रायपुर.राजधानी  में प्रदेश का पहला स्टेनलैस स्टील से लैस हाईटेक अंडर ग्राउंड डस्टबिन स्थापित किया गया हैं. बता दें कि स्टेनलैस स्टील का होने के कारण इसमें जंग लगने और टूटने की संभावना नहीं है, इसके पूरी तरह ढंके होने से दुर्गंध नहीं फैलती. जमीन की ऊपरी सतह पर जगह भी ज्यादा नहीं घेरती. क्रेन के जरिये भूगर्भ में जमा हुए कचरे को उठाया जा सकता है. यह डस्टबिन तीन क्यूबिक मीटर कचरा संग्रहित करने में सक्षम है.

 

प्रभावशाली ढंग से कचरे का निपटारा संभव

रायपुर में परंपरागत तकनीक से अपशिष्ट का संकलन कठिन है. कचरा पेटियों में अपशिष्ट का अनियमित प्रबंधन, प्रदूषण, रोगजनित कीटाणुओं से स्वच्छता पर विपरीत प्रभाव डालता है. इस स्थिति की रोकथाम के लिये रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट कार्ययोजना लागू की गई है, जिससे कम मानव संसाधन के जरिये अपशिष्ट प्रबंधन के लिये कम समय में अधिक प्रभावशाली ढंग से कचरे का निपटारा संभव हो सकेगा.

इस प्रणाली के तहत वेस्ट बीन अल्ट्रासोनिक सेंटर, जी.आई.सी. कंट्रोलर, जी.एस.एम. और जी.पी.एस. से जुडेंगे. वे तकनीकी दक्षता से पूर्ण सर्वर खाली और भरे कचरा पेटियों की तत्काल सूचना नियंत्रण कक्ष को देगा. इस सिस्टम से भरे कचरा पेटियों की तत्काल सूचना नियंत्रण सेंसर के माध्यम से ज्यादा प्रभावकारी ढंग से की जायेगी. रायपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत 30 स्थलों पर 50 नग स्मार्ट बीन लगाए गये हैं. लगभग  4.24 करोड रूपए  की लागत वाली इस कार्ययोजना को जोंटा बैंगलूरू ने पूर्ण किया हैं. उक्त कार्य एजेंसी 5 वर्षो तक इसका संचालन एवं संधारण करेगी. रायपुर में अप्रैल माह सेें इस प्रणाली की शुरु आत हो चुकी हैं.