भिलाई- जिले के लोगों ने आज आईजी को वीडियो कॉल कर अपनी समस्याएं बताई. आईजी के पास सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच कुल 44 वीडियो कॉल आई. इनमें से 18 वीडियो कॉल समस्या निराकरण, 6 विभिन्न प्रकार की सूचनाएं देने व 7 पुलिस विभाग से संबंधित जानकारी प्राप्त के लिए किया. साथ ही 9 वीडियो कॉल पुलिस साईबर मित्र व्हाट्सएप ग्रुप में एड करने, 3 वीडियो कॉल बेहतर पुलिसिंग सुझाव के लिए तथा 1 वीडियो कॉल अन्य संगठन से सेवा-संबंधित प्रकरण में सहायता प्राप्त करने के लिए आई.

आईजी ने सभी समस्याओं पर तत्काल निराकरण करते हुए संबंधित पुलिस अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिये गए. गोपनीयता की दृष्टि से वीडियो कॉल्स का विवरण सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है. वीडियो कॉल की सुविधा प्रत्येक सोमवार को जारी रहेगी.

बता दें कि आम जनता की सुविधा के लिए प्रत्येक सोमवार को सुबह 11 से 1 बजे तक कोई भी व्यक्ति यदि पुलिस को सकारात्मक सुझाव देना चाहे तो वह मोबाईल नंबर 7470825850 पर आईजी दुर्ग से वीडियो कॉल से बात करने की सुविधा प्रदान की गई है.