भिलाईनगर। ठग ने टेलीग्राम चैनल के जरिए एक व्यक्ति को 50 से 70 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर करीब 8 लाख 2 हजार रुपए की धोखाधड़ी की. रिपोर्ट पर भिलाई नगर पुलिस ने मामले में धारा 318 (4) बीएनएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : CM साय आज DG कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे… बढ़ते अपराध के विरोध में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन… आज जिला स्तरीय बस्तर पंडुम… पढ़ें और भी खबरें

भिलाईनगर पुलिस ने बताया कि सेक्टर- 07 निवासी रवि कुमार को 27 दिसंबर 2025 को टेलीग्राम के माध्यम से वर्क फ्रॉम होम का संदेश प्राप्त हुआ. संदेश में दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद उन्हें व्हाट्सएप और फिर टेलीग्राम चैनल 5123 वर्क एंड लाईफ (स्पेशलिटी रेस्टोरेंट लिमिटेड) से जोड़ा गया. यहां उन्हें ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर अधिक मुनाफा देने का झांसा दिया गया. शुरुआत में विश्वास जीतने के लिए आरोपियों ने पीड़ित को एक छोटा टास्क दिया, जिसे पूरा करने पर उसके खाते में 1135 रुपए ट्रांसफर किए गए. इसके बाद 10 हजार रुपए निवेश करने पर 50 प्रतिशत लाभ का लालच दिया गया.

पीड़ित ने राशि जमा करने पर उसे 14,950 रुपए वापस मिले, जिससे उसका भरोसा और बढ़ गया. इसके बाद आरोपियों ने धीरे-धीरे निवेश की राशि बढ़ानी शुरू कर दी. कभी 46 हजार, तो कभी 1,02,350 रुपए स्पेशल टास्क और आठ गुना कमीशन के नाम पर जमा कराए गए. पीड़ित ने बताया कि ठगों के कहने पर उसने गोल्ड गिरवी रखकर भी रकम जुटाई और भारतीय स्टेट बैंक के अलग-अलग खातों में सीडीएम मशीन और यूपीआई के जरिए पैसे जमा किए.

स्पेशल डिश के नाम से जमा करवाए 2.5 लाख से ज्यादा : पुलिस ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 तक पीड़ित से स्पेशल डिश के नाम पर 2,53,850 रुपए और फिर जनवरी 2026 में 4 लाख रुपए तक की रकम जमा कराई गई. जब पीड़ित ने मुनाफे सहित पूरी राशि निकालने की कोशिश की तो ठगों ने क्रेडिट स्कोर के नाम पर फिर 4 लाख रुपए की मांग कर दी. इसी दौरान पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ. पीड़ित द्वारा संपर्क करने पर फोनबंद मिलने लगे और केवल मैसेज के जरिए और पैसे जमा करने का दबाव बनाया गया. अंततः पीड़ित ने 25 जनवरी को भिलाई नगर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

होटल में मारपीट के बाद युवक की संदिग्ध मौत

दुर्ग। थाना पद्मनाभपुर क्षेत्र अंतर्गत ईडब्ल्यूएस के सामने कसारीडीह निवासी ऋषि निर्मलकर (19 वर्ष), पिता प्रहलाद निर्मलकर की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत को लेकर मामला संदिग्ध बताया जा रहा है, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार ऋषि पर कुछ लोगों की उधारी थी.

20 जनवरी 2026 को वह अपने दोस्त विनय चौरे के साथ स्टेशन की ओर जा रहा था. इसी दौरान मालवीय नगर चौक के पास कार में सवार उसके 4-5 परिचित दोस्त मिले और साथ चलने की बात कहकर उसे कार में बैठा लिया. इसके बाद सभी लोग एक होटल पहुंचे, जहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ और ऋषि के साथ हाथापाई व मारपीट की गई.

बताया जा रहा है कि बाद में अन्य दोस्तों से फोन पर बातचीत के बाद ऋषि को होटल से बाहर अज्ञात व्यक्तियों के साथ देखा गया और उसे एक परिचित के पास छोड़ दिया गया. इसके बाद 24 जनवरी को ऋषि की तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिजन उसे उपचार के लिए भिलाई स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी प्रशांत राव पिता लक्ष्मण राव को गिरफ्तार कर लिया है.

रैली पहुंची स्टंटबाज, मारपीट के बाद भाजयुमो ने थाने के बाहर की नारेबाजी

भिलाईनगर। गणतंत्र दिवस पर सेक्टर-6 स्थित लाल मैदान में स्टंटबाजी को लेकर विवाद की स्थिति बन गई. हेलमेट वितरण और बाइक रैली के लिए एकत्रित भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं के बीच कुछ स्टंट- बाज युवकों के पहुंचने के बाद हालात बिगड़े. स्टंट रोकने पहुंची पुलिस और मौजूद लोगों के बीच बहस हो गई. इसके बाद मारपीट का आरोप भी लगाया गया. घटना के बाद कुछ युवकों को थाने लाया गया. इसके बाद भाजयुमो के करीब 100 कार्यकर्ता भी भिलाई नगर थाने पहुंच गए. थाने के बाहर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. सूचना मिलने पर भिलाई नगर सीएसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.

दोस्त ने ससुराल नहीं छोड़ा तो कर दी पिटाई

भिलाईनगर। जामुल पुलिस ने बताया कि श्रमिक नगर छावनी वार्ड 40 हनुमान मंदिर के पास रहने वाले नीरज पाठक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अनिस वायर कंपनी इंजीनियरिंग पार्क हथखोज में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 जनवरी को वह अपनी ड्यूटी पर थे. तभी आकाश साहनी ने कॉल किया और उसे मिलने के लिए बुलाया. नीरज जब कंपनी से बाहर निकले तो देखा कि आकाश साहनी एनएन कंपनी के पास नशे की हालत में बैठा हुआ था. आकाश ने उसे ससुराल छोड़ने कहा, नीरज ने उसे गाड़ी में बैठाया, लेकिन ससुराल न ले जाकर श्रमिक नगर स्थित उसके घर के पास छोड़ दिया और वापस लौटने लगे. इसी दौरान दोपहर करीब 2 बजे शनि मंदिर के पास आकाश साहनी अचानक पीछे से आया और गाली- गलौच करते हुए नीरज से झगड़ा करने लगा.

पोस्टर में फोटो नहीं छपने से नाराज युवक ने मारा चाकू

भिलाईनगर। खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि हेमंत कुमार वर्मा निवासी डॉ. राजेंद्र प्रसाद नगर खुर्सीपार पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं. उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोहल्ले में 26 जनवरी को मंडई मेला का आयोजन किया गया था. मेला समिति द्वारा पोस्टर में फोटो छपवाने के लिए सदस्यों से 500-500 रुपये शुल्क और फोटो जमा कराने का नियम तय किया गया था. मोहल्ले के तोरण निषाद ने न तो सदस्य शुल्क जमा किया और न ही फोटो दिया, जिसके चलते उसका फोटो पोस्टर में प्रकाशित नहीं किया गया. इसी बात को लेकर 26 जनवरी की रात करीब 8.45 बजे शीतला मंदिर के पास गुप्ता किराना स्टोर के सामने विवाद हो गया. हेमंत कुमार वर्मा अपने घर जा रहे थे.

झगड़ा रोकने पर शिक्षक को तीन युवकों ने पीटा

भिलाईनगर। आपसी विवाद में उलझे युवकों को समझाना एक शिक्षक को भारी पड़ गया. झगड़ा शांत कराने पर तीन युवकों ने शिक्षक के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट कर दी. घटना में शिक्षक को आंख, दांत, कंधे, कान और कमर में चोटें आई हैं. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि जलेबी चौक कैंप- 01 भिलाई निवासी संजय सिंह कुशवाहा ( 35 ) तितुरडीह स्कूल दुर्ग में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. वह 25 जनवरी को अपने मित्र पिंटू और अन्य लोगों के साथ ग्राम एम जामगांव में आयोजित छठठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम के दौरान कुछ युवक आपस में विवाद कर रहे थे, जिन्हें संजय सिंह ने समझाकर शांत कराया.

रात करीब 11 बजे कार्यक्रम से लौटने के बाद संजय सिंह अपने मित्रों के साथ सुपेला भिलाई स्थित लोहिया पेट्रोल पंप के पीछे संजय नगर मैदान में खड़े थे. इसी दौरान रोहित साहू उर्फ पदुम, अजय जोशी और शेखर निर्मलकर वहां पहुंचे और छठठी कार्यक्रम के दौरान अधिक बोलने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी.

अमानत में खयानत, 6 आरोपी भेजे गए जेल

दुर्ग। अमानत में खयानत करने वाले पूर्व में चार एवं मंगलवार को दो अन्य आरोपी को अंजोरा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस तरह प्रकरण में कुल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी प्रदीप कुमार शुक्ला ने 7 जनवरी को चौकी अंजोरा थाना पुलगांव में आवेदन दिया था कि ट्रक सीजी 04 पी आर 8522 के चालक अमल खान एवं वाहन स्वामी तरुण कुमार यादव द्वारा 29 दिसंबर को मित्तल इंडस्ट्रीज रसमड़ा बोरई से 6,56,699 रुपए कीमत का 12 टन 50 किलो एचपी वायर और वाइंडिंग वायर को मौली उद्योग पुणे ले जाने का आश्वासन देकर माल प्राप्त किया था. उक्त माल को संबंधित स्थान में न पहुंचा कर गबन कर लिया गया है. प्रार्थी के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 316 (3), 3 (5), 61 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया था.

पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी तरुण के वाहन का फर्जी किराया नामा बनाकर उसे ट्रक को ट्रांसपोर्टर से ऑर्डर मिलने पर माल लोड कर उसे पार्टी के पास न छोड़कर पहचान के कबाड़ी आमिर खान को बेचकर पैसा कमाना, ट्रक को चोरी होना बताते हुए कटवाने की योजना बनाए तथा पैसा आपस में बांट लेने की योजना भी बनाई गई थी.

आरोपियों मोहम्मद साहिबे आलम उर्फ समीर निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश हाल मुकाम वीर गांव खमतराई रायपुर, अरबाज खान निवासी इलाहाबाद उत्तर प्रदेश हाल मुकाम वीर गांव रायपुर, तरुण कुमार यादव धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ हाल मुकाम राजेंद्र नगर रायपुर, आमिर खान निवासी उरला जिला रायपुर, सुरेंद्र यादव निवासी वीर सावरकर नगर हीरापुर जिला रायपुर तथा दिनेश कुमार अग्रवाल निवासी हाउसिंग बोर्ड एसबीआई बैंक के पीछे भिलाई के कब्जे से पुलिस ने 20 लाख रुपए कीमत का वाहन, बिक्री की रकम 15000 रुपए तथा चार मोबाइल को जब्त किया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

गणतंत्र-दिवस पर शराब बेचते महिला समेत 7 गिरफ्तार

भिलाईनगर। कुम्हारी, पुरानी भिलाई और एसीसीयू पुलिस की संयुक्त टीम ने अलग- अलग स्थानों पर दबिश देकर अवैध शराब बेचते हुए 2 महिलाओं सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 352 पौवा अवैध शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 35,600 रुपए बताई गई है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर शराब जब्त कर ली है.

ग्रामीण एएसपी मणिशंकर चन्द्रा ने बताया कि 26 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कुम्हारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिमतारा में क्रिकेट मैदान निरंजन के पास सुलभ शौचालय, आश्रम और थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर और बजरंग पारा के आसपास कुछ लोग अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं. सूचना की तस्दीक के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीमों ने तत्काल मौके पर दबिश दी. दबिश के दौरान ग्राम लिमतारा निवासी रंजीत शिवारे (38 वर्ष) के कब्जे से 30 पाव शोले देशी मसाला शराब और गंगाप्रसाद सिवारे (36) के पास से 32 पौवा शोले देसी मसाला शराब जब्त की गई.

इसी तरह चंद्रहास (24 वर्ष) और मीना सिवारे (30वर्ष) दोनों निवासी लिमतारा के कब्जे से धान खरीदी केंद्र के पास 61 पौवा देसी मसाला शराब बरामद की गई. वहीं थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर से दिनेश पाल उर्फ दीनू, राम प्रकाश चौबे के पास से 142 नग देशी पौवा और 48 नग गोवा शराब, कुल कीमत 19,400 रुपए जब्त की गई. इसके अलावा बजरंग पारा क्षेत्र से ममता भारती (36 वर्ष) को भी अवैध शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई के दौरान एक साइकिल भी जब्त की गई है.

वैशाली नगर विस में अब मात्र 1 रूपये में पॉवर वाला चश्मा

भिलाईनगर। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन 2 खाली हो गए गोदाम अप्रैल हनुमान जयंती पर एक बहुत ही सराहनीय और जनहितकारी पहल करने जा रहे हैं. अब 2 अप्रैल से मात्र 1 रूपये में पॉवर वाले चश्मे भी लोग बनवा सकेंगे. विधायक रिकेश सेन ने कहा कि अक्सर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आंखों की जांच और चश्मे का खर्च उठाना मुश्किल होता है, ऐसे में 1 रूपये में पॉवर वाला चश्मा सीधे तौर पर आम लोगों को राहत पहुंचाएगा. उन्होंने कहा कि आंखों की मुफ्त जांच के साथ मात्र 1 गुणवत्तापूर्ण चश्मा उपलब्ध कराने की यह रुपये के प्रतीकात्मक शुल्क पर योजना अक्सर मोतियाबिंद और दृष्टि दोष से जूझ रहे बुजुर्गों के लिए वरदान साबित होगी. यह सुविधा श्वेताम्बर जैन मंदिर, जीरो रोड, शांति नगर भिलाई स्थित विधायक कार्यालय सेन संचालित होगी तथा फिलहाल वैशाली नगर विधानसभा के रहवासियों के लिए शुरू की जा रही है.

फरवरी के लिए बालोद से चावल मंगाने की तैयारी

दुर्ग। उचित मूल्य दुकानों में फरवरी माह के आवंटन के लिए बालोद जिले से चावल मंगाने तैयारी चल रही है. दुर्ग जिले में नान के गोदाम खाली हो चुके हैं, जिसकी वजह से शासकीय उचित मूल्य दुकानों में फरवरी माह का चावल आवंटन अब तक जारी नहीं हो पाया है.

जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले में अब तक मात्र 22 मिलर्स ने पिछले साल के कस्टम मिलिंग का शतप्रतिशत चावल जमा किया है, जिन्होंने अब तक मात्र 9000 क्विंटल ही चावल जमा किया. जिले के उचित मूल्य दुकानों के लिए अब तक फरवरी माह का चावल आवंटन जारी नहीं हो पाने को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के उपरांत जिले का प्रशासनिक अमला इसे लेकर सक्रिय हो गया.

बालोद जिले में वर्ष 2024-25 का नान को जमा किए जाने वाले कस्टम मिलिंग का चावल बाकी है जो अब दुर्ग जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकानों में लाने की कवायद तेज हो गई है मगर ये नान एफआरके चावल है जिसका भी वितरण एफआरके की व्यवस्था होने के बाद ही संभव है.

गौरतलब है कि उचित मूल्य दुकानों में फरवरी माह के चावल भंडारण के लिए अब तक आवंटन जारी नहीं हो पाया है. दरअसल नान के गोदामों में जिले उचित मूल्य दुकानों में हर माह आवंटन के लिए कुल जरूरत का आधा चावल भी नहीं है. वहीं फोर्टिफाइड चावल का भी टोटा बना हुआ है जिसकी वजह से आवंटन जारी करने में विलंब हो रहा है. जिले में साढ़े छः सौ से अधिक शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित है जहां सप्लाई के लिए हर माह लगभग डेढ़ लाख क्विंटल चावल की जरूरत होती है मगर नान में मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने की गति धीमी होने की वजह से जिले में स्थित नान के गोदाम खाली है.

यहां यह बताना लाजिमी है कि उचित मूल्य दुकानों में फोर्टिफाइड चावल मिश्रित चावल की सप्लाई की जाती है, मगर बताया जाता है कि इसके लिए फोर्टिफाइड चावल भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में गोदामों में पर्याप्त चावल भंडारण होने पर भी इसके बिना इसका वितरण संभव नहीं हो पाएगा. ऐसे में बालोद से चावल मिलने के बाद भी फोर्टी फाइड चावल के अभाव में जिले के उचित मूल्य दुकानो के लिए फरवरी माह के चावल आवंटन जल्द हो पाने की गुंजाइश अभी भी नहीं दिख रही है.