रायपुर. विधानसभा घेराव के दौरान 11 निजी स्कूलों को स्कूल बंद करना महंगा पड़ गया है. जानकारी मिली है कि निजी स्कूलों के इस फैसले पर जिला शिक्षा अधिकारी ए.एन.बंजारा ने कड़ा एतराज जताया है. और इन सभी 11 स्कलों को नोटिस जारी किया है. इसके अलावा बैठक बुलाकर  निजी स्कूलों की खिंचाई भी की है.

इन 11 निजी स्कलों में एन.एच गोयल वर्ल्ड स्कूल नरदहा, द आरंभ विद्यालय नरदहा आरंग, दिल्ली पब्लिक स्कूल सेमरिया, आरंग. ब्राइटेन इंटरनेशनल स्कूल विधासभा रोड. ज्ञान गंगा एजूकेशनल एकेडमी विधानसभा रोड,संदीपनी विद्यालय, कैम्पियन स्कूल,वायकॉन स्कूल,कोलंबिया द ग्लोबल स्कूल शामलि हैं.

बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस ने विधानसभा घेराव करने का प्रयास किया था,  और मंडीगेट में सभा का आयोजन किया था. इसके अलावा आज जेसीसीजे ने भी विधानसभा घेराव की औक कूच करते हुए प्रदर्शन किया है. जिसके कारण ये रास्ता पूरी तरह जाम था. इसी बात के मद्देनजर स्कूल प्रबंधनों ने यह फैसला लिया कि मंगलवार को स्कूल बंद रखा गया,क्योंकि ऐसे घेराव और प्रदर्शन के दौरान रास्ता पूरी तरह जाम हो जाता है. साथ ही बच्चों को भी स्कूल तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. इस फैसले पर ही आज शिक्षा अधिकारी ने कड़ी आपत्ती जताई है.

हालांकि यातायात विभाग ने एडवायजरी जारी कर इस बात के पहले ही र्निदेश दिए थे कि  3 और 4 जुलाई को विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा का कई दल घेराव करेंगे. जिसके चलते बलौदाबाजार मुख्य मार्ग  बाधित रहेगा. साथ ही विभाग ने यह भी जानकारी दी थी कि ज्ञान गंगा, DPS, दिशा कॉलेज, ब्राइट स्कूल, गोयल स्कूल, भारतीय विद्या भवन, आर के शारदा, कैंपियन स्कूल एवं इस मार्ग पर स्थित अन्य शैक्षणिक संस्थान की ओर आने वाली स्कूल वाहनों के लिए मार्ग रायपुर से नेशनल हाईवे-53, राजू ढाबा रिंग रोड-3, विधानसभा ब्रिज के नीचे से शैक्षणिक संस्थान पहुँच सकेंगे. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या इस बात की जानकारी स्कूल प्रबंधन को नहीं थी. या इसके बावजूद भी बच्चों की परेशानी के मद्देनजर स्कूल प्रबंधन ने अवकाश देना का फैसला लिया था.