Durg-Bhilai News Update : दुर्ग. महिलाओं को बहला-फुसलाकर लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला आरोपी को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


पुलिस के मुताबिक, आरोपी नेमा गोस्वामी (55 वर्ष) ने विभिन्न फाइनेंस बैंकों से घरेलू जरूरतमंद महिलाओं के नाम पर लोन निकलवाकर करीब 15 लाख रुपए की ठगी की थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की और आरोपी महिला को गिरफ्तार किया.
सुपेला टीआई विजय ठाकुर ने बताया कि आरोपी महिला ने कम पढ़ी-लिखी और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को अपना शिकार बनाया. वह खुद को मददगार बताते हुए महिलाओं से बीमारी और पारिवारिक परेशानियों का हवाला देती थी. वह उन्हें भरोसा दिलाती थी कि वह स्वयं लोन की किश्तें चुकाएगी, लेकिन लोन की पूरी राशि अपने पास रखकर फरार हो जाती थी.
मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी को रायपुर के मंगल बाजार से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह रेशने आवास की महिलाओं को लोन के नाम पर लालच देती थी, और फिर रकम हड़प लेती थी.
कई बैंक संस्थानों से निकलवाया लोन
टीआई ने बताया कि इस ठगी का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता पूर्णिमा चौहान ने 25 जुलाई को थाना सुपेला में लिखित शिकायत दर्ज करवाई. उसने बताया कि आरोपी नेमा गोस्वामी ने उनके सहित अन्य महिलाओं से उज्जीवन बैंक ग्रीन चौक दुर्ग, बंधन बैंक नेहरू नगर, बेल स्टार बैंक कोसा नगर, नेबफिन्स लिमिटेड, स्वस्ति बैंक, स्पंदन स्फूर्ती फायनेंशियल लिमिटेड कैलाश नगर, एक्टिटोश बैंक, आईडीएफसी बैंक उतई और मुथूट फाइनेंस कंपनी जैसे कई संस्थानों से लोन निकलवाया और करीब 15 लाख रुपए की ठगी की.
दुर्ग जिले के एक-दो स्थानों में आज मध्यम से भारी बारिश
दुर्ग. मौसम विभाग ने कहा है कि, गुरुवार को दुर्ग जिले में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं दुर्ग संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है. इसके बाद 31 जुलाई से बारिश में कमी आने की संभावना है. इससे पहले मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को 28.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. बुधवार को भी 2.6 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई. हालांकि, भिलाई-दुर्ग में दिनभर बौछारें पड़ती रही, मगर तेज बारिश नहीं हुई.
मौसम इन दिनों खुशनुमा है. दुर्ग जिले का अधिकतम पारा औसत से 5.1 डिग्री नीचे आ गया है, जिसके बाद तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दिन में दर्ज किया गया है, वहीं रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री नीचे डाउन होकर 18.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. फिलहाल, उमस गायब हो गई है और मौसम ठंडकभरा हो गया है. इस समय दुर्ग का न्यूनतम तापमान प्रदेश में सबसे कम है.
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव है, जो प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश करा रहा है. इसके अगले कुछ दिनों में बंगाल की खाड़ी में बनने वाले नए सिस्टम की वजह से खिसकने की उम्मीद है, जिससे बारिश में कमी आ सकती है. इसके बाद मानसून द्रोणिका अपने मूल स्थान पर वापस लौटेगी, जिससे 10 अगस्त के करीब दुर्ग संभाग सहित प्रदेशभर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना दोबारा से बनेगी.
50% अवैध नल कनेक्शन पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
भिलाई. सुपेला क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्ले में पैसा लेकर अवैध नल कनेक्शन दिए जाने के मामले में जोन 1 के अधिकारियों ने जांच की है. इसमें अब तक 50 ऐसे नल कनेक्शन मिले, जिसे अवैध रुप से लगवाया गया है. निगम ने इसमें से 25 नल कनेक्शन को काट दिया है. वहीं शेष 25 नल कनेक्शन जिनके घर में लगा है, उन्होंने निगम में शुल्क जमा कर उसे नियमित करवाया है. इस तरह से उनको दो-दो बार एक नल कनेक्शन के लिए पैसा देना पड़ा है.
नगर निगम, भिलाई के जोन 1 नेहरू नगर क्षेत्र में पैसा लेकर अवैध नल कनेक्शन दिए जाने की शिकायत महापौर परिषद के जल कार्य विभाग के प्रमुख केशव चौबे ने की. इसके बाद उक्त मामले में स्मृति नगर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई. नल कनेक्शन लगाने वाले प्लंबर के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई. वहीं जांच के बाद अब नल कनेक्शन काटने में टीम जुटी है. एमआईसी सदस्य का कहना है कि जांच अभी अधूरी है. एमआईसी सदस्य ने भिलाई के पुरानी बस्ती कोहका फरीद नगर, कोहका, रानी अवंती बाई चौक जैसे एरिया में करीब 200 घरों में पैसा लेकर अवैध नल कनेक्शन देने की बात कही थी.
नल कनेक्शन के लिए लोगों ने 3000 से लेकर 7000 रुपए तक दिया था. इसके बाद निगम की टीम ने जोन 1 नेहरू नगर के आयुक्त अजय सिंह राजपूत के निर्देश पर सर्वे किया. जिसमें 50 अवैध कनेक्शन मिले.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें