रायपुर. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से रिंग रोड स्थित साहनी पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें भोजपुरी कलाकार रविराज दीपू ने फाग गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों को भी गाने और थिरकने पर मजबूर कर दिया. आयोजन के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी रखी गई थी साथ ही समाज के प्रतिभावान बच्चों को भी सम्मानित किया गया. लोगों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर रंगोत्सव की शुभकामनाएं दी.

होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रमन सिंह कि पत्नी वीणा सिंह थी. वही कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपी के पूर्व सीएम और सांसद जगदंबिका पाल ने की. कार्यक्रम में वीणा रमन सिंह ने कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि हम एक हैं. हम एक नहीं हो पाते, यह हमारी कमजोरी है, एकजुटता में ताकत है. क्षत्रियों पर प्राचीन काल से ही सभी की सुरक्षा का दायित्व रहा है. यदि हमारा समाज ही एक नहीं हो पाया तो किस तरह दूसरों की रक्षा करेंगे. हम समाज का भला करने के लिए पैदा हुए हैं, इसलिए खुद को मजबूत बनाएं.

वही महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह ने कहा कि क्षत्रिय संघर्ष करना जानते हैं. समाज के हर व्यक्ति से कहना चाहूंगा कि जब तक शीर्ष पदों पर न पहुंचे, प्रयास जारी रखें. समाज को जो भी बेहतर दे सकते हैं, देने का प्रयास करें.

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश गौतम, राजेश सिंह संगठन मंत्री,अनिल सिंह प्रदेश महसचिव, धर्मेन्द्र सिंह सेंगर,शैलेष सिंह,महिप सिंह,दिलीप सिंह,रंजीत सिंह,शारदा सिंह,सुधीर सिंह बघेल आदि उपस्थित थे.