सुरेन्द्र जैन,धरसीवां. विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर धरसीवां में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में विकासखंण्ड धरसीवां के विभिन्न पंचायतों पर चौपाल संध्या लगाया गया. साथ ही ग्रामीणों को आगामी चुनाव में प्रयोग होने वाली नवीन वोटिंग मशीन के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गई. अधिकारियों ने लोकतांत्रिक देश में मतदान का महत्व ग्रामीण जनता को बताए.


मतदान प्रक्रिया से लोगों को परिचित कराने व सुगम और समावेशी निर्वाचन की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक सोनी के मार्गदर्शन पर जागरुकता कार्यक्रम किया जा रहा है.विकाशखण्ड के पंचायत धरसीवां, कुरूद सिलयारी, माना बस्ती, तुलसी, बहेसर, मांढर में विशेष आयोजन कर प्रोजेक्टर से मोटिवेशनाल वीडियो का प्रदर्शन किया गया.

जिसके लिए जनपद स्तर से चिन्हांकित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी. अन्य पंचायतों में भी सचिव, रोजगार सहायक, मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के द्वारा चौपाल का आयोजन कर लोगों को मतदान का महत्व बताकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया व संकल्प दिलाया गया. उक्ताशय की जानकारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी हरिशंकर चौहान ने दिया.

शत-प्रतिशत मतदान करने का लिया संकल्प

विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए ग्रामीणों ने सपथ लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि बीते पंचवर्षी में हुए चुनाव से काफी ज्यादा मत प्रतिशत रहेगा. साथ ही इस बार के मतदान में रिकार्ड  भी बनेगा. वहीं पहली बार वोटिंग करने वाले युवाओं में काफी उत्साह दिखा.

जिसमें प्रोज्क्टर के माध्यम से गई जानकारियों को बखूबी से समझे. चौपाल के दौरान पहली बार मत का प्रयोग करने वाले युवाओं ने कहा कि अपने साथ दस लोगों को मत के प्रयोग करने के लिए प्रेरित भी करेंगे. साथ ही मतदान केन्द्र तक पहुंचाने का कार्य भी करेंगे.