रवि शुक्ला, मुंगेली. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव एक दिवसीय प्रवास पर मुंगेली जिले पर थे. जहां उनके द्वारा होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस द्वारा तैयार किए जा रहे जन घोषणा पत्र के संबंध में आम नागरिकों और संगठनों के लोगों से मिलकर उनके सुझाव लिए. जिसके बाद आयोजित प्रेसवार्ता में शामिल होकर पत्रकारों से रूबरू हुए.

इस दौरान पत्रकारों के द्वारा किये गए सवालों का बेबाकी से जवाब दिए. वहीं पत्रकारों द्वारा सवाल किया गया कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? जिसपर नेता प्रतिपक्ष ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि हम सब कांग्रेसजन चर्चा कर रहे है और चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस हाईकमान द्वारा विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

वहीं प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे आने वाली महिलाओं को संचार क्रांति योजना के तहत दिए जा रहे मोबाइल पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जब संचार क्रांति लाना ही था, तो सरकार के द्वारा इसे 5 साल पहले ही क्यों लागू नहीं किया गया. आज के समय में सरकार जो मोबाइल दे रही है इसे सिर्फ चुनावी प्रलोभन ही कहा जा सकता है.

कांग्रेस के द्वारा आयोजित इस प्रेसवार्ता में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय, संजय यादव, हेमेंद्र गोस्वामी, रोहित शुक्ला, राकेश पात्रे, राजेंद्र शुक्ला, संजय जायसवाल, अरविन्द वैष्णव, एजाज खोखर, दुर्गा बघेल, असलम खान सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.