अजय कुमार शास्त्री/बेगूसराय: जिले में बदमाशों द्वारा शादी समारोह में शामिल होने आए बाराती को बंधक बनाकर जमकर मारपीट करने की घटना सामने आई है. इस दौरान 2 युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर स्थित देबू स्थान वार्ड-42 की है. बताया जाता है कि आर्मी के जवान रौशन कुमार ने वरमाला के दौरान स्टेज पर चढ़ कर फायरिंग कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह हाथ में पिस्टल लहराते स्टेज पर चढ़ गया और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.

बंधक बनाकर की पिटाई 

दरअसल, वर-वधू का स्टेज पर वरमाला का रस्म चल रहा था. फायरिंग के दौरान समारोह में अफरा-तफरी मच गई. मुनियप्पा पंचायत के वृंदावन से आए बारात बिशनपुर वार्ड 42 में ये वारदात हुई है. आर्मी के जवान रौशन कुमार ने सामाजिक तत्वों के साथ मिलकर बारात में शामिल हुए मटिहानी थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी मनोज राय के पुत्र सचिन कुमार को लाठी डंडे से पीट-पीटकर घायल कर दिया और हत्या करने की नियत से वीरदेव राय को सुनसान जगह ले जाकर बंधक बनाकर पिटाई कर दी.

2 लोग हुए जख्मी

घायल वीरदेव ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए बताया कि अगर समय पर पुलिस नहीं पहुंची होती, तो मेरी हत्या हो जाती. पुलिस के आने की भनक लगते ही असामाजिक तत्व भागने में वहां से सफल रहे. दरअसल, विष्णुपुर निवासी शंकर दास के पुत्री की शादी थी. लड़की के चचेरे भाई जयतिलक ने बताया कि बहन की शादी हो रही थी, जब वरमाला रस्म हो रहा था और बारात में आए लोगों का खाना पीना हो रहा था, तभी एक आर्मी जवान रौशन आया और स्टेज पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. उसके साथ में आए असामाजिक तत्व बारातियों के साथ उलझ गए और 2 युवक को पकड़कर बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना में 2 लोग जख्मी हैं. 

जांच में जुटी पुलिस

आरोपी आर्मी जवान की पहचान विष्णुपुर वार्ड 42 के रहने वाले अरुण कुमार दास के बेटा रौशन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंचते ही बाराती की जान बच गई. अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो शायद कोई बड़ी घटना घट सकती थी. हालांकि पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है. अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आखिर पूरा मामला क्या है.

आरोपी आर्मी जवान गिरफ्तार

वहीं, नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि FIR दर्ज कर आरोपी आर्मी जवान रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. लाइसेंसी हथियार कहीं छुपा दिया गया है. हथियार की तलाश की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सरस्वती पूजा पंडाल में बुर्के में हुई 2 की एंट्री, फिर…