भिलाईनगर। रायपुर रेल मंडल खुर्सीपार रेलवे समपार फाटक क्रमांक 440 भिलाईनगर (कि.मी.855/07-09) मध्य अप लाइन में 8 अगस्त की सुबह 8 बजे से 13 अगस्त की सुबह 8 बजे तक बंद रहने की संभावना है. आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण समपार फाटक से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक है.

आबादी क्षेत्र में बिना अनुमति नहीं लगेंगी मटन-मुर्गा दुकानें

दुर्ग। अब नए मटन-मुर्गा दुकानों को आवासीय क्षेत्रों में अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही जो दुकानें पहले से बिना अनुमति चल रही हैं, उन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. महापौर अलका बाघमार और आयुक्त सुमित अग्रवाल ने आबादी वाले क्षेत्रों में बिना अनुमति के संचालित की जा रही मटन व मुर्गा दुकानों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.

नगर निगम का कहना है कि इन दुकानों से निकलने वाली दुर्गंध, गंदगी और कचरा न केवल वातावरण को प्रदूषित करता है, बल्कि इससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है. खासतौर पर रहवासी क्षेत्रों में इसका सीधा असर वहां रहने वाले परिवारों, बच्चों और बुजुगों की सेहत पर पड़ता है. शहर के आबादी क्षेत्रों में जाकर स्वच्छता का निरीक्षण किया जाएगा. निगम ने सभी व्यवसायियों से अपील की है कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें और बिना अनुमति के दुकान न लगाएं. सार्वजनिक स्वास्थ्य और नागरिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.

दुर्ग संभाग में डाक सेवा पूरी तरह ठप

भिलाईनगर। दुर्ग संभाग में भारतीय डाक सेवा पूरी तरह ठप हो चुकी है. आज सात दिन हो गए हैं रक्षा बंधन त्यौहार सामने है सैकड़ों की संख्या में लोग राखी ले कर पोस्ट आफिस के चक्कर लगा रहे हैं. भारतीय डाक विभाग ने सूचना भी जारी की थी कि 4 अगस्त से एडवांस पोस्टल टेक्नालॉजी एपीटी प्रणाली की शुरुआत की जाएगी जिसकी पूर्व तैयारी के लिए 30 जुलाई से 2 अगस्त तक डाक सेवा प्रभावित रहेगी लेकिन आज तक स्थिति बहाल नहीं हो सकी है. समस्त उप डाकघरों में स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट जैसे महात्व पूर्ण कार्य ठप पड़े हुए हैं. प्रधान डाक घर में कछुए की रफ्तार से काम हो रहा है. लोग परेशान हैं आखिर में यह नया वर्जन कब अपडेट होगा ? इसकी जानकारी कोई भी नहीं दे पा रहा है. जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि नया वर्शन अपडेट हुआ है लेकिन सर्वर डाऊन चल रहा है.

अंबेडकर नगर वार्ड में 1.31 करोड़ से होंगे विकास

भिलाईनगर। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रस्ताव पर विधानसभा के अंबेडकर नगर वार्ड में नाली, सीसी रोड और फुटपाथ निर्माण के लिए राज्य शासन ने 1 करोड़ 31 लाख 51 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की है. लंबे समय से सड़क, नाली और फुटपाथ की इस मांग पर मुहर लगने से बहुत जल्द वार्ड की स्ट्रीट सीसी रोड और फुटपाथ से सुसज्जित हो जाएगी. वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास ने 15वें वित्त आयोग अंतर्गत प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है. इस राशि से वैशाली नगर विधानसभा के भिलाई निगम जोन-2 अंतर्गत वार्ड-15 अम्बेडकर नगर में सड़क 1 से 9 तक बैंक लाईन में आरसीसी नाली निर्माण कार्य के लिए 81 लाख 96 हजार तथा अम्बेडकर नगर में सड़क-2 एवं सेंट जॉन स्कूल के आसपास सीसी रोड, नाली एवं फुटपाथ निर्माण कार्य के लिए 49 लाख 55 हजार रूपये स्वीकृत हुए हैं.

फिर गरमाया इंटरनेशनल सुलभशौचालय विवाद

भिलाईनगर। जोन-5 की वार्ड समिति बैठक में सेक्टर-4 स्थित प्रस्तावित इंटरनेशनल सार्वजनिक सुलभशौचालय के स्थल परिवर्तन का मुद्दा फिर गरमा गया। अध्यक्ष राजेश चौधरी ने मामला विधि विभाग को भेजने का निर्णय लिया। विवाद के साक्ष्य देने के बावजूद कार्रवाई न होने पर समिति नाराज है। चौधरी ने शौचालय निर्माण जल्द शुरू करने या मंशा स्पष्ट करने की मांग की।

2135 बंदियों की कलाइयों पर जेल के अंदर राखी बांधेंगी बहनें

भिलाईनगर। भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व राखी में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्ग केंद्रीय जेल में निरूध्द बंदियों की कलाई पर बहनें राखी बांधेंगी. केंद्रीय जेल में वर्तमान में 2135 बंदी है, जिन्हे राखी बांधने बहनें आएंगी. वहीं राखी पर इस बार बहनें राखी के अलावा सिर्फ 100 ग्राम सूखी मिठाई ही जेल परिसर पर ले जा सकेगी. बाकी चीजों को अंदर ले जाना प्रतिबंधित है.

दुर्ग जेल अधीक्षक मनीष संभाकर ने बताया कि केन्द्रीय जेल दुर्ग में राखी बांधने के लिए जेल के मुख्य द्वार पर सुबह 7 बजे से शाम 4 तक पंजीयन कराने की व्यवस्था की गई है. रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जेल में निरूद्ध बंदियों को राखी बांधने के लिए उनके बहनों को जेल के भीतर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. अपने कैदी भाईयों को राखी बांधने आने वाले बहनों को पहचान पत्र साथ में लेकर आना होगा एवं पहचान पत्र की जांच के उपरांत ही उन्हें जेल के भीतर प्रवेश दिया जायेगा.

बहनों को बंदियों को राखी बांधने के लिए जेल के भीतर प्रवेश की अनुमति सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. रक्षाबंधन पर पुरुषों का प्रवेश जेल परिसर में वर्जित रहेगा. जेल प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं सुरक्षा को देखते हुए कड़े इंतजाम किए जा रहे है. ताकि रक्षाबंधन पर आने वाले बहनों को परेशानी ना हो. साथ ही व्यवस्था भी संभाल सकें. बंदियों के बहनों को मुलाकात के लिए 15 मिनट का समय दिया जायेगा. जिन लोगों ने मुलाकात के लिए पंजीयन करवाया है, उन्हें ही जेल के भीतर प्रवेश दिया जाएगा.

आदिवासी दिवस का आयोजन 10 अगस्त को

दुर्ग। नगर गोंडवाना समाज व सर्व आदिवासी दुर्ग द्वारा संयुक्त रूप से विश्व आदिवासी दिवस 10 अगस्त रविवार को मनाया जा रहा है. सर्व प्रथम देव पूजा कर रैली निकालकर शहर भ्रमण किया जाएगा. इसके बाद नयापारा वार्ड नं. 1 दुर्ग में मंचीय कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग शहर, विशेष अतिधि अलका बाघमार महापौर, विशेष अतिथि हरवंश सिंह मिरी अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग तथा अध्यक्षता गोरे लाल ठाकुर अध्यक्ष दुर्ग शहर गौड़वाना समाज परिक्षेत्र बघेरा दुर्ग करेंगे.