सरगुजा। सरगुजा मे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के धान बोनस तिहार कार्यक्रम मे शामिल होने आई बुजुर्ग महिला आखिकार चार दिनो के बाद मिल गई। यह बुजुर्ग महिला सरगुजा मे आयोजित बोनस तिहर कार्यक्रम मे पीएम आवास की सौगात लेने पहुची थी। लेकिन कार्यक्रम के बाद से ही इस महिला को काई पता नही था । महिला के गायब होने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही करते उसकी खोज शुरू कर दी । जिला पंचायत सीईओ अनुराग पाण्डेय ने ममाले में गंभीरता दिखाते हुए जिले की सभी जनपद पंचायतो के माध्यम से सभी पंचायत के सचिवों को खोजबीन के लिए कहा। पंचायतकर्मियों की तलाश से गायब महिला लब्जी गाँव में सुरक्षित मिली।
केसरा मानपुर निवासी सुखनी बाई है मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद से गायब हो गई थी। कार्यक्रम के बाद सुखनी अपने गांव जाने वाले वाहन में ना जाकर दूसरी गाड़ी में बैठ गई। इसके बाद से ही महिला के गुम होने की खबर से प्रशासन परेशान था। इधर परिजन एक दिन तलाश करने के बाद गुमशुदगी की शिकायत गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी।