रायपुर. जिले के एक पटवारी को कलेक्टर के निर्देश पर निलंबित कर​ दिया गया है. कलेक्टर ने यह कार्रवाई पटवारी द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के चलते की है.

बताया जा रहा है कि 23 मार्च को जिले के आरंग तहसील के ग्राम कोटनी में लोक सुराज अभियान के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया गया था. लेकिन इस शिविर में पटवारी यशपाल निमजे शामिल नहीं हुए. साथ ही पटवारी द्वारा आधार सीडिंग, मोबाइल सीडिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतने के भी आरोप लगाये गये थे. जिसके बाद रायपुर कलेक्टर ओ.पी.चौधरी के निर्देश पर पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आरंग द्वारा जारी निलंबन आदेश में निमजे का मुख्यालय तहसील कार्यालय आरंग निर्धारित किया गया है और इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता दी गई है.