दुर्ग। नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित दुर्ग के 16 समूहों में प्रत्यायुक्त सदस्य पद के लिए चुनाव होंगे. जिनमें समूह क्रमांक- 20, 47, 3, 75, 81, 93, 96, 98, 102, 105, 06, 107, 111, 113, 116, 117 शामिल है. इन 16 समूहों के चुनाव के नए कुल 32 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे.
बता दें कि नागरिक सहकारी बैंक के कुल 117 समूहों में चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. जिसके लिए कुल 154 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए थे. जिनमें से 143 नामांकन वैध पाए गए थे. नामांकन वापसी की मियाद खत्म होने पर इन 117 समूहों में से 80 समूहों में प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए है.

इसके अलावा 21 समूहों में किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किए गए थे. 16 समूहों में निर्वाचन की स्थिति बनी है. मतदान 11 जनवरी को श्री गुर्जर क्षत्रिय गुजराती समाज भवन, मोतीपारा में किए जाएंगे. मतदान के लिए प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.
मतदान सम्पन्न होने के एक घण्टे के पश्चात उसी स्थान पर मतगणना की जाएगी. तदोपरान्त परिणामों की घोषणा की जाएगी. सोमवार को नामांकन वापसी की प्रक्रिया रिटर्निंग अधिकारी देवाशीष दास के मार्गदर्शन और रजिस्ट्रार ऑफ को- ऑपरेटिव सोसायटी दुर्ग के कर्मचारियों की देखरेख में पूरी की गई. इस दौरान नागरिक सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष कमलनारायण रुंगटा, राजेश यादव, पवन बड़जात्या, संजय सिंह, सुशील रुंगटा, मनोज ताम्रकार, वेंकट शास्त्री राव, दिलीप देशमुख, राजकुमार वर्मा, रमेश शर्मा, अखिलेश मिश्रा, तेजबहादुर बंछोर, संदीप जैन, धनेन्द्र कांत चंदेल के अलावा अन्य अभ्यर्थी व बैंक से जुड़े सदस्य मौजूद रहे.
9 पुलिसकर्मी बिना हेलमेट गाड़ी चलाते पकड़े गए, काटा चालान
भिलाईनगर। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाते पकड़े जाने पर 9 पुलिस कर्मचारियों का चालान काटा गया है. दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने दुर्ग एसएसपी जिला दुर्ग में पदस्थ समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को पूर्व में ही दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए निर्देशित किया गया था. इसी कड़ी में बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाते हुए पाये जाने पर प्रधान आरक्षक (चालक) सुशील प्रजापति रक्षित केन्द्र, दुर्ग, प्रधान आरक्षक भागवत प्रसाद थाना अण्डा, आरक्षक सुनील साहू थाना रानीरातई, आरक्षक कमलेश देशमुख थाना दुर्ग, आरक्षक पंकज पाण्डेय थाना जामुल, आरक्षक रवि सोनी थाना खुर्सीपार, महिला आरक्षक संगीता कोसले थाना भिलाई नगर, आरक्षक एलिषा थाना छावनी एवं महिला आरक्षक आशा ठाकुर महिला थाना दुर्ग का 500- 500 रुपए का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान कराया गया एवं भविष्य में दोपहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट धारण किये जाने के लिए हिदायत दी गई.
घर से सोने के बिस्किट व गहने चोरी
भिलाईनगर। कुम्हारी थाना अंतर्गत घर से कुल 100 ग्राम सोने के बिस्किट और सोने के गहने समेत आईफोन को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया. रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है.
कुम्हारी पुलिस ने बताया कि वार्ड 10 शंकरनगर कुम्हारी निवासी भरत बजाज (27 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घर में उसकी बहन हर्षा की शादी की तैयारी चल रही है. इसके चलते दुल्हन गहना बनाने के लिए 2 जनवरी को वह अपने बड़े पापा के घर से अपने हिस्से का 11.9 तोला सोना एवं अन्य जेवर (6 अंगूठी) लेकर अपने घर लाया. इसके बाद उस सोने में से 1.9 तोला सोना और 1 अंगूठी गहना बनवाने के लिए रायपुर स्थित ज्वेलर्स के पास गया था. शेष सोना अपने घर शंकरनगर कुम्हारी में अपनी मम्मी को अलमीरा में रखने के लिए दिया था.
रायपुर से खरीदा हुआ सोना उसका छोटा भाई विनय बजाज रात करीब 11 बजे घर लाया और बहन हर्षा को अलमीरा मे रखने के लिए दे दिया. 3 जनवरी की सुबह उठा तो उसका आईफोन गायब मिला. दिनभर खोजने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. अगले दिन सुबह मोबाइल खोजने के लिए अलमीरा खोली तो बड़े पापा के यहां से लाए 50-50 ग्राम के दो बिस्किट व दो तारीख को लाए गहने 5 अंगूठी, 2 कान के झुमके व एक मंगलसूत्र गायब मिला.
महाविद्यालय प्राचार्य से बदतमीजी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
भिलाईनगर . कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य कक्ष में घुसकर शासकीय संपत्ति को तोड़ फोड़कर उत्पात मचाने वाला 1 और फरार आरोपी को भिलाईनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूर्व में 3 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
भिलाईनगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि कल्याण महाविद्यालय के प्राचार्य ने थाना भिलाई नगर में शिकायत दर्ज कराया था कि 9 दिसंबर को कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 7 भिलाई नगर के प्राचार्य कक्ष में परीक्षा का फॉर्म परीक्षण और हस्ताक्षर का कार्य चल रहा था. तभी महाविद्यालय के पूर्व छात्र आकाश कनौजिया, दीपक पाल, आनंद यदु, नितेश गुप्ता, आशीष कालो, भौमित पटेल, अंशुल शर्मा एवं अन्य छात्र एकराय होकर महाविद्यालय के अंदर अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर अश्लील गाली-गलौज करते हुए प्राचार्य के टेबल में रखे शासकीय दस्तावेज को उठाकर फेंक दिए थे, और दस्तावेज फाड़कर स्याही डालकर खराब कर दिए थे. इससे शासकीय दस्तावेज की क्षति हुई थी. वहीं शासकीय संपत्ति को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाए था.
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में धारा 191 (2), 221,296, 324 (1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाशी की जा रही थी. इस प्रकरण में आकाश कन्नौजिया सहित 3 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. प्रकरण की विवेचना के दौरान पाया गया कि घटना का मुख्य षड्यंत्रकर्ता नितेश गुप्ता ‘उर्फ निक्कू निवासी कोहका सुपेला है. जो पूर्व में महाविद्यालय में मानसेवी शिक्षक के रूप में कार्य कर चुका है. उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है.
दुर्ग में पकड़ाई मध्यप्रदेश की शराब
भिलाईनगर। मध्यप्रदेश से अवैध रूप से शराब लाकर 1 बोतल शराब में पानी मिलाकर 2 बोतल बनाकर अवैध रूप से बॉटलिंग करने के बाद दुर्ग भिलाई शहर में बिक्री करने वाले गिरोह के 1 आरोपी को पद्मनाभपुर पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी के कब्जे से 85 नग अनुपपुर मध्यप्रदेश राज्य का मसाला शराब, 9 नग रोमियो देशी मसाला शराब, एवं बॉटलिंग करने के लिये गोवा विस्की शराब की खाली बोतल,पौवा, शीशी, ढक्कन, छ.ग. आबकारी विभाग की लेबल पर्ची, होलोग्राम बरामद कर लिया है.
