भूपेंद्र सिंह चौहान,रायगढ़. जिले में यातायात पुलिस व थाना चौकी पुलिस स्टॉफ द्वारा शहर के अंदर औऱ बाहर जाने वाले प्रमुख मार्गों में दुपहिया, चार पहिया एवं भारी वाहनों की चेकिंग की गई है. इसी दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 37 शराबी वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार चालान की कार्रवाई की गई.

जानकारी के मुताबिक मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की जाने वाली कार्रवाई का एकमात्र उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया जाता है. इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस व थाना चौकियों स्टाफ द्वारा समय-समय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

इसी क्रम में जिले के थाना चौकी स्टाफ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई के दौरान शराब सेवन कर वाहन चलाते हुए पकड़े गए 37 वाहन चालकों के विरूद्ध धारा 185 एम.व्ही.एक्ट की कार्यवाही की गई है. यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा माह अक्टूबर व नवम्बर दौरान वाहन चलाते समय शराब सेवन करते पाए गए 13 दुपहिया वाहन चालकों के ड्रायविंग लायसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई कराई गई है.