चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग- दुर्ग लोकसभा का एक निर्दलीय प्रत्याशी ठगी के आरोप में गिरफ्तार हुआ है. निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पांडेय पर महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी अनूप पांडेय का सर्व समर्पण नामक संस्था बना रखा है. वह इसका अध्यक्ष है. संस्था के नाम पर सरकारी योजना का लाभ दिलाने और पैसा दुगुना करने के नाम पर कई महिलाओं से ठगी को अंजाम दिया.

समर्पण विकास सेवा समिति के नाम बच्चो को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने, गरीब तबके के लोगों को लोन देने, 10 प्रतिशत का लाभ देने के नाम पर अनूप पांडेय, सौरंभ अग्रवाल ने गरीब महिलाओं से करोडों रुपए की ठगी की.  

बकायदा संस्था का आफिस चलाकर महिलाओं को जाति,आय, जनसंख्या के आधार पर सर्वे करने का काम दिया गया. इस काम के लिए महिलाओं को प्रतिदिन 200 रूपये रोजी दिया था. महिलाओं से पूरे शहर में पांपलेट चिपकाये जाते थे. सर्वे कर रही महिलाओं एवं पांपलेट के जरिये लोगों को यह संदेश दिया जाता था कि कोई भी आम व्यक्ति को जिसको शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. उनके लिए निशुल्क कार्य करेगी.

जब कोई व्यक्ति इनके संपर्क में आता था तो संस्था के द्वारा चलाये जा रहे फाइनेशियल स्कीम के बारे में जानकारी दी जाती थी. उनसे कहा जाता था कि संस्था 10 प्रतिशत मासिक ब्याज की दर से पैसा लौटाएगी. आपके पास जितनी रकम हैं संस्था में आप जमा करों. प्रति सप्ताह बढ़ा हुआ रकम ले जाओ.

इस तरह संस्था के संपर्क में आने वाले लोगों को अधिक ब्याज देने का लालच दिया जाता था. इस तरह सैकड़ों महिलाओं ने लालच में आकर संस्था में पैसे जमा करवाये. शुरू में आरोपियों ने ब्याज की रकम दिया. बाद में चेक देकर रकम निकालने का झांसा देते रहे. कई महिलाओं ने एक से दो लाख रुपए तक संस्था में जमा करवाए. एक अन्य स्कीम के तहत गरीब महिलाओं से 1200-1200 रुपए जमा करने पर हर 3 माह तक 1200 रुपए लौटाने की बात कही जाती थी.

इस तरह हजारों लोगों ने इस स्कीम में हिस्सा लिया. शुरू शुरू में लोगों को पैसे भी दिये गए,  बाद में चेक जारी किया गया जो बैंकों में बाउंस हो गया. संस्था में जुड़े हुए लोगों को अच्छा रोजगार दिये जाने का सपना भी दिखाया गया. ठगे जाने के बाद भी महिलाओ ने हिम्मत नहीं हारी और पैसे वापस लेने का प्रयास करते रहे. पैसे वापस न मिलने पर अंततः पदमनाभपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया. जांच के बाद आज दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.

भागने की तैयारी में थे आरोपी

आरोपी अनूप कुमार पाण्डेय मूलतः आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) का निवासी हैं, जो गत दुर्ग शहर विधानसभा चुनाव एवं दुर्ग लोकसभा चुनाव का निर्दलीय प्रत्याशी रहा हैं. अनूप कुमार पाण्डेय संस्था से जुड़ी हुई महिलाओ से चुनाव प्रचार भी कराता था. आर्य नगर स्थित आफिस का किराया न देकर पदमनाभपुर में नये मकान में शिफ्ट किया था. संस्था के दोनों प्रमुख आरोपी भागने की तैयारी में थे. उसके पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.