चाकू से जानलेवा हमला पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि 5 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि सुबेश दत्ता अपने घर प्रणव कॉम्प्लेक्स बोरसी भांठा दुर्ग में अवैध रूप से दीगर राज्य से शराब मंगाकर, बॉटलिंग कर अवैध रूप से बिक्री करता है. सूचना पर मौके पर पहुंचकर आरोपी के घर अंदर कमरों की तलाशी ली. आरोपी सुबेश दत्ता के घर के कमरा अंदर में बड़ी मात्रा में शराब सहित 1 नग सैमसंग कंपनी मोबाइल जब्त किया.
मजाक-मजाक में विवाद बढ़ने पर घोंपा चाकू
भिलाईनगर। धमधा थाना अंतर्गत पुन्नी मेले में लड़की वाले नाम का मजाक बनाने पर युवक ने विरोध किया तो दूसरे पक्ष के दर्जनभर से ज्यादा लोगों ने एक युवक के पेट में चाकू घोंप दिया और 4 युवक के सिर पर कड़ा मारकर घायल कर दिया. प्रकरण में पुलिस ने मामले में नाबालिग समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
धमधा पुलिस ने बताया कि ग्राम सिल्ली, धमधा निवासी कीर्ती कुमार पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शनिवार को अपने दोस्त शुभम पटेल, राहुल पटेल, ओमकार पटेल, तोपेंद्र पटेल, खिलेंद्र पटेल, श्याम पटेल के साथ गांव के सगनी सिल्ली पुन्नी मेला में घूमने गया था. शाम करीब 5.30 बजे शिवनाथ नदी के किनारे पहले से भोला यादव, सोनू, देवा, पवन, हीरानंद और उनके 5-7 साथी बैठे थे. उस दौरान उसका दोस्त तोपेंद्र बोला कि कीर्ती जल्दी चलो बहुत देर हो गई है. तब वे लोग उस पर कमेंट्स करने लगे.
इस पर उसने कहा कि वह उनकी शिकायत अपने भाई से करेगा. यह बोलकर उसके जाते समय भोला नाम के लड़के ने पीछे से सिर पर कड़े से वार कर दिया. बीच-बचाव करने आए तोपेंद्र और शुभम को भी देवा और पवन ने सिर में कड़े से वार कर दिया, जबकि राहुल के पेटे में सोनू और भोला ने चाकू घोंप दिया.
प्रकरण में पुलिस ने ग्राम बोड़ेगांव निवासी जितेन्द्र उर्फ भोला राउत (23 वर्ष), ग्राम बानबरद निवासी डोमेन्द्र साहू (29 वर्ष), तोप सिंह यादव (26वर्ष), पुरेन्द्र ठाकुर (25वर्ष), सोनू ठाकुर (18वर्ष), देवेन्द्र यादव (19 वर्ष) और जयप्रकाश (24 वर्ष), ग्राम बागडूमर निवासी पवन कुमार साहू (18वर्ष) और हीरानंद यादव (23 वर्ष), ग्राम डोंगरिया निवासी गोपी ठाकुर (24 वर्ष), ग्राम डोंगरिया निवासी मनीष कुमार ध्रुव (25 वर्ष) समेत 2 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है.
संजय साहू बने स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक के महासचिव
भिलाईनगर। स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक का त्रैवार्षिक चुनाव वर्ष 2026-29 के लिए सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ. जी. संजीव रेड्डी निर्विरोध निर्वाचित हुए, जबकि महासचिव पद पर संजय कुमार साहू ने पूर्व महासचिव वंश बहादुर सिंह को 13 मतों के अंतर से पराजित कर विजय हासिल किये. चुनाव में कुल 216 प्रतिनिधियों में से 209 प्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इससे पूर्व चुनावी प्रक्रिया में 216 प्रतिनिधि तथा 86 कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए थे.
शिव शंकर सिंह अतिरिक्त महासचिव, पूरन वर्मा, जी. आर. सुमन कार्यकारी अध्यक्ष, अजय कुमार मार्टिन, गिरीराज देशमुख, सच्चिदानंद पाण्डेय, तुरिंदर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेश श्यामकुंवर, कौशलेन्द्र सिंह, अर्जुन कुमार, विश्वनाथ सिंह साहू, रमाशंकर सिंह, जे. के. सूयर्वंशी, रामजीत सिन्हा, मानिक राम, जनेन्द्र उपाध्यक्ष, विजय विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष, जयराम ध्रुव सहायक कोषाध्यक्ष चुने गए.
ये चुने गए उपमहासचिव व वरिष्ठ सचिव : रेशम लाल राठौर, के. रमन मूर्ति, ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय, श्याम बहादुर सिंह, सी. पी. वर्मा, ताम्रध्वज सिन्हा, गुरुदेव साहू, राज कुमार उपमहासचिव, डी. पी. खरे, राम मूर्ति, मलय कुमार बनर्जी, गणेश कुमार सोनी, रवि शंकर गोविन्द राम राठौर वरिष्ठ सचिव चुने गए.
चुने गए 28 सचिव ये हैं : अजीत मोहन सोनी, अशोक कुमार चन्द्राकर, अनिल कुमार पारखे, अजय कुमार साहू, ए. डी. राव, भावेश कुमार बारीक, भवानी लाल देवांगन, बेलदास तांडी, जे. बेन्जामिन, के. डी. कुरैशी, लक्ष्मीनारायण जायसवाल, ललित कुमार साव, मनोज कुमार कुलदीप, महेश कुमार साहू, नरेश कुमार वर्मा, नरेन्द्र सिंह भागर, प्रेमनाथ, राजकुमार, राजेश सिसोदिया, रॉबिन्सन, एस. पी. सिंह, श्रवण पाण्डेय, एस. जी. चौहान, सुनील सहारिया, संतोष कुमार ठाकुर, सरोज राठौर, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, विसेंट परेरा .
महासचिव पद पर संजय कुमार साहू के निर्वाचित होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जी. संजीव रेड्डी, राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सहित सेल के विभिन्न संयंत्रों से इंटक नेताओं ने फोन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
संविधान की गरिमा पर व्याख्यान आज
भिलाई नगर। संस्कार भारती एवं भारत विकास परिषद जिला दुर्ग के संयुक्त आयोजन में भारत के संविधान के 75वें वर्ष पर व्याख्यान होगा. वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. नागेन्द्र शर्मा संविधान की गरिमा पर उद्बोधन देंगे. कार्यक्रम 10 जनवरी को सुबह 11 बजे, दाऊ घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय, दुर्ग में आयोजित है.
सेक्टर 8 पार्क में ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता 11 जनवरी को
भिलाईनगर। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा जनवरी 2026 को सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत सुरक्षा के प्रति जागरूकता को जन जन तक पहुँचाने तथा सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से, सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 11 जनवरी को सुनीति उद्यान सेक्टर-8 पार्क में प्रातः 09 बजे से 12 बजे तक स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए तात्कालिक सुरक्षा ड्रॉइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा गया है.
प्रतिभागियों कोड्रॉइंग शीट सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि पेंटिंग हेतु आवश्यक अन्य सामग्री जैसे पेंसिल, वाटर कलर, ऑयल पेंट, क्रेयॉन कलर आदि प्रतिभागियों को स्वयं लानी होगी.
प्रतियोगिता में चयनित प्रविष्टियों को नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित ड्रॉइंग एवं पेंटिंग प्रदर्शनी में 19 से 23 जनवरी तक प्रदर्शित किया जाएगा. प्रतियोगिता को छात्र- छात्राओं के लिए कुल छः श्रेणियों में विभाजित किया गया है. इनमें नसर्री, कक्षा 1 से 3, कक्षा 4 से 5, कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 12 तथा शारीरिक रूप से दिव्यांग (फिजिकली चैलेंज्ड) विद्यार्थी शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


