कोरापुट : विशाखापत्तनम-दुर्ग (रायपुर) वंदे भारत एक्सप्रेस, जो ओडिशा के रास्ते चलेगी, 20 सितंबर से चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम अहमदाबाद से ट्रेन के उद्घाटन समारोह में वर्चुअली हरी झंडी दिखाई।
यह सेमी-हाई-स्पीड वातानुकूलित ट्रेन छत्तीसगढ़ के दुर्ग और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के बीच की दूरी को केवल आठ घंटे में पूरा करेगी, जो वर्तमान 11 घंटे की यात्रा के समय से उल्लेखनीय कमी है। ओडिशा में, ट्रेन खरियार रोड, कांटाबांजी, टिटलागढ़, केसिंगा और रायगढ़ा में रुकेगी। यह राज्य से गुजरने वाली छठी वंदे भारत होगी।
15 सितंबर को, ओडिशा को दो और सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनें मिलीं, जब पीएम ने रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बरहामपुर-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस और राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।
मोदी ने मई 2023 में पुरी और हावड़ा के बीच ओडिशा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। दूसरी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन सेवा का उद्घाटन सितंबर 2023 में पुरी-राउरकेला मार्ग पर और तीसरी, विशाखापत्तनम को भुवनेश्वर से जोड़ने वाली, इस साल मार्च में किया गया था।
- Kitchen Tips: खाने का स्वाद बढ़ाने वाले करी पत्ते को इस तरह लंबे समय तक करें स्टोर, स्वाद और ताजगी दोनों रहेंगे बरकरार
- खंभे को स्कैन करें और पाएं समस्या से निजात : महाकुंभ मेले में की गई ये शानदार व्यवस्था, कुछ भी परेशानी होने पर सिर्फ करना है ये काम
- किसान की निर्मम हत्या: शराब पीकर दबंग बाप-बेटे ने लाठी-डंडों से पीटा, फिर गले में पैर रख सुला दी मौत की नींद
- 16 जनवरी को शहडोल में 7वीं इन्वेस्टर समिट: CM डॉ मोहन बोले- तीन लाख 75 हजार करोड़ के मिले हैं निवेश के प्रस्ताव, VC के जरिए उद्योगपतियों से किया संवाद
- Breaking News : कांग्रेस ने की जिलाध्यक्षों की घोषणा, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट …