दुर्ग. जिला पुलिस ठगी के मामलों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने जिले के तीन अलग-अलग मामलों में सफलता हासिल की है. दुर्ग क्राइम ब्रांच के प्रयास से त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 3 लाख 20 हजार की ठगी की राशि होल्ड कराई गई है.
केस -1
पहला मामला रिसाली का है. जहां प्रगति नगर निवासी आवेदिका सोमा शास्त्री ने बिजली बिल भुगतान के संबंध में अनावेदक से संपर्क किया था. जिसके बाद आवेदक ने महिला के मोबाइल पर एक एप डाउलोड कराया. पहले महिला ने 20 रुपये का भुगतान किया. इस ट्रांजेक्शन की डिटेल के आधार पर अनावेदक ने महिला के खाते से 30 मई को नेट बैंकिंग के जरिए 2 लाख रुपये निकाल लिए. जिसकी शिकायत महिला ने नेवई थाना में की. पुलिस ने केस की सूचना साइबर सेल को को दी. जिसके बाद साइबर सेल ने तत्काल एसबीआई आरबीओ कार्यालय से संपर्क कर उपरोक्त ट्रांजेक्शन को होल्ड/चार्ज कराया गया. जिसके बाद ठगी गई रकम महिला के खाते में वापस आ पाई.
केस – 2
दूसरा मामला वार्ड 16 सिकोला का है. मोहन नगर थाना में आवेदक सुभंकर चक्रवर्ती ने 28 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें प्रार्थी ने अज्ञात मोबाइल नंबर धारक द्वारा क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड पाइंट का प्रलोभन देकर तीन किश्तो में 59 हजार 691 रुपये के ठगी की शिकायत की थी. ये ठगी नोब्रोकर नाम के मरचेंट के जरिए की गई थी. घटना की सूचना साइबर सेल को दी गई. इस पर टीम ने तत्काल नोब्रोकर मरचेंट को मेल कर स्टॉप ट्राजेक्शन और अन्य जानकारी के संबंध में कार्रवाई की गई. जिसके बाद ठगी गई रकम में से 39 हजार 400 रुपये होल्ड कराया गया.
केस – 3
तीसरा मामला तालपुरी का है. जहां आवेदक अंकुश कुमार दास ने सीम कार्ड अपडेशन के नाम पर ठगी की कंप्लेन कराई. जिसमें अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी के मोबाइल पर एनीडेस्क नाम के एप डाउलोड कराने के बाद उसके खाते से दो किश्त में करीब 1 लाख 30 हजार रुपये की ठगी कर ली गई. जिसके खिलाफ भिलाई नगर में 11 मई को शिकायत की गई. इस पर साइबर टीम ने तत्काल एसबीआई आरबीओ कार्यालय से संपर्क कर उपरोक्त ट्रांजेक्शन को होल्ड/चार्ज कराया गया. जिसके बाद ठगी गई रकम में से 80 हजार रुपये प्रार्थी के खाते में वापस आ गए.
तत्काल दें ठगी की सूचना
पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि आपके साथ ठगी होती है तो तुरंत इसकी सूचना दें. ताकि ठगी गई राशि को होल्ड कराया जा सके. ठगी होने पर आप दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को 07898815399 पर शिकायत कर सकते हैं.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें