श्रवण चौहान, घरघोड़ा। लोक सुराज अभियान के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शनिवार को रायगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान वे घरघोड़ा ब्लॉक के ग्राम पुसलदा पहुंचे और लोक समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान सीएम ने शिविर में स्कूली बच्चों को देखा और खुद उनसे बात की. सीएम ने बच्चों से वहां आने की वजह पूछी. उन्होंने बच्चों से स्कूल में पढ़ाई और शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली.

सीएम ने इस दौरान एक बच्ची शारदा को मंच पर बुलाकर उससे 14 का पहाड़ा सुनाने को भी कहा और बच्ची को बधाई भी दी. इस दौरान सीएम ने ग्राम कुडुमकेला में 1 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से टंकी युक्त नल जल योजना की स्वीकृति भी दी. इस दौरान सीएम ने तिलई दरहा गांव में 50 मीटर के पुल और कुडेकेला बटुरा कछार मार्ग पर पीएमजेएसवाय के तहत रोड की स्वीकृति भी दी.

 

सीएम रमन सिंह ने ग्राम नवाडीह में 19 लाख रुपए से पुलिया निर्माण की स्वीकृति भी दी. मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि लोक सुराज अभियान के दौरान वे पूरे प्रदेश का भ्रमण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांवों में बिजली की अच्छी व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि शौचालय को लेकर भी बेहतर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम आवास में भी काफी अच्छी प्रोग्रेस है. सीएम ने कहा कि कहीं-कहीं समस्याएं हैं, जिसका निराकरण किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि समस्याओं का निराकरण हो और विकास कार्य मे गति आए, इसलिए वे प्रदेश के दौरे पर निकले हैं.

सीएम रमन सिंह ने कहा कि आवास, उज्ज्वला योजना और राशन कार्ड की मांग पूरे प्रदेश में कॉमन है. सीएम ने कहा कि 2003 से लेकर अब तक जनता ने उन्हें जिताया है, इस लिहाज से जनता की इस बार भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. उन्होंने कहा कि जैसे अब तक सबकुछ अच्छा रहा है, 2018 भी अच्छा रहेगा.