चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल ने सोमवार को अपने महापौर परिषद का ऐलान कर दिया. 12 सदस्यों वाली MIC मे अब्दुल गनी, हमीद खोखर, दीपक साहू, जमुना साहू, भोला महोबिया, जयश्री जोशी,अनूप चंदनिया, संजय कोहले, शंकर ठाकुर, सत्यवती वर्मा, ऋषभ जैन, मनदीप भाटिया को जगह मिली है.

इस परिषद में 5 बार के अनुभवी पार्षद व महापौर पद की दावेदारी में शामिल मदन जैन और 4 बार के पार्षद व पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी को दरकिनार कर दिया गया है. वही अल्पसंख्यक समुदाय से 4 और 3 महिलाओं को भी एमआईसी में स्थान मिला है.

मेयर की दौड़ में शामिल वरिष्ठ पार्षदों को शामिल न कर महापौर बाकलीवाल ने सबको चौंका दिया है. वरिष्ठों को दरकिनार कर जूनियर और कम अनुभवी को शामिल करना नए महापौर को भारी पड़ सकता है. वहीं रणनीतिकारों का मानना है कि वरिष्ठों को शामिल नहीं कर बाकलीवाल साफ तौर पर यह संदेश देना चाहते हैं कि वे निगम में किसी दबाव में नहीं बल्कि स्वतंत्र रुप से कार्य करेंगे.