कोरापुट : विशाखापत्तनम-दुर्ग (रायपुर) वंदे भारत एक्सप्रेस, जो ओडिशा के रास्ते चलेगी, 20 सितंबर से चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम अहमदाबाद से ट्रेन के उद्घाटन समारोह में वर्चुअली हरी झंडी दिखाई।
यह सेमी-हाई-स्पीड वातानुकूलित ट्रेन छत्तीसगढ़ के दुर्ग और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के बीच की दूरी को केवल आठ घंटे में पूरा करेगी, जो वर्तमान 11 घंटे की यात्रा के समय से उल्लेखनीय कमी है। ओडिशा में, ट्रेन खरियार रोड, कांटाबांजी, टिटलागढ़, केसिंगा और रायगढ़ा में रुकेगी। यह राज्य से गुजरने वाली छठी वंदे भारत होगी।
15 सितंबर को, ओडिशा को दो और सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनें मिलीं, जब पीएम ने रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बरहामपुर-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस और राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।

मोदी ने मई 2023 में पुरी और हावड़ा के बीच ओडिशा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। दूसरी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन सेवा का उद्घाटन सितंबर 2023 में पुरी-राउरकेला मार्ग पर और तीसरी, विशाखापत्तनम को भुवनेश्वर से जोड़ने वाली, इस साल मार्च में किया गया था।
- रिश्ते का कत्लः भाई ने सगे भाई की काटी गर्दन, मौके पर ही मौत, वारदात के बाद आरोपी फरार
- पुष्कर कुंभ में लगेगा श्रद्धालुओं का तांता : महाभारत से है खास कनेक्शन, सीएम धामी ने कही ये बात
- IAS TRANSFER : 3 अफसरों को किया गया इधर से उधर, इन्वेस्ट यूपी के एडिशनल CEO बनाए गए शशांक
- भारतमाला प्रोजेक्ट का विरोध : सड़क पर उतरे 5 गांवों के सैकड़ों किसान, कहा – भूमि का उचित मुआवजा दिया जाए, अफसरों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
- IPL 2025: गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका, 500 रन बनाने वाला लौटेगा अपने देश, टीम ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान