रायपुर. रायपुर नगर निगम के सामान्य सभा के दौरान यहां विपक्ष ने जमकर हंगामा किया है. विपक्ष की ये मांग है कि यूजर चार्ज कम किया जाए. इसके अलावा संपत्ति कर को आधे करने की भी मांग कर रहे हैं, इस दौरान नगर निगम गेट के सामने जमकर नारेबाजी भी की गई है. सभापति ने सभी विपक्षी पार्षदों को निलंबित किया है. जिसके बाद विपक्ष ने सदन में जाने से मना किया.

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि आसंदी में घुसकर हंगामा करने के कारण सभापति ने इनको निलंबित किया है. निलंबन वापस कराकर इनको सदन में बुलाने के लिए मैं आया हूँ. शहर के विकास में सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है, सब को विकास कार्यों की चर्चा में शामिल होना चाहिए. इससे साफ है कि विपक्ष नहीं चाहता कि शहर का विकास हो और विकास के मुद्दे बताए, कोई भी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है. सिर्फ हंगामा किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ विधानसभाः तेंदूपत्ता बोनस और भुगतान का मामला सदन में गूंजा, 5 करोड़ की बकाया राशि को लेकर उठे सवाल…

नेता प्रतिपक्ष मिनल चौबे ने कहा ने यूजर चार्ज वापसी, संपत्तिकर आधा और अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहे थे, लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हुई और जब हमने आवाज उठाया तो हम सभी को सदन से निलंबित कर दिया गया है. इसलिए जनता के हित के लिए हम लोग यह लड़ाई लड़ रहे हैं. पहले हमने व्हाइट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, अब गांधी जी की प्रतिमा के सामने अपनी आवाज उठा रहे, उन्होंने कहा कि निलंबित हैं तो बाहर हैं.

इसे भी पढ़ें – फिल्म पर सियासतः ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर विष्णुदेव साय ने CM भूपेश पर साधा निशाना, ट्वीट कर लिया आड़े हाथ…

नगर निगम की सामान्य सभा में आज महापौर एजाज ढेबर बजट पेश करेंगे. साल 2022-23 के बजट को लेकर महापौर ने कहा कि सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है. इस बजट में विशेष फोकस महिलाओं के लिए है. इसके अलावा इस बजट को खेल, सामाजिक संस्थान, शहरवासियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.