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

