Durga Bisa Yantra : ग्रंथों में तंत्र, मंत्र और यंत्र, इन तीनों मार्गों को जीवन सुखमय बनाने का मार्ग बताया गया है. आम लोग तंत्र से दूर ही रहना पसंद करते हैं और मंत्र सिद्ध करना आसान नहीं है. ऐसे में तीसरा मार्ग बचता है यंत्र.
यंत्र कुछ विशेष प्रकार की ज्यामितिय आकृतियों का संयोजन होता है, जिसे किसी देवी या देवता विशेष के लिए बनाया जाता है. शास्त्रों में यंत्रों को साक्षात देवी-देवता का स्वरूप कहा गया है. शास्त्रों में मंत्र को देवी-देवताओं की आत्मा कहा गया है तो यंत्र को उनका शरीर. यह बात इस मंत्र से सिद्ध हो जाती है ‘यंत्र देवानां गृहम्” अर्थात यंत्र देवताओं का निवास स्थान है.
बुरे दिनों से रक्षा होती है (Durga Bisa Yantra)
दुर्गा बीसा यंत्र की पूजा करने से समस्त प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है. यह एक ऐसा चमत्कारिक मंत्र है जिसमें स्वयं देवी दुर्गा निवास करती है. शास्त्रों का कथन है कि सिद्ध किया हुआ दुर्गा बीसा यंत्र अपने पास रखने से धन की हानि नहीं होती है. अचानक दुर्घटना से बचाव होता है. शत्रुओं का नाश होता है और समस्त प्रकार के बुरे दिनों से रक्षा होती है. नवरात्रि में इस यंत्र की पूजा का विशेष महत्व है.
दुर्गा बीसा यंत्र के लाभ (Durga Bisa Yantra)
यह सिद्ध यंत्र जिसके पास होता है, स्वयं मां दुर्गा समस्त संकटों से उसकी रक्षा करती है. इस यंत्र के प्रभाव से कभी धन हानि नहीं होती. दुर्गा बीसा यंत्र को धन प्रदायक माना गया है. इससे लक्ष्मी की अनुकूलता प्राप्त होती है. दुर्गा बीसा यंत्र साथ में होने से शत्रु हावी नहीं हो पाते. शत्रु शांत होते हैं. उनसे रक्षा होती है. दुर्घटना में रक्षा होती है. दुर्गा बीसा यंत्र को अपने वाहन में लगाने से दुर्घटना में मृत्यु नहीं होती. बुरी नजर, जादूटोना, काला जादू आदि का प्रभाव शून्य हो जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक