यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद लगातार प्रदेश के अंदर आने वाले और बाहर जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेक प्वॉइंट पर झारखंड के युवक की गाड़ी से 1 लाख 21 हजार कैश बरामद किया है। वाहन झारखंड की ओर से आ रहा था। पुलिस ने कैश जब्त कर लिया है।
कटनी जिले के एसपी अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन पर कोतवाली टीआई विभिन्न स्थानों पर चेकप्वाइंट तो बनाए गए हैं। इसी कड़ी में झारखंड से आ रहे एक युवक के चार पहिये की चेकिंग की गई। जांच के दौरान वाहन से 1 लाख 21 हजार रूपए बरामद हुआ। पूछताछ करने पर किसी भी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर नगद राशि को जब्त कर लिया गया है और विवेचना की जा रही है।
जमीनी विवाद में चाचा की हत्या: भतीजे ने फावड़े से हमला कर उतारा मौत के घाट, तलाश में जुटी पुलिस
कोतवाली टीआई आशीष शर्मा ने बताया कि चेकप्वाइंट पर एक गाड़ी को रोका गया। कार में एक झारखंड का युवक सवार था। चेकिंग करने पर बैग से 1 लाख 21000 नगद बरामद हुआ। पूछताछ करने पर किसी भी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर जब्त की कार्रवाई की गई है और चुनाव आयोग के नियमों का पालन कराया जा रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि लगातार हर चेक प्वाइंट पर पुलिस मुस्तैद है और इसी तरह वाहनों की जांच की जा रही है। क्योंकि चुनाव आचार संहिता पर 49000 से ज्यादा नकद राशि आप कहीं ले जा नहीं सकते। अगर ले जा रहे हैं तो उसका सबूत दिखाना पड़ेगा। लेकिन डाटा नहीं होने पर पैसों को जब्त करने की कार्रवाई करेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक