सुशील सलाम, कांकेर। लॉकडाउन के दौरान दो ट्रक में सवार होकर उड़ीसा से राजस्थान जा रहे 96 लोगों को नरहरपुर पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने इसकी जानकारी तत्काल प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ उनके भोजन-पानी की व्यवस्था कराई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान पुलिस आने-जाने वालों की जांच की जा रही थी. इसी के दौरान दो ट्रकों को रोक गया था, जिसमें 96 लोग सवार मिले. पूछताछ करने पर सवार लोगों ने उड़ीसा से राजस्थान जाना बताया. सभी ने उड़ीसा में चाट-पापड़ी बेचने का काम करने की बात कही.

पूरे घटनाक्रम से सामने जो बात निकलकर आ रही है कि लॉकडाउन के दौरान एक ही स्थान पर बने रहने की अपील को लोग धत्ता बताते हुए आना-जाना कर रहे हैं. वह भी एक राज्य से दूसरे राज्य. फिलहाल, पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